आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड कैसे बनवाए ? | Ayushman bharat Health Card Registration online

Apply online Ayushman Bharat Health Card Registration online: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रमुख योजनाओं में से एक योजना Ayushman Health Card Scheme है। यह योजना उन लोगो के लिए है जो आर्थिक तंगी और भुखमरी से परेशान है और जिनके पास इलाज कराने तक के पैसे नही है।

आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी, श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई। इससे काफी सारे गरीब और बेसहारा लोगों का 500000 ( 5 लाख ) तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। यह 5 लाख तक के इलाज के लिए सरकार खर्च उठायेगी। आपको इसके लिए कोई पैसा देने को आवश्यकता नही है।

अगर आपको नही मालूम आयुष्मान भारत कार्ड क्या है ( Ayushman Bharat Golden Card kya hai ), आप इसे कैसे बनावा सकते है। तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने की पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है?

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भारत के उन आर्थिक रूप से गरीब, कमजोर लहचार लोगो को ध्यान में रखते केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई। जिसके तहत गरीब लोग को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।

इस योजना के अन्तर्गत गरीब और मजदूर लोगो को भारत सरकार द्वारा चयनित सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज करवा सकते है।

इस योजना का लाभ देश के 10 करोड़ लोगो को हर साल 5 लाख तक मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। जिससे उनके आजीविका पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सके। योजना के अंर्तगत तमाम तरह के ट्रीटमेंट जैसेे डायग्नोस्टिक (Diagnostic), सर्जरी मिलाकर करीब 1350 तरह के उपचार किए है।

इसके अलावा 19 तरीके के आयुर्वेदिक, होमेओपेथिक,यूनानी (यूनान देश की चिकित्सा प्रणाली द्वारा), योग माध्यम द्वारा विशिष्ट रूप से उपचार किया जायेगा।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए योग्यता

आयुष्मान कार्ड बनवाने के आपको निकटम जन सेवा केंद्र ( Jan Seva Kendra) पर जाना होगा। वहां आपको चेक करवाना है की आपका नाम आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की लिस्ट में है या नही। क्योंकि आयुष्मान भारत कार्ड सिर्फ उन्ही व्यक्तियों को दिया जाता या फिर बनाया जाता है जिनका नाम आयुष्मान भारत लिस्ट में मौजूद है।

इसलिए आपको पहले इस बात की जानकारी ले लेनी है की आपका नाम उस लिस्ट है या नही अगर आपका नाम उस लिस्ट में है तब आपका कार्ड वहीं जाने सेवा केंद्र पर बना दिया जायेगा।

आयुष्मान कार्ड बनवाने की फीस

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना है। पहले आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को बनवाने के लिए 30 रुपए का शुल्क लिया जाता था लेकिन अब आपको किसी तरह का कोई पैसा भी देना है।

अगर आपका नाम Ayushman list में आ जाता है तो बस आपको जन सेवा केंद्र के आदमी को आयुष्मान कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करवाने के 15 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा सरकार आपसे कार्ड बनवाने का कोई पैसा नहीं ले रही है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवशक दस्तावेज

अगर आपका नाम आयुष्मान भारत लिस्ट में आ जाता है तब आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रजिस्टर मोबाइल नंबर,पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए।

योजना नामआयुष्मान गोल्डन कार्ड
योजना के द्वारापीएम नरेंद्र मोदी जी
लाभदेश के गरीब नागरिक
योजना उद्देश्यगरीब लोगो को मुफ्त इलाज हेतु आर्थिक मदद प्रदान करना
लाभ राशि5 लाख तक का गरीब लोगो के लिए मुफ्त इलाज
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://pmjay.gov.in

आयुष्मान कार्ड कैसे प्राप्त करें?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको पब्लिक सर्विस सेंटर ( जन सेवा केंद्र ) जहां आपके केंद्र के अधिकारी आपका नाम लिस्ट में चेक करेंगे। यदि आपका नाम उस लिस्ट में शामिल है तो आपको अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,पहचान पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर राशन कार्ड फोटोकॉपी केंद्र में अधिकारी के पास छोड़ देना है।

इसके बाद जन सेवा केंद्र में आपको एक पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर आपको प्रदान करेगा। पंजीकरण होने के 15 दिन में अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.