BPL Ration Card क्या होता है | BPL full form, apply कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी.

क्या आपको मालूम है BPL राशन कार्ड क्या है किन लोगो का यह राशन कार्ड बनाया जाता है, BPL full form in hindi, BPL राशन कार्ड की सुबिधा किन लोगो के लिए है इसके लिए आपके पास क्या जरूरी दस्तावेज़ आपके पास होने चाहिए.

भारत मे हर तरह के लोग रहते है कुछ लोग गरीब है तो कुछ माध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते है. सरकार ने आम जनता को कुछ लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कुछ न कुछ करती रहती है ताकि गरीबी रेखा से नीचे और गरीबी रेखा से उपर ( Above poverty line ) जीवन यापन करने वाले लोगो का बोझ कुछ कम किया जा सके.

ऐसे मे सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड योजना बनाई जिसमे बीपीएल राशन कार्ड वालो को कुछ आर्थिक सहायता अनाज, तेल और चीनी देकर दी जाएगी.

तो चलिये BPL Ration Card क्या है, BPL full form in hindi मे क्या है, बीपीएल के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

बीपीएल का फुल्ल फॉर्म क्या है – BPL full form in hindi

BPL ka full form ” Below Poverty line” होता है जिसका हिन्दी मे अर्थ समझे तो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग है. सरकार द्वारा BPL Ration Card का लाभ सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजारा करने वाले लोगो के लिए है.

बीपीएल राशन कार्ड क्या है?

बीपीएल राशन कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा बनाई गई वह योजना है जिसमे भारत के निवासी जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे सरकार उनके लिए कुछ subsidy के रूप मे कुछ अनाज, तेल, नमक, चीनी, केरोसीन, दाल इत्यादी देकर उनकी मदद की जाती है.

इसके लिए सरकार द्वारा कुछ नियम कानून बनाए गए है जिसकी मदद से गरीबी रेखा से नीचे के लोगो की पहचान की जा सके. इसके लिए उस व्यक्ति का सर्वे करती है ताकि सही व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके.

यह प्रत्येक राज्य सरकार अपने अनुसार नियम बनती है.

गरीबी रेखा की जांच कैसे होती है?

गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगो की जांच कैसे की जाती है कैसे ये सरकार तय करती है कि इस व्यक्ति को below poverty line ( BPL ) का लाभ मिलना चाहिए या नहीं. इसके लिए कुछ नियम है आइये इनको देखते है.

  • सबसे पहले उस एरिया को देखा जाता है जिसमे वह व्यक्ति रह रहा है उसके 1 मील दूरी तक कोई नहाने की व्यवस्था है.
  • उस व्यक्ति के खाने पीने का साधन देखा जाता है क्या उस व्यक्ति को दो वक्त का खाना ठीक से मिल जाता है या नही.
  • क्या वह परिवार पढ़ा लिखा है यानी वो साइन करने मे सक्षम है या फिर अंगूठे का निशान का इस्तेमाल करता है.
  • क्या वो पूरी तरह से अच्छे से कपड़े पहना है या फिर फटे पुराने से कपड़े पहन रखे है.
  • क्या उसके पास पक्का और अच्छा अपना मकान है रहने के लिए.
  • उसकी व्यक्ति की आय 1.8 लाख से कम होनी चाहिए.

अगर below poverty line के survey मे कुछ ऐसे ही सबाल मे ध्यान दिया जाता है.

बीपीएल का इतिहास

बीपीएल के इतिहास की बात करें 1962 मे एक व्यक्ति का प्रतिदिन का व्यय शहर मे 25 रुपये और गाँव मे 20 रूपाय था तब गरीबी रेखा से नीचे था.

उसके बाद 1970 मे के व्यक्ति का एक दिन का खर्च अगर शहर और गाँव मे क्रमश 49.1 और 56.7 रुपये था तब वह गरीबी रेखा से नीचे आता था.

उसके बाद 1993 से आजतक अब यह सीमा हटाकर स्टेट के अनुसार तय कर दी गई यानि अब स्टेट अपने अनुसार तय करेगा कि उसके स्टेट की गरीबी रेखा क्या क्या है.

भारत के गवर्नर C Rangarajan के अनुसार भारत मे 2011-12 मे करीब 30% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है.

इसलिए सरकार ने BPL राशन कार्ड जैसी योजना बनाकर लोगो मे काफी मदद की है.

यहीं इसी के साथ अगर आपको apl ration card क्या होता है नही मालूम तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है.

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई के लिए दस्तावेज़

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए तभी आप बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. ये निम्न है.

  • ड्राइविंग लाइसैन्स
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

ऐसा नही है कि आपको ये सारे डॉक्युमेंट्स लगाने है नही सिर्फ एक पहचान प्रूफ, फोटो की ही मुख्य रूप से अवशयकता होती है.

Note: यहाँ पर प्रत्येक स्टेट का एक अपना राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए अलग नियम होता है इसलिए आप अपने राज्य की आधिकारिक ख्द्य एवं रशद विभाग की वैबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

बीपीएल कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स जिन्हे हमने नीचे बताया है आप जाकर इन स्टेप्स को फॉलो कर online ration card apply कर सकते है. ये steps निम्न है.

  • आपको अपनी स्टेट की आधिकारिक वैबसाइट पोर्टल पर जाना है.
  • वहाँ पर click new application form पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स भर देनी है.
  • अब उसके बाद मांगे गए डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी आपको जमा कर देनी है.
  • इसके बाद एप्लिकेशन सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

आप चाहे तो ऑफलाइन खाद्य एवं रशद विभाग के ऑफिस जाकर भी below poverty line ration card लिए आवेदन कर सकते है.

निष्कर्ष

आज हमने सीखा bpl full form in hindi क्या है bpl card क्या होता है कैसे गरीबी रेखा की जांच की जाती है. bpl card की history क्या है. बीपीएल कार्ड के आप कैसे अप्लाई कर सकते है. अगर आपको कुछ समझने मे दिक्कत आ रही है या फिर आपके मन किसी प्रकार का सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पुंछ सकते है.

ये भी पढे…

JNU क्या है, jnu fullform, admission कैसे ले के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी.

GDS क्या होता है, GDS full form, GDS पद के लिए अप्लाई कैसे करें?

CMO कौन होता है, cmo कैसे बने के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी.

Multimedia messaging service क्या होती है किसी भी MMS कैसे भेजे.

एक आधार कार्ड पर आप कितने सिम कार्ड ले सकते है के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.