एयरटेल के विषय मे आपको पता ही होगा आपने एयरटेल की सिम का उपयोग अपने मोबाइल मे जरूर किया होगा लेकिन क्या आपको मालूम है कि airtel ka malik kaun hai. एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी telecom service देने वाली कंपनी है. इसके सिम का इस्तेमाल आपने कभी न कभी जरूर किया ही होगा.
एयरटेल भारत की टेलीकॉम कंपनियो मे सबसे पुरानी कंपनी मे से एक है जो आज जियो सिम के आ जाने से इस पर कोई प्रभाब नही पड़ा और आज भी भारत मे अपनी सर्विसेस दे रही है. इस कंपनी की शुरुआत 1995 मे हुई थी.यह कंपनी भारत के साथ-साथ अन्य 18 देशो मे अपनी सर्विस देता है.
भारत मे बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियाँ aircel,tata docomo,telenor इत्यादि आई और चली गई लेकिन भारतीय एयरटेल और आइडिया अभी भी अपनी सर्विसेस दे रहा है. जियो के आ जाने के बाद बहुत सारी कंपनियाँ बंद हो गई क्योकि जियो सस्ते दामो मे अच्छे डाटा पैक और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुबिधा दे रहा है.
एयरटेल का मालिक कौन है?
एयरटेल कंपनी का मालिक Sunil Bharti Mittal है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1957 को पंजाब के लुधियाना मे हुआ था. इनकी पत्नी का नाम Nyka Mittal है. इनकी शुरुआती शिक्षा आर्य कॉलेज लुधियाना मे हुई और उसके बाद की पढ़ाई हावर्ड बिज़नस स्कूल से पूरी की.

दूरसंचार सर्विस देने वाली यह कंपनी सबसे बढ़ी और सबसे नंबर 1 हुआ करती थी लेकिन जियो के आने यह दूसरे नंबर पर आ गई क्योकि जियो ने अपने कस्टमर को काफी सस्ते दामो पर डाटा पैक और कॉलिंग की सुबिधा दी. अगर आपको मालूम हो तो आपको इंटरनेट और कॉलिंग दोनों के अलग रीचार्ज करना पड़ता था. जोकि काफी महंगा हुआ करता था.
जियो के आ जाने इन टेलीकॉम कंपनियो पर बड़ी मात्र मे लगाम लगी और जियो के बराबर टक्कर दे पाया वही टेलीकॉम कंपनी भारत मे आज सर्विस दे पा रही है. वरना काफी सारी कंपनियाँ बंद हो गई.
एयरटेल किस देश की कंपनी है?
एयरटेल एक भारतीय टेलीकॉम कंपनी है इसे Bharti Airtel Limited के नाम से भी जाना जाता है. इसके मुख्य मालिक सुनील मित्तल है और इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली इंडिया मे स्थित है. यह कंपनी सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि दुनिया मे अफ्रीका समेत 18 अन्य देशो मे भी अपना व्यापार करती है.
कंपनी की मुख्य सर्विस सिर्फ टेलीकॉम ही नही बल्कि ब्रॉडबैंड,सैटेलाइट टीवी, फ़िक्स्ड लाइन,आईपीटीवी, डिजिटल टीवी इत्यादि सर्विसेस शामिल है. एयरटेल ने एमटीएल,टेलिनोर,टाटा टेलीसर्विसेस इत्यादि मिलकर कुल छह कंपनियो का अधिग्रहण किया.
भारत मे सबसे ज्यादा कस्टमर जियो के है यह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर एयरटेल आती है और तीसरे नंबर पर vodafone idea का नाम आता है.
भारत मे एयरटेल के कितने यूजर है?
भारत मे जियो सिम के बाद दूसरी सबसे बड़ी पोपुलरिटी वाला अगर कोई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है तो वो एयरटेल ही है. एयरटेल का नेटवर्क बहुत ही फास्ट माना जाता है. जियो के पास बहुत सारे कस्टमर होने की वजह से इनकी इंटरनेट और कॉलिंग थोड़ी समस्या देखी गई है.
एयरटेल के टेलीकॉम सर्विस भारत मे लगभग करीब 32 करोड़ से ज्यादा लोग उपयोग करते है. जियो से कम कस्टमर होने की वजह से एयरटेल की नेटवर्क की सुबिधा भी काफी अच्छी है.
FAQs
उत्तर: एयरटेल का मुख्यालय नई दिल्ली इंडिया मे स्थित है.
उत्तर: वर्ष 2012 मे 4G की शुरुवात हुई थी.
उत्तर: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल है
ये भी पढे…
FUP क्या है इसके क्या फायदे और नुकसान है?
एक आधार से आप कितने सिम ले सकते है?
जानिए आपके आधार कार्ड पर कितने कितने सिम कार्ड रजिस्टर है?
सिम कार्ड का सिरियल नंबर कैसे पता करें?