CAA NRC क्या है क्यो भारत मे इतना फ़ेमस होत जा रहा है अगर आपको भी नही मालूम है CAA और NRC क्या है और CAA NRC कानून क्या है NRC CAA ka full form क्या है तो आज हम CAA NRC के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.
भारत मे CAA rules क्यो बनाए गए है और ये क्यो इतना महत्वपूर्ण माना जा रहा है ये संविधान मे पास यानि इसकी मजूरी मिल चुकी है या नही.
अगर आप CAA NRC के विषय मे जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
CAA कानून क्या है (CAA kya hain)
भारत मे CAA कानून बनाना क्यो जरूरी हो गया है CAA के क्या rules है?
भारत की नागरिकता मे 11 दिसम्बर 2019 को संसद मे संसोधन पारित किया गया यह भारत नागरिकता अधिनियम 1955 का संसोधन है जिसके तहत भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंखयक लोग जो हिन्दू, जैन,पारसी, buddhists, सिक्ख, और Christians है.
इसी के साथ जो भारत मे 2014 दिसम्बर के अंत तक भारत मे आ चुके है उनको भारत मे नागरिकता प्रदान की जाएगी लेकिन ये कानून मुस्लिम्स के लिए है क्योकि ये लोग जहां से आए है वो मुस्लिम majority देश है.
चूकी ये मुस्लिम देश द्वारा सताए गए लोग है इसलिए इसका लाभ किसी भी मुस्लिम व्यक्ति को इसका लाभ नही दिया जाएगा.
भारत मे भाजपा सरकार ने पिछले elections मे इस बात की घोसणा की थी की हम अन्य देशो द्वारा सताये गए लोगो भारत मे नागरिकता देगे जो 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत मे आ चुके है.
intelligence bureau के अनुसार दूसरे देश से आने वाले करीब 30000 से जायेदा लोगो को इसका फायेदा दिया जाएगा और इसी के इनको रहने के घर भी दिये जाए जाएंगे.
CAA का फुल्ल फॉर्म (CAA ka full form in hindi )
CAA का full form: Citizenship Amendment Act होता है जिसे हम हिन्दी मे नागरिकता संसोधन अधिनियम कहते है. जब यह पहले Bill था तब हम इसे Citizenship Amendment Bill ( CAB ) कहते थे लेकिन अब हम CAA Act कहते है.
CAA full form – Citizenship Amendment Act
CAB full form – Citizenship Amendment Bill
nrc क्या है ( NRC kya hai )
NRC एक भारत सरकार द्वारा बनाई गई व्यवस्था है जिसके जरिये सही citizens को छोड़कर बाकी सभी जो इस देश के नही है उनको इस देश से बाहर निकालना है लेकिन यह व्यवस्था सिर्फ अभी असम मे चल रही क्योकि वहाँ बहुत सारे लोग बाहर से आकर बस गए है.
NRC की full form: National registers of citizens of india है इसके माध्यम से भारत के उन सभी नागरिकों का ducumentation किया जाएगा केवल सही लोगो को छोड़कर बाकी सब को देश के बाहर निकाल दिया जाएगा.
आज हमने सीखा
आज हमने caa full form, caa kanoon kya hota hai क्यो इतना जरूरी है और देश मे कब लागू किया गया इसी के साथ हमने CAB क्या होता है cab की full form क्या है और NRC यानि national registers of citizens क्या है.
इस विषय मे आज हमने चर्चा की है अगर आपको लगता है इस पोस्ट मे किसी तरह की कमी है तो हमे कमेंट करके नीचे बता सकते है.
अगर आपको कम्प्युटर, fullforms, educationn, deals और technology के विषय मे पढ्न अच लगता है तो आप हमारी साइट hindicrush को notification bell दवाकर follow कर सकते है.