Ayushman bharat digital mission: भारत मे माननीय प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की शुरुआत की गई जिसमे हर भारतीय को डिजिटल हैल्थ कार्ड दिया जाएगा. इस डिजिटल हैल्थ कार्ड मे हर तरह की मरीज की जानकारी उपलब्ध रहेगी ताकि उसका जरूरत पड़ने पर उसका पुराना ब्योरा निकाला जा सके.
पहले आपको अस्पतालो मे दवाई लेने से पहले पर्ची बनबानी पड़ती थी लेकिन अब आपको इस डिजिटल कार्ड के कारण बस ऑनलाइन ही सारा काम हो जाया करेगा. पर्ची बनवाने के लिए अब आपको घंटो लाइन मे नही लगना पड़ेगा.
तो डिजिटल हैल्थ कार्ड क्या है इसके क्या फायेदे है कैसे अप्लाई कर सकते है डिजिटल हैल्थ कार्ड के लिए पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है.
डिजिटल हैल्थ कार्ड क्या है? (what is digital health card?)
डिजिटल हैल्थ कार्ड भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक यूनीक हैल्थ से संबन्धित ब्योरा रखने वाला दस्तावेज़ है. यह 14 अंको का होता है जिसको इंटरनेट पर ऑनलाइन डालने पर आपके हैल्थ से संबन्धित सारी जानकारी जैसे आपके पिछले हैल्थ रेकॉर्ड्स, पिछली बीमारी उसकी रेपोर्ट्स इत्यादि चीजे आपको दिखाई दे जाएंगी.
इसमे आपकी पूरी जानकारी को एक सेंट्रल सर्वर से जोड़ा जाएगा ताकि कहीं से भी एक्सैस की जा सके.
यह पूरी तरह से आधार कार्ड की तरह ही है जिस तरह आधार नंबर डालने पर आपके घर, जमीन, मकान खतौनी से संबन्धित जानकारी निकालकर बाहर आ जाती है. उसी तरह आपके हैल्थ कार्ड का नंबर डालते ही आपके हैल्थ से संबन्धित जानकारी निकलकर आ जाती है.
डिजिटल हैल्थ कार्ड के फायेदे (Benifits of digital health card)
डिजिटल हैल्थ कार्ड के बनवाने के बाद आपको बहुत सारे फायेदे इस कार्ड से मिलने वाले है. अगर आपने डॉक्टर से किसी मर्ज की दवाई ली और और किसी कारणवश आपकी पुरानी पर्ची खो जाती है. तो आपको डरने की जरूरत नही है आपका सारा रेकॉर्ड डिजिटल हैल्थ कार्ड मे मौजूद है.
इसके अलावा आपके जांच रिपोर्ट जैसे अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, खून की जांच इत्यादि जैसी रिपोर्ट खो जाती है तो आपका बहुत नुकसान होता है. और डॉक्टर आपको फिर से जांच कराने को कहता है तो ऐसे मे दुबारा जांच कराने मे आपका बहुत पैसा बर्बाद होता है. डिजिटल हैल्थ कार्ड के होने पर आपको उन पुरानी जांच के खो जाने की टेंशन नही होगी.
क्योकि डिजिटल हैल्थ कार्ड मे आपकी सारी जांच मौजूद होगी आपको दुबारा कराने की जरूरत नही होगी. जिससे आपका काफी सारा पैसा बचेगा.
डिजिटल हैल्थ कार्ड कैसे बनवाए (How to make digital health card?)
डिजिटल हैल्थ कार्ड आप खुद अपने मोबाइल या कम्प्युटर पर या फिर साइबर कैफे पर जाकर बनवा सकते है. डिजिटल हैल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और मोबाइल होना चाहिए तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है. हैल्थ कार्ड बनवाने के लिए सारा प्रोसैस हमने आपको स्टेप बाइ स्टेप बताया है आप नीचे देखकर अपना फॉर्म भर सकते है.
Step1: सबसे पहले आपको ayushman bharat digital mission (ABDM) website https://ndhm.gov.in पर जाना है.
Step2: सबसे उपर राइट हैंड साइड मे दिये गए बटन ‘create your health id’ पर क्लिक कर देना है.
Step3: अब आपको अपने आधार या फोन नंबर मे से एक को चुन लेना है.
Step4: अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको डाल देना है और वैरीफ़ाई कर लेना है.
Step5: अब आपको कुछ पर्सनल डीटेल जैसे नाम,फोटो,जन्म तिथि,पता इत्यादि जैसी जानकारी भरकर सबमिट कर देना है.
Step6: यह सब जानकारी भरने के बाद आपका डिजिटल हैल्थ कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. जिसको आप अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे डाउनलोड कर सकते है.
आज हमने सीखा
हमे आशा है की आपको आयुष्मान भारत डिजिटल हैल्थ कार्ड मिशन के विषय मे जानकारी पढ़कर अच्छी लगी होगी. यह एक उपयोगी हैल्थ कार्ड जिसको प्रत्येक व्यक्ति को बनवाना चाहिए जिससे आपके हैल्थ से संबन्धित जानकारी ऑनलाइन पूरी तरह सुरक्षित रहे. किसी कारणवश अगर आपका कोई भी जांच या पर्चा खो जाने पर आपको उसकी चिंता करने की जरूरत नही है.
आप अपनी यूनीक हैल्थ कार्ड आईडी डालना है और आपकी सारी रेपोर्ट्स निकलकर आ जाएंगी. अगर इस पोस्ट से संबन्धित आपके मन मे कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. हमारी टीम आपसे जल्द संपर्क करने का प्रयास करेगी.
अगर आपको कम्प्युटर इंटरनेट, एप्स, फ़ाइनेंस,फुल्ल्फ़ोर्म से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrush की नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है.
ये भी पढे…
बिना अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किए व्हाट्सएप कैसे चलाये?
सीसीटीवी क्या है सीसीटीवी फुल्ल फॉर्म क्या होती है पूरी जानकारी हिन्दी मे?
realme vaccume cleaner freshner launch date price & specification
digital health card in it anyone can apply for digital health card without any restriction and also for children what are the fees of this card?