best file sharing apps for india कौन से है जिनसे आप अपने data को transfer कर पायेगे चाहे वो offiline data transfer from android to pc या फिर offline data transfer from pc to andoid हो. आप आसानी से किसी भी device मे data transfer व receive कर पाएंगे.
भारत मे china के 59 apps बंद हो जाने के बाद indians को बहुत-सी problem का सामना करना पड़ रहा है. india मे अपना कोई best data transfer app या file sharing app नही था क्योकि हम लोग अब तक सिर्फ chainess apps जैसे- shareit, xender, आदि का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब indian ने भी अब अपने china को टक्कर देने वाले apps तैयार कर लिए है.
1. Shareall files sharing app for android
shareall files sharing app shareit का बिल्कुल altranet है ये indian developers ने बनाया है इसलिए ये एक purly indian app है. आप यहाँ पर किसी भी तरह की files जैसे- images, videos, audio, Music, office files इत्यादि files share कर सकते है. इनकी official website पर यह बताया गया है कि ये app बिल्कुल free है इसके लिए आपको कोई पैसा pay नही करना है.
Share All free data transfer app मे डाटा transfer without internet के कर पाएंगे. इसके लिए आपको किसी भी तरह के internet connection like ( 3g, 4g Brodbank, Cable connection ) की जरूरत आपको बिल्कुल नही पड़ेगी. आप ये सारे काम offline कर पाएंगे.
Shareall data transfer app अभी सिर्फ android users के लिए है लेकिन बहुत ही जल्द ये ios और web के लिए भी आने वाला है. इनके developers ने बताया है कि वे बहुत ही जल्द इसे launch करेंगे. ये company Gurgaun मे इस्थित है.
Also read
The cheap wireless headphones deals under 1000 with inbuilt Mic & sd card
Dil Bechara Movie recview & Their cox office collection
2. Jioswitch file sharing app for android & ios
Jioswitch भी एक shareit altranative app है ये पूरी तरह से china के shareit app को टक्कर दे रहा है. मुझे लगता है आपको इसके बारे मे जाएदा बताने की जरूरत नही है क्योकि आप शायाद इसका नाम सुनकर ही पहचान गए होंगे कि ये किस company ने develope किया है. Jioswitch data sharing app, Jio ने बनाया है.
jio के developers ने इसे बहुत अच्छे से design किया है इसका बहुत ही simple interface है जहां आप जाकर data को transfer व receive कर सकते है. इसमे हर तरह कि files को transfer ( video, audio, ppt files , pdf fiiles, ) आदि को आसानी से share व receive कर सकते है. इसमे भी आपको किसी भी तरह के internet कि अवशयकता नही होती है.
ये best file sharing app for android और Mac दोनों के लिए है ये दोनों ही compatible है. आप अगर andorid user है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और ios मे भी कर सकते है. आप Jio switch app को online playstore से download कर सकते है.
3. Smart share file transfer app for android & ios
Smart share data transfer app एक Purly indian app है ये android & ios दोनों मे files share करने मे capable है. इस company का कहना कि आप किसी भी प्रकार की file share या receive कर सकते है जैसे- Audio , Video , file,pdf, images, offiices data, ppt इत्यादि बिना किसी internet के माध्यम से अपनी files share कर सकते है.
Smart share company की offiacial website पर ये बताया गया कि ” आप 100 feet की range मे किसी भी person के साथ data send व receive कर सकते है. आपको internet enable नही करना है. बस आपको अपने hotsspot को on करना है. इसके बाद आप आसानी से अपनी files को send व receive कर सकते है.
इसके बाद आपको इसमे एक बहुत ही अच्छी डाटा transferring speed मिलती है जिसके चलते आपको data transfer करने मे बहुत ही आसानी से कोई भी medium size का data 90 seconds ने receive या send कर सकते है. ये किसी भी normal data sharing app के मुक़ाबले100 times जाएदा फास्ट है.
ये एक indian app है इसका interace बहुत ही neat & clean है. आप app को playstore से जाकर download कर सकते है.
4. SFT free file transfer app for android & ios
SFT file transfer app जोकि purly indian app है इसकी मदद से आप किसी भी file को कुछ seconds मे send व receive कर सकते है. इस app मे आप files, videos, apps, images pdf files, Movies इत्यादि आसानी से send व receive कर सकते है.
swift file transfer app से डाटा को send व receive करना बहुत ही safe और secure है आप किसी को जब डाटा transfer करते आपका data या files leak या चोरी नही हो सकती है इसलिए ये बहुत safe और secure app है. ये best files sharing apps मे से एक है.
swift file transfer को best fastest data sharing app का award मिल चुका बहुत है जिसकी higest data transfer speed 30 MB/s तक हो सकती है. इसके साथ ही इसमे आपको inbuild media player का support मिलता है. इसके साथ ही आप एक साथ Multiple files send व receive कर सकते है.
30 meter की range मे आप कही भी आप किसी को data transfer व receive कर सकते है. ये app आपको playstore पर मिल जाएगा आप वहाँ जाकर इस app को download कर सकते है.
5. Dodo drop file sharing app
चाइना के 59 apps बंद होने के बाद india मे सारे लोग अपनी ही country मे बनाए हुये app को इस्तेमाल करना चाहते है इसलिए india मे developers ने अपने हर तरह के apps को बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद कई सारे apps india मे बने है चाहे वो tik tok हो या shareit , xender हो उसका altranative india मे बन गया है.
Dodo data transfer app भी एक shareit का altranative है इसके founder असफाक महमूद चौधरी है जोकि जम्मू कश्मीर के राजौर dist मे रहते है. आपको जानकार ये हैरानी होगी कि इसकी उम्र सिर्फ 17 साल है. इतनी छोटी से उम्र मे इंहोने shareit जैसे app का altranative बना डाला.
इसमे वो हर तरह की facility आपको मिलती है जैसे – files transfer, video,audio,ppt, offices files इत्यादि आप आसानी से share कर सकते है. इसमे भी आपको file sharing बिना internet के कर सकते है.
असफाक को इतनी कम उम्र मे कई सारे awards भी मिल चुके है. इसकी story A most famous youtube channel और इनकी official website Yourstory पर असफाक की story बताई गई है.
आप इनके Dodo drop file sharing app का इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखना इनके app की play store 4.5/5 rating है. आप file share या data transfer करने के लिए इनके dodo data tranfer app का इस्तेमाल कर सकते है.
Disclaimer
ये है top indian file sharing या data transfer apps जिनकी मदद से आप audio, Video, files, Movies को मिन्टो मे send व receive कर सकते है. मुझे आशा है कि आपको ये indian data transfer पसंद आए होंगे. किसी भी तरह कि शिकायत या सुझाव के आप नीचे दिये गए comment section मे अपना message छोड़ सकते है.
Hindicrush FAQs
India के top File sharing या data transfer app कौनसे है?
india के टॉप files sharing app मे shareall,Smart share, jioswitch, dodo drop, Swift file transfer app आदि है आप इनका इस्तेमाल कर सकते है ये pure indian app है.
क्या हम इन apps से data transfer बिना internet connection के कर सकते है?
ऊपर दिये गए सारे apps का इस्तेमाल आप बिना internet connections से कर सकते है. ये बिल्कुल फ्री apps है.