Google meet se meeting kaise karen: क्या आपका फोन ज्यादा एप डाउनलोड करने के कारण या फिर कम specification वाला फोन है. ऐसे मे आप बिना गूगल मीट ऐप डाउनलोड करें गूगल मीट के जरिये अपने फोन मे मीटिंग कर सकते है. आपको अपने फोन मे किसी तरह की एप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नही है.
कभी कभी हमे बहुत जरूरी किसी चीज़ की मीटिंग करनी है लेकिन आपका फोन कोई भी छोटी एप्लिकेशन डाउनलोड करने पर हैंग करने लगता है. तो ऐसे मे’ Google ने इसका एक बहतरीन तरीका निकाला है जिसमे आपको बिना किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड करें आप कोई भी मीटिंग attend कर सकते है.
attend करने के अलावा आप अपनी न्यू मीटिंग भी शैड्यूल कर सकते है जैसे की आप अपने गूगल मीट एप मे कर पाते है. तो चलिये आइये जानते है कि कैसे आप google meet के बिना कोई Google meet की meeting join व new meeting create कैसे करें.
बिना Google meet app के मीटिंग कैसे जॉइन करें?
बिना गूगल मीट एप के मीटिंग जॉइन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने android mobile phone मे दिये Gmail app को खोल लेना है. उसके बाद के सारे प्रोसैस को हम नीचे स्टेप बाइ स्टेप समझने की कोशिश करते है.
Step1: जीमेल एप खोलने के बाद नीचे की तरफ meet पर क्लिक करना है.
Step2: meet पर क्लिक करने के बाद आपको आपको मीटिंग जॉइन करनी है तो join meeting पर क्लिक करें.
Step3: उसके बाद आपको अपना Meeting code डालना है आपकी मीटिंग जॉइन हो जाएंगी.
Step4: New Meeting create करने के लिए आपको new meeting पर क्लिक करना है.
Step5: अब आपको जिसको मीटिंग जॉइन करवाना है उसको वह लिंक सेंड कर दे.
Step6: अब आप अपने समय पर मीटिंग कर सकते है.
इस तरह से आप Gmail app की मदद से कोई meeting join करवा सकते है या फिर मीटिंग create करवा सकते है. जैसे आप Google meet app download करने के बाद कर पाते थे. हमे आशा है की आपको बिना गूगल मीट एप डाउनलोड करें गूगल मीट पर मीटिंग कैसे क्रिएट व जॉइन करें.