jankari

Canara bank balance घर बैठे कैसे check करें?

क्या आप बहुत busy है आपके पास इतना समय नही है की आप bank जाकर अपना payment या bank balance पता कर सके और आप इन सबसे छूटकारा पाना चाहते है आप चाहते है canara bank balance kaise check karen. घर बैठकर bank balance check करने का क्या तरीका है.

तो आज हम घर बैठकर bank balance कैसे check करें, canara bank last 5 transactions कैसे देखें, अगर आपके पास ATM है तो bank balance कैसे करें और नही है तो कैसे check करें आज इन सब बातों को आज यहाँ जानने वाले है.

कैनरा बैंक बैलेन्स ( Canara bank balance check by Mobile no )

canara bank का बैंक बैलेन्स चेक मोबाइल number से check करने के सबसे अवशयक बात यह है की आपका mobile no bank मे पंजीकृत ( registered ) होना अवशयक है इसके बिना आप अपने mobile no से canara bank balance check नही कर सकते है.

इसलिए अगर आपका मोबाइल नंबर आपके bank account मे रजिस्टर्ड नही है तो आप सबसे पहले अपना number bank मे registered कराये इसके बाद निम्न steps को follow करें.

आपको अपने registered mobile number से canara bank toll free no 09015483483 पर missed call दे जिसके कुछ देर बाद आपका फोन अपने आप ही कट जाएगा और कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका कुल बैलेन्स संबंधी जानकारी दे रखी होगी.

Canara bank balance check by SMS

अगर आप किसी कारणवश फोन से missed call भी मारना चाहते है तो आप अपना canara bank balance sms के द्वारा भी check कर सकते हो इसके लिए आपको मोबाइल से text box मे BAL (account के अंतिम चार अंक ) लिखकर 09289292892 भेज देना है कुछ ही देर मे आपको बैंक की तरफ से जवाब मे एक message आयेगा जिसमे आपके bank balance संबंधी जानकारी दे रखी होगी.

इसमे सभी प्रकार bank balance check करने के लिए आपके मोबाइल मे किसी प्रकार का रीचार्ज होना जरूरी नही है. आप अपना बैंक बैलेन्स 24*7 कभी भी चेक कर सकते है ये बिलकुल निशुल्क सेवा है.

Canara bank last 5 transactions कैसे देखें?

अगर आप अपने canara bank account last 5 transactions देखना चाहते है या आपके मन मे सबाल how can i check last 5 transactions of canara bank?

कैनरा बैंक के अपने बैंक अकाउंट अगर जानना चाहते की last 5 transactions मैंने कहाँ-कहाँ किए है तो आप ये सारी जानकारी भी घर बैठे अपने registered mobile number से प्राप्त कर सकते है.

आपको canara bank से last 5 transactions जानने के लिए आपको canara bank balance check toll free number 09015734734 पर कॉल करें कुछ देर बाद आपका call अपने आप की कट जाएगा और आपको एक message आएगा जिसमे आपके last 5 transactions की detail दे रखी होगी.

Canara net banking

canara net banking से भी आप घर बैठे आराम online bank balance check कर सकते है money transfer कर सकते हो अपने लास्ट transactions देख सकते हो.

canara net banking का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको canara की official website https://canarabank.com पर जाना है और अपनी user id और password के साथ login कर लेना है. आपका password और user id आपके bank account खुलने के समय आपको दी जाती है.

अगर आपके पास नही है तो आप बैंक जाकर इसके लिए apply कर सकते है कुछ ही दिनो मे यह आपके घर भेज दी जाएगी.

Canara bank Mobile app कौनसा है?

canara ने अपने ग्राहको को online netbanking, balance check, money transfer, bill payment, credit card bill payment जैसी सुविधाओ को देने के लिए android app CANDI Mobile banking app launch किया जिसकी मदद से कैनेरा बैंक कई प्रकर की सुबिधा अपने ग्राहको को दे रही है.

अगर यही आपके पास ATM है तो आप किसी phonepe, paytm जैसे apps की मदद से आप अपना बैंक बैलेन्स online चेक कर सकते है.

आज हमने सीखा

canara bank का घर बैठे bank balance कैसे check करें canara bank का आधिकारिक mobile app कौनसा और इसी के साथ हमने जाना canara bank के last 5 transactions कैसे प्राप्त करें. मुझे आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन मे कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

ये भी पढे…

xoxo meaning in hindi – जानिए internet क्यो हो रहा इतना popular?

omegle video chat app क्या है- world मे किसी से भी free मे video chat कैसे करें?

streaming meaning in hindi – live streaming क्या होती है?

ott plateforms क्या होते है- ott means in hindi?Tags: canara bank balanc

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *