मेढक के ह्रदय मे कितने कक्ष या कोस्ठ होते है?

आप जब किसी competitive exams की तैयारी करते है तो आपसे अक्सर इस प्रकार का सबाल पूछ लिया जाता है की मेढक के ह्रदय मे कितने कक्ष होते है या कोष्ठ होते है? कभी कभी सबाल यू होता है कि मेढक के ह्रदय मे कितने वेश्म होते है.

दुनिया मे मेढक की 5000 से जायेदा प्रजातियाँ पाई जाती है वैसे मेढक जहरीले नही होते है लेकिन एक मेढक ऐसा भी है कि उसके दो बूंद जहर से 10 लोगो की जान जा सकती है तो आप इस बारे मे क्या कहेंगे. हम आपको इस मेढक के विषय मे बताएँगे की इसका नाम क्या है और कहाँ पाया जाता है.

वहीं कई बार यह प्रश्न exams मे आया है कि दुनिया का सबसे जहरीला मेढक कौनसा है और मेढक के ह्रदय मे कितने कक्ष होते है तथा मेढक से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

मेढक के ह्रदय मे कितने कक्ष होते है?

मेढक एक उभयचर प्राणी है यह जल और धरती दोनों पर रह सकता है यह एक शीतरक्त वाला जानवर है ये आपको जायेदातर वर्षात के मौसम मे दिखाई देता है और वाकि समय ये जमीन मे रहेते है.

वहीं हमारा मुख्य सबाल मेढक के ह्रदय 3 कक्ष या वेश्म होते है इसलिए इसे त्रिकक्षीय जन्तु कहते है वहीं इसका ह्रदय एक पतली झिल्ली से घिरा होता है जिसे हम पेरिकार्डियम कहते है. मेढक के शरीर का तापमान मौसम के अनुसार घटता बढ़ता रहता है चूकी मेढक एक शीतरक्त वाला प्राणी है तो ठंड मे अपने आप को बचाने के लिए पानी मे 2 फीट गहरे गड्ढे तक खोदकर उसमे छुप जाते है और इस अवस्था मे कुछ भी खाते पीते नही है. इसकी इस अवस्था को शीतसुषुप्तावसता ( cold hibernation )कहते है.

इसी प्रकार जायेदा गर्मी मे भी छिप जाते है और बाहर नही निकलते है कुछ खाते पीते भी नही है गर्मियों की इस अवस्था को ग्रीस्मासुषुप्तावस्ता ( Hibernation ) कहते है.

मेढक के शरीर की संरचना

मेढक के शरीर चिकना और सिर तिकोना होता है इसके शरीर मे विषग्रंथियाँ पाई जाती है जिससे ये साँप पक्षियो और अन्य स्तंधरियों से अपने आप को बचा सके लेकिन एक्स्पर्ट्स के अनुसार इनकी ये विषग्रंथियाँ इनको किसी भी प्राणी से बचाने मे सक्षम नही है.

इसके चार पैर होते है जिसमे आगे के दो पैर छोटे और पीछे के पैर बढ़े होते है जिससे ये लंबी छलांग लगा सकते है और इसी के साथ इनके पैरो मे झिल्लियाँ पाई जाती है जिससे ये पानी मे बहुत तेज़ी से तैर सकते है.

मेढक का आकार मुख्य रूप से 0.4 इंच से लेकर 12 इंच तक हो सकता है. वहीं इसमे भेक या दादुर ( टोड ) का मेढक जायेदातर जमीन पर रहता है क्योकि ये शुष्क और झुर्रीदार होता है इसलिए ये जायेदार जमीन पर आपको देखने को मिल जाएगा. टोड भी एक प्रकार का मेढक है लेकिन ऐसा एक्स्पर्ट्स का मानना है की भेक (टोड) और मेढक मे अंतर होता है.

मेढक को खाने से क्या फायेदा होता है?

मेढक को खाने को लेकर लोगो का अलग-अलग जवाब है आप कहेंगे मेढक कौन खाता होगा लेकिन यह सच या मेढक का मास बहुत चाव से खाया जाता है.

चीन मे स्वास्थय विशेषज्ञ का कहना है मेढक के खाने से यौनशक्ति बढ़ती है इसलिय चीन मे मेढक को लोग खूब खाना पसंद करते है. चीन के लोग मेढक को खरीदकर ऐसा कच्चा ही खा जाते है.

वहीं अगर हम भारत मे सिक्किम और गोवा की बात करें तो यहाँ लेपज समाज के लोगो का मानना है की मेढक खाने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है इसलिए बुल फ्रॉग नाम का मेढक खूब खाया जाता है और लोग खूब चाव से खाना पसंद करते है. यहाँ पर ये फ्रांसीसी फूड के नाम बहुत प्रसिद्ध है.

मेढक का वैज्ञानिक नाम क्या है?

मेढक का वैज्ञानिक नाम एनुरा/ राना ट्रिगीना होता है जिसे संघ-कोर्डेटा और वर्ग- एम्फिबिया के नाम रखा गया है.

दुनिया का सबसे जहरीला मेढक कौनसा है?

दुनियाँ का सबसे जहरीला मेढक गोल्डन पोईसन डार्ट फ्रॉग ( Golden poison dart frog ) होता है जोकि कोलम्बिया वर्षा वन के पेसिफिक कोस्ट नाम की जगह मे पाया जाता है. यह मेढक सिर्फ लंबाई मे 2 इंच का और रंग मे गोल्डन कलर का होता है यह जितना चमकीला होता है उतना है उतना ही जहरीला होता है इसका सिर्फ 2 बूंद जहर 10 इन्सानो को खत्म करने के लिए काफी है.

गोल्डन पोईसन डार्ट फ्रॉग का वैज्ञानिक नाम Phyllobates trribilis नाम से जाना जाता है चूकी इसका 1 मिलीग्राम जहर कई सारे लोगो को मर सकता है इसलिए इसका उपयोग शिकार करने मे किया जाता है. आप इस मेढक का चित्र नीचे देख सकते है. इसके बारे मे और डीटेल मे जानकारी पढ़ने के लिए इस आप bhaskar.com/world-most-poisionous-tiny-frog

original credits goes to respective copyright owner
निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने सीखा की मेढक के ह्रदय मे कितने कक्ष होते है इसी के साथ हमने इसकी सरंचना, मेढक को खाने के क्या फायेदे होते है और दुनिया का सबसे जहरीला मेढक कौनसा है और कहाँ पाया जाता है. यहीं पर हमने मेढक का वैज्ञानिक नाम क्या होता है. इस विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की है.

अगर आपको technology, computer, इंटरनेट, apps, fullforms या cheapes deals से संबन्धित जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी वैबसाइट की नोटिफ़िकेशन bell दवाकर फॉलो कर सकते है ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.