बिना इंटरनेट किसी को भी पेमेंट कैसे करें?, बिना इंटरनेट upi से पेमेंट करने का तरीका, ussd code के जरिये पेमेंट कैसे करें. (How to send money without internet with upi?, how to send money without internet?, How to send money without using phonepe or googlepay app?).
आजकल हम सब रोज़ रोज़ की बैंक मे भागदौड़ से बचना चाहते है और कोशिश करते है कि सारा लेनदेन ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कर दे. लेकिन कई बार हम ऐसी जगह फस जाते है जहां पर इंटरनेट की स्पीड बहुत slow है या फिर बिलकुल चलता ही नही. ऐसे मे हमे किसी को पेमेंट करना बहुत जरूरी है जैसे आपके फॉर्म फीस, कॉलेज फीस, गैस पेमेंट इत्यादि ऐसे बहुत सारी चीज़ है.
जिनका इस्तेमाल हम दैनिक जीवन मे करते है और हमे ऑनलाइन पेमेंट करने की जरूरत पड़ती है. तो ऐसे मे हम कैसे बिना इंटरनेट के किसी को भी UPI से लेनदेन कैसे करें. इसके विषय मे हमने सोचा क्यो न आपको बताया जाए क्योकि ऐसी दिक्कते हर किसी के जीवन मे आती है.
इसलिए आज हम समझेंगे कि बिना इंटरनेट किसी को भी पैसे बहुत ही सिम्पल स्टेप्स मे पैसे कैसे ट्रान्सफर करें. पूरी जनकरी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
बिना इंटरनेट यूपीआई से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें?
आज के दौर मे UPI से पेमेंट करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है ऐसे मे अगर आपका इंटरनेट ठीक तरीके से काम नही करता तो भी कोई बात नही है. आप USSD code के जरिये बिना इंटरनेट किसी को भी कुछ सिम्पल स्टेप्स मे पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. सबसे खास बात ये है कि ये भी जरूरी नही है कि आपके पास आंड्रोइड मोबाइल ही होना चाहिए.
आपके पास कोई भी नॉर्मल keypad phone हो सकता है आप उससे पेमेंट कर सकते है. इसलिए आपके मन मे ये भ्रम है कि आपके पास आंड्रोइड फोन ही होना जरूरी है तब यह पूरी तरह गलत है.
चलिए आइये जान लेते है कि बिना इंटरनेट पैसे ट्रान्सफर कैसे करें ( bina internet upi se paise kaise transfer karen? ) के कुछ आसान से तरीको के बारे मे.
Note: ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए आपका अकाउंट बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए तभी आप ऐसा कर सकते है. और आपके पास UPI ID होना अनिवार्य है.
बिना इंटरनेट पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका
- सबसे पहले अपना dialer खोल लेना है.
- उसके बाद उसमे *99# डायल करना है और उसके बाद मेनू मे खुल जाएगा.
- उसके बाद आपको 1 या 2 नंबर दवाकर भाषा सिलैक्ट कर लेना ह.
- अब आपको पैसे ट्रान्सफर करने है तो आपको ‘ 1 ‘ दवाना है.
- उसके बाद उस ऑप्शन को सिलैक्ट करना है जिस नंबर या बैंक अकाउंट पर आपको पेमेंट करना है. उसका नंबर डाल दीजिए. आपको उसी नंबर को add करना है जिसमे रिसीवर का अकाउंट लिंक हो.
- इसके बाद amount सिलैक्ट कर और सेंड पर क्लिक करें.
- इसके बाद पेमेंट को लेकर कोई रिमार्क लिखें.
- अब आपको अपना UPI PIN एंटर करना है.
- इसके बाद बिना इंटरनेट आपके पैसे ट्रान्सफर हो जाएंगे.
आप दुबारा *99# डायल कर UPI को disable कर सकते है.