BGMI क्या है, कैसे खेले, BGMI game भारत मे कब लॉंच होगा, bgmi अर्लि एक्सेस, bgmi game download कहाँ से करें, bgmi शुरुआती एक्सेस, bgmi lite version download कैसे करें. (how to download bgmi game in hindi, what is bgmi game?, how to play bgmi?, how to do bgmi india series registration?).
Battelgrounds Mobile India ( संछिप्त रूप मे BGMI ) कहते है. BGMI एक online multiplayer game है जिसे Pubg mobile india के नाम से जाना जाता था. यह गेम 2 जुलाई 2021 को भारत मे लॉंच किया गया था. इस गेम को kraftan ने प्रकाशित किया है यह गेम सिर्फ आंड्रोइड यूजर्स के लिए है. बहुत ही जल्द यह ios यूजर्स के लिए भी पब्लिश कर दिया जाएगा.
Pubg india मे इस कदर फैल गया था कि लोग इसके दीवाने हो गए थे इसके सरकार द्वारा ban होने के बाद लोगो का समय काटना मुश्किल हो गया था. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा के चीनी अनुप्रयोग के कारण इस ऐप को 2 सितंबर 2020 को बंद कर दिया गया था.
लेकिन अब यह beta version मे india मे दुबारा लॉंच कर दिया गया है. पहले इसका नाम Pubg Mobile India के नाम से जाना जाता था लेकिन अब BGMI यानि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप मे जाना जाता है.
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ( BGMI in hindi ) हम कैसे डौन्लोड करें और BGMI के नए नियम क्या है जिससे आपका अकाउंट कहीं बैन न हो जाये. आपकी किसी भी प्रकार की इलीगल एक्टिविटी के लिए आपका अकाउंट बैन होने के साथ आप पर कढ़ी कारवाई भी की जा सकती है.
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया क्या है ( BGMI in hindi )
Pubg को इंडिया मे बैन होने के बाद क्राफ़्टन को काफी बढ़ा झटका लगा. इसके बंद हो जाने के बाद भारत मे बड़ी मात्रा मे लोग इसको खेलते थे बैन होने के बाद काफी लोग अन्य गेम की तलाश मे घूमने लगे. इसलिए क्राफ़्टन कंपनी ने यह सोचा कि एक नई शुरुआत के साथ Pubg को india मे दुबारा लॉंच किया जाये. इसलिए पहले इसे pubg mobile india के रूप मे लॉंच किया जा रहा था.
लेकिन फिर कंपनी ने इसे बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप मे लॉंच करने का फैसला लिया. और इसी के साथ इसमे कुछ अलग नए नियम का बदलाब किया ताकि इसे और बहेतर बनाया जा सके.
बीजीएमआई का फुल्ल फ़ॉर्म ( BGMI full form in hindi )
BGMI ka full form “Battelground mobile india” है जिसका हिन्दी रूपान्तरण बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया होता है. यह एक multiplayer android mobile online game है. जिसमे आपको एक आइलेंड पर फेक दिया जाता है और अंत तक लड़ते-लड़ते जो बचाता है. वही इस गेम का विनर होता है.
BGMI launch date india in hindi
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ( BGMI in hindi ) 2 जुलाई 2021 को इंडिया मे लॉंच कर दिया गया. पहले इसे Pubg Mobile के रूप मे जाना जाता था लेकिन अब यह beta version के रूप मे लॉंच किया गया है. इस गेम को ” India ka battel Ground ” के रूप मे इंडिया मे बहुत पोपुलर माना जाता है.
BGMI lite app launch date in india
BGMI का lite version अभी इंडिया मे लॉंच नही किया गया है लेकिन जैसे ही bgmi lite game india मे लॉंच कर दिया जाएगा. हम आपको बहुत ही जल्द update देंगे. अभी BGMI को IOS users के लिए लॉंच करने की तैयारी मे क्राफ़्टन लगे है.
BGMI Overview
Article on | BGMI in hindi |
BGMI का फुल्ल फ़ॉर्म | बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया |
BGMI launch date | 2 जुलाई 2021 |
BGMI lite launch date | updated soon |
Build by | Krafton Inc. |
BGMI के लिए required system | Android/IOS system |
Category | Battel royale |
BGMI official website | www.battelgroundmobileindia.com |
BGMI lite download कैसे करें?
BGMI lite version की demand काफी ज्यादा मात्रा मे लोग करते है क्योकि काफी सारे लोगो के पास इतना high end android mobile नही होता है. इसलिए ज़्यादातर लोग BGMI lite की डिमांड करते है ताकि उनका मोबाइल इतना अच्छा न होने के बाबजूद वे इस गेम का लुत्फ उठा पाये.
अभी BGMI का lite version release नही किया गया है लेकिन जैसे ही release किया जाता है वैसे ही हम आपको अपडेट करा देंगे.
BGMI lite download करने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपने mobile का playstore खोल लेना है.
- अब आपको google playstore/apple app store मे उपर सर्च बार मे सर्च करना है BGMI lite.
- इसके बाद आपको गेम दिखाई दे जाएगा आपको install पर क्लिक करना है.
- आपका गेम डौन्लोड होना शुरू हो जाएगा.
Battelground mobile के नियम
पिछली बार Pubg मे होने वाले spam को रोकने के लिए इस बार Battelground mobile india काफी सारे नियम बनाए गए है. ताकि यूजर्स किसी प्रकार की spamming या cheating न कर पाए. चलिये इन नियमो के बारे मे जान लेते है ताकि BGMI खेलने से पहले सारी चीजे समझ आ जाये.
- गेम क्लाईंट, सर्वर और गेम डाटा मे किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करें.
- किसी भी तरह के इलीगल डिवाइस का इस्तेमाल गेम जीतने के लिए ना करें.
- गेम मे किसी भी प्लेयर को स्टॉक न करें.
- किसी भी यूजर का गेम अकाउंट चोरी न करें.
- आप अपने अकाउंट को किसी को न बेचे.
- निक नेम चुनते समय ठीक प्रकार से लीगल नाम चुनने की कोशिश करें.
- गेम मे दिये गए बग्स और ग्लिच्स का सही इस्तेमाल करें.
Cheating या Spamming करने पर
अगर आप गेम मे किसी प्रकार की चीटिंग करते है या फिर spamming करते है जैसे आपने किसी डिवाइस का इस्तेमाल गेम को जीतने के लिए या फिर गेम को hack करने के लिए किया. आप पर सख्त कारवाई की जाएगी और इसके साथ ही आपका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा. ये हो सकता है कि आपका अकाउंट कुछ समय के बैन करें या फिर permanant ban कर दे.
BGMI कितने MB का game है?
BGMI गेम का हिसाब अलग-अलग मोबाइल के लिए अलग-अलग है. लेकिन इसका Early Access version करीब 749MB के पास है. इसका BGMI lite version अभी लॉंच नही किया गया है इसलिए अभी इसके बारे मे किसी प्रकार का कोई तथ्य नही है. लेकिन जैसे ही यह लॉंच होता है हम यहाँ पर बता देंगे.
आप इसको किसी भी सोश्ल मीडिया जैसे twitter, facebook से लॉगिन कर सकते है. और इस गेम को खेलना शुरू कर सकते है.
आज हमने सीखा
आज हमने यहाँ पर BGMI download कैसे करें, bgmi game क्या है आप इसे बहुत ही आसानी से खेल सकते है. इसको download करने के लिए आपको playstore पर जाना है और वहाँ पर bgmi लिखना है और गेम को install कर लेना है इसके बाद टिवीटर या facebook से लॉगिन कर सकते है. इसके बाद battekground mobile india (BGMI in hindi) गेम का लुत्फ उठा सकते है.
हमे आशा है कि आपको BGMI गेम के बारे मे जानकार अच्छा लगा होगा. अगर आपको टेक्नालजी इंटरनेट फ़ाइनेंस apps से संबधित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट कि नोटिफ़िकेशन वेल को दवाकर फॉलो करना है.
ये भी पढे…
whatsapp की time लिमिट खत्म होने के बाद मैसेज डिलीट कैसे करें?
बिना इंटरनेट upi से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?
pmkisan goi के जरिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें और पाये 6000 रुपये?
whatsapp को बिना खोले मैसेज कैसे पढे.
I needed to thank you for this fantastic read!! I definitely enjoyed every little bit of it. I have you book-marked to look at new things you post…