सरकार समय समय पर आम जनता के लिए नई नई योजनाए लाती रहती है ताकि सभी को उनकी अवशयकता अनुसार चीज़ों की भरपाई की जा सके. कहने के मतलब उनकी मदद की जा सके ताकि वे अपने जीवन मे रोज़मर्रा की आजीविका चला सके.
उनही मे से एक है APL card योजना, अगर आपको नही मालूम कि apl card क्या होता है, apl full form in hindi क्या होता है और हम कैसे apl card के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है.
APL का फुल्ल फॉर्म क्या है – apl full form in hindi
एपीएल का फुल्ल फॉर्म “Above poverty line” होता है जिसका हिन्दी मे अर्थ गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वाले लोग होते है. उनही को इस इस एपीएल राशन कार्ड कि सुबिधा दी जाती जाती है.
एपीएल राशन कार्ड क्या होता है?
एपीएल राशन कार्ड का लाभ हर आदमी ले सकता है चाहे वो गरीब या फिर गरीबी रेखा से थोड़ा उपर लेकिन मुख्य रूप से एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए बनाया गया है जहां से सरकार कुछ लाभ जैसे गेंहू, चावल,चीनी और केरोसीन तेल इत्यादि बहुत ही कम रेट पर साकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.
apl card सफ़ेद रंग का होता है यह एपीएल कार्ड की पहचान है वहीं BPL card ( Below poverty Line ) card पीले रंग का हुआ करता था लेकिन अब एक ही रंग के बना दिये गए है.
यह हर राज्य का अलग हिसाब होता है क्योकि हर राज्य अपने अनुसार निर्णय लेता है.
राशन कार्ड के प्रकार
भारत मे मुख्यतः चार प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किए जाते है जिनके नाम निम्न है.
- एपीएल राशन कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- Anntyoday Ann Yojna ( AAY ) राशन कार्ड
- Annapurna Yojna ( AY राशन कार्ड )
एपीएल का Eligibility Criteriya क्या है?
एपीएल कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास अधिकतम एक लाख (1,00,000) से ज्यादा आय नही होनी चाहिए. इसके लिए अप्लाई करने के आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
APL राशन कार्ड के उपयोग
APL राशन कार्ड का बहुत उपयोग आप अपने निवास प्रमाण के रूप मे इसका उपयोग कर सकते हो. इसी के साथ आप पैन कार्ड, domencile बनबाने के लिए, income certificate बनवाने के लिए, driving license इत्यादि बनवाने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते है.
एपीएल कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़
एपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए तभी आप APL Ration Card के लिए apply कर सकते है.यहाँ पर identity proof और paasport size फोटोग्राफ प्रत्येक सदस्य का देना अनिवार्य है. ये जरूरी दस्तावेज़ निम्न है.
- Passport Size Photograph
- Adhar Card
- Electercity Bill
- Bank Passbook
- House rent receipt
- Telephone Bill
APL Ration Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
आपको किसी भी तरह का राशन कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी खाद्य एवम रशद विभाग के दफ्तर जाना होगा और वहीं new apl ration apply करने का फॉर्म आपको ले लेना है. इसके बाद बताए गए डॉक्युमेंट्स के ration card form भरकर दफ्तर मे जमा कर देना है.
जैसे ही आपका ration बन जाएगा तो आपके स्टेट की खाद्य एवं रशद विभाग की वैबसाइट पर जाकर अपना नाम देख लेना है. या फिर आप https://nfsa.gov.in/portal/Ration_Card_State_Portals_AA इस लिंक पर डाइरैक्ट जाकर भी अपना स्टेट के अनुसार अपना नाम चेक कर सकते है.
निष्कर्ष
आज हमने apl full form in hindi के बारे मे विस्तार से जाना है इसमे हमने सीखा कि apl ka full form kya hai, कैसे हम new apl ration card के लिए apply कर सकते है. apl ration card अप्लाई करने के लिए आपके क्या जरूरी documents होने चाहिए.
यहीं पर इस विषय पर चर्चा की आप कैसे apl ration card का form भरकर खाद्य एवं रशद विभाग के ऑफिस मे जमा कर देना है.
Aw, this was a very nice post. Taking the time and actual effort to create a very good article… but what can I say… I put things off a lot and never manage to get anything done.