[ 1k means in hindi ] latest full form 1K 1M 1B का क्या मतलब है ?

अगर आपको 1k 1M 1B का मतलब अभी तक समझ नही आया है और आप 1k means in hindi internet पर search कर रहे है तो आप इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़िये. हम आपको इन 1k 1M 1B का क्या मतलब है 1k 1M 1B full form  के बारे मे अच्छे से समझाएँगे.

हम instagram, facebook,linkdin,twitter इत्यादि का इस्तेमाल हम सब करते है और वहाँ पर लाइक share, subscribe और इसी के साथ comment भी करते है क्योकि हमे वो आर्टिक्ल या image बहुत अच्छी लगती है लेकिन जब social media पर लाइक share कम हो.

जैसे 10 ,20 50 या 100, 500 हो तब हमे इसे आसानी से गिन सकते है लेकिन यही अगर हजारो या लाखो मे तब आप कैसे गिनेगे और क्या इतना बड़ा नंबर वहाँ पर लिखा हुआ अच्छा लगेगा शायद हमे आपको या किसी को भी अच्छा नही लगेगा.

हम अगर एक हज़ार [1000], एक लाख  [100000] या दस लाख [1000000] लिखते है तो सोचो ये कितना बड़ा नंबर लगेगा इसलिए हम social media पर कुछ short forms का उपयोग करते है.

चलिये इस 1k means in hindi social media, books,chemistry,physics इत्यादि सभी के बारे मे हम बाते करेंगे.

1k means in hindi [ Social Media ]

हम अक्सर ही सोश्ल मीडिया पर रहेते है और वहाँ कुछ कॉमन से शब्द हमने जरूर देखे होंगे जैसे 1k 1M 1B meaning in hindi मे क्या मतलब है. अक्सर हम सोच मे पड़ जाते है की आखिर इनका क्या अर्थ है.

1k means in hindi

आप उपर दी गई इमेज मे देखिये कुछ ऐसा ही आपको सोश्ल मीडिया मे देखने को मिलता होगा ये इसलिए किया जाता है ताकि चीज़ों को कम से कम जगह मे अच्छे से दिखाया जा सके.

अपने देखा होगा हम physics मे किलो [kilo] को 1000 और physics मे k का मतलब kelvin भी हो सकता है लेकिन सोश्ल मीडिया मे k का मतलब सिर्फ numbers से होता है ताकि बड़ी से बड़ी गिनती को बहुत आसानी से count किया जा सके और देखने मे भी अच्छा लगे.

  • 1k follower means in hindi – 1000 [एक हज़ार] Followers
  • 1M follower means in hindi – 1000000 [दस लाख] Followers

इसी प्रकार कुछ कॉमन calculations ये है-

  • 1k means – 1000 [एक हज़ार]
  • 10k means – 10000 [दस हज़ार]
  • 100k means – 100000 [एक लाख]

यानि हम जब कभी भी सोश्ल मीडिया जैसे instagram,facebook,twitter,linkdin,youtube इत्यादि पर जाते है तो वहाँ पर आपको अगर 1k दिखे तब इस k का मतलब 1000 होता है.

1k meaning in hindi [ Physics, Chemistry ]

अगर आपसे कोई सिर्फ k का मतलब पूछता है तो हो सकता है को वो फ़िज़िक्स या फिर कैमिस्ट्रि के बारे मे बात कर रहा हो. फ़िज़िक्स मे k का मतलब kilo या kelvin से होता है और जिसका मतलब 1000 units से होता है.

  • k means in physics – kelvin
  • k means in chemistry – Potassium

1k का नाम किसने विकसित किया ?

एक हज़ार को लिखने मे सरल और अच्छा दिखाने के लिए फ़्रांस के वैज्ञानिको ने physics या हम कहे science से ये नाम लिया है. हम physics मे किलो का उपयोग करते है जिसका मतलब 1000 ग्राम होता है.

numbers को और भी आसान और अच्छा दिखने के लिए फ़्रांस के वैज्ञानिको ने 1000 को 1k लिखना शुरू कर दिया और यहीं से इसकी उत्पत्ति हुई और हम 1000 को short मे 1k कहने लगे.

1M means in hindi 

1M meaning in hindi | या फिर 1M का क्या मतलब है. आपने सोश्ल मीडिया Instagram या youtube पर 1M भी काफी जगह देखा होगा. बहुत सारी videos जब trending मे चली जाती है तो उस millions और billions मे views likes और कमेंट आ जाती है.

वहाँ पर 1M और 1B का मतलब हमे समझ नही आता है चलिये जानते है इनके बारे मे की इनका क्या मतलब है.

  • 1M means in hindi – 1 Million [दस लाख]
  • 1B means in hindi – 1 Billion [100 करोड़] 

यानि यहाँ पर 1M का मतलब  1 मिलियन से होता है और 1B का मतलब 1 बिलियन से होता है इसलिए अगर आपसे कोई 1M followers means in hindi पूछ लेता है तो आप उसे आसानी से बता सकते है.

  • 1M followers means in hindi – दस लाख followers
  • 1k likes means in hindi – 1000 likes

निष्कर्ष

मुझे आशा है की आपको 1k means in hindi समझ मे आया होगा अगर कोई परेशानी है आपको समझने मे तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. हमारी hindicrushcom team बहुत जल्द ही reply करने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढे…

Leave a Reply

Your email address will not be published.