बिना मोबाइल नंबर whatsapp का इस्तेमाल कैसे करें, बिना मोबाइल नंबर whatsapp कैसे चलाये (How to use whatsapp without mobile number?,way to use whatsapp without your mobile number?).
बिना मोबाइल नंबर व्हात्सप्प को इस्तेमाल करने के बहुत सारे तरीके इंटरनेट पर उपस्थित है. अक्सर हम अपना पर्सनल नंबर किसी को देने मे हिचकिचाते है. क्योकि हम नही चाहते है कि हमे कोई फोन करके परेशान करें. कई बार ऐसा होता है कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर मैसेज किया उस समय हो सकता है आप उसका रिप्लाइ न दे पाए.
काफी सारे लोग सीधे फोन करने लगते है ऐसा करने से काफी चीड़चिड़ापन बढ़ता है क्योकि हम किसी काम मे व्यस्त होते है. और हम किसी से बात नही करना चाहते है ऐसे मे virtual mobile number अगर आप whatsapp मे इस्तेमाल करते है. तो आप किसी भी तरह की अनचाही कॉल से बचे रहेगे. आपको किसी को जवाब देने की जरूरत भी नही है.
बिना मोबाइल नंबर व्हाट्सएप कैसे चलाये (bina mobile number whatsapp kaise chalaye) के विषय मे पूरी जानकारी के आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
बिना मोबाइल नंबर व्हात्सप्प कैसे चलाये?
बिना अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करें व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको सबसे TextNow एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेना है. जिसके बाद वहाँ यूएस कनाडा औस्ट्रालिया इत्यादि के मोबाइल नंबर फ्री मे ले आप सकते है. लेकिन आपको कुछ फ्री नंबर ही ले सकते है और ज्यादा नंबर पाने के आपको पैसे देने पड़ेंगे.
सबसे अच्छी बात ये है इस एप की आपको इन वर्चुअल मोबाइल नंबर लेने के आपको कोई पैसा देने की जरूरत नही है. आप फ्री मे कोई भी मोबाइल नंबर चुन सकते है और अपने व्हाट्सएप मे इस्तेमाल कर सकते है.
व्हाट्सएप मे वर्चुअल नंबर कैसे जोड़े?
व्हाट्सएप मे वर्चुअल नंबर जोड़ने के लिए आपको सबसे आने पुराने मोबाइल जो व्हाट्सएप मे रजिस्टर है उसको हटाना होगा. इसके बाद आपको अपने विर्चुयल मोबाइल नंबर को जोड़ने का प्रोसैस देखना होगा. विर्चुयल नंबर को कैसे जोड़े व्हाट्सएप से आइये जान लेते है.
Step1: आपको अपने विर्चुयल मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप मे डालना है.
Step2: इसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त करने के कुछ पैसे देने होते है. लेकिन आप आप इंटरनेट पर मौजूद फ्री एसएमएस रिसीविंग वैबसाइट का इस्तेमाल ओटीपी प्राप्त करने के लिए कर सकते है.
Step3: इसके बाद आपको ओटीपी भर और अपना नाम इत्यादि चीजे भर लेना है.
Step4: अब आप एक विर्चुयल मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चला सकते है.
आज हमने सीखा
हमे आशा है की आपको bina mobile number whatsapp kaise chalaye के विषय मे प्राप्त जानकारी समझ आई होगी. आजकल whatsapp का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है हर कोई छोटे से लेकर बड़े काम तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है इसलिए अगर किसी को व्हाट्सएप का नंबर मिल जाता है.
तो वो ऐसे फालतू मे परेशान करें तो किसी को अच्छा नही लगता है इसलिए बिना मोबाइल नंबर व्हाट्सएप इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी हमने यहाँ पर प्राप्त की. हमे आशा है कि आपको सारी चीजे अच्छे से समझ आई होगी.
ये भी पढे…
किसी भी मैसेज को टाइम लिमिट खत्म होने के बाद डिलीट फॉर एव्रीवन कैसे करें?
व्हाट्सएप को बिना खोले किसी का मैसेज कैसे पढे?
व्हाट्सएप से गैस सिलिंडर बुक कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी मे?