jankari

बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर आधार डाउनलोड कैसे करें?

बिना रजिस्टर मोबाइल के आधार कार्ड download कैसे करें, क्या बिना मोबाइल नंबर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, मोबाइल नंबर खो जाने के बाद मोबाइल नंबर डाउनलोड करने का तरीका. ( how to download adhar card without mobile number?, how to download adhar when i lost my mobile number? ).

आज के समय मे आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है हर जगह आधार कार्ड की मांग है. आधार कार्ड के बिना आपके कई सारे काम अधूरे रह सकते है जैसे आपका बैंक अकाउंट खुलबाना, नया सिम लेना हो या फिर आपको share market मे invest करना हो तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पढ़ने ही वाली है. अगर ऐसे मे आपका आधार खो जाता है तो आप क्या करोगे.

एक बार आधार को जाने के बाद आधार को बिना मोबाइल नंबर डौन्लोड कर पाना बहुत मुश्किल है. क्योकि पहले आप अपने अंगूठे के जरिये आधार कार्ड निकलवा सकते थे लेकिन अब काफी जगह फ़्रौड होने के बाद अब यह सुबिधा गवर्नमेंट द्वारा बैन कर दी गई. हाँ अगर आपके पास आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो आप बहुत ही आसानी से aadhar card download कर सकते है.

लेकिन अब गवर्नमेंट द्वारा एक ऐसा नियम बनाया गया है जिसमे आपका मोबाइल नंबर खो भी जाता है तो भी आप घर बैठे अपना आधार बिना register mobile के download कर पाएंगे. तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड किसी भी नागरिक को दिया जाने वाला एक पहचान पत्र है जोकि 12 अंको है होता है जोकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है. भारत का कोई भी नागरिक इस पहचान पत्र को पा सकता है चाहे वह किसी भी जेंडर का हो. आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति को जीवन मे एक ही बार प्रदान किया जाता है इसके बाद नया नामांकन नही कर सकते है. हाँ आप चाहे तो उसे अपडेट करा सकते है.

भारत मे आधार कार्ड की शुरुआत 28 जनवरी 2009 से हुई थी. जनवरी 2020 तक भारत मे 1.25 अरब लोग इस कार्ड के धारक बन चुके है.

बिना रजिस्टर मोबाइल आधार कार्ड download कैसे करें?

यहाँ पर आपके पास कई तरह की समस्या हो सकती है. हो सकता है आपका मोबाइल आधार से लिंक न हो या फिर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर कहीं किसी कारणवश खो गया हो. तो ऐसे मे आपको डरने की जरूरत नही है. अब आप अपना आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के डौन्लोड कर पाएंगे. UIDAI ने यह खास सेवा अपने users के शुरू की है क्योकि यह दिक्कत काफी सारे लोगो को झेलनी पढ़ रही थी.

यहाँ पर आधार कार्ड download करने के लिए कुछ आसान से तरीको के बारे मे बात करने वाले है. ताकि हम अपने aadhar card online download wtihout register mobile number कर पाये.

Step1: सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in को खोल लेना है.

Step2: इसके बाद आपको ‘my aadhar’ मे जाकर ‘order aadhar pvc card’ पर क्लिक करें.

Step3: अब आपको 12 अंको का आधार नंबर या 16 अंको का virtual identification Number डालना होगा.

Step4: इसके बाद सुरक्षा कोड भर लेना है.

Step5: अब आप बिना रजिस्टर मोबाइल आधार डौन्लोड करना चाहते हो तब ‘my mobile not register‘ ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है.

Step6: इसके बाद आपसे एक altranate mobile number माँगेगा,मोबाइल नंबर भरने के बाद send OTP पर क्लिक करें.

Step7: अब आपको आपके Altranate mobile number पर प्राप्त OTP को भर लेना है.

Step8: फिर आपको भुगतान पर क्लिक करना है. aadhar download करने के लिए अपने ‘digital signature’ upload करिए.

जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तब आपको altranative mobile number पर एक service request number (SRN) send किया जाता है. इस SRN की मदद से आप अपने aadhar का status check कर सकते है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *