How to make Captcha: क्या आप एक वेब डेवलपर है या आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग (blog) को चलाते है। तो आपने कैप्चा (Captcha) के विषय में जरूर सुना होगा या आप किसी वेबसाइट पर ऑनलाइन कॉमेंट की होगी। तब आपने जरूर इमेज को पहचानने,नंबर को भरने या किसी नंबर को जोड़कर लिखने के लिए एक कैप्चा जरूर देखा होगा।
आजकल इस डिजिटल में जैसे-जैसे अवसर बढ़े है चीज़े आसान हुई अब आप बहुत सारे काम जैसे bijli bill check करना, bill online pay करना, ऑनलाइन जॉब्स का फॉर्म भरना, गैस बुक करना या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर करना इत्यादि जैसे काम आप बहुत ही आसानी से घर बैठकर कर मिनटों में कर सकते है।
जैसे ही वर्ल्ड के सारे काम ऑनलाइन आ रहे हैै तो कुछ गलत लोग स्पैम भी कर रहे है जिससे आपकी गुप्त या फाइनेंशियल जानकारी चोरी हो रही है या हो सकती है। Spamming को रोकने के लिए कैप्चा (Captcha) भरने को आता है। जिसे सर्फ इंसान ही फिल कर सकता है कोई मशीन इसे सॉल्व नही कर सकती है।
अगर आपको नही मालूम कि कैप्चा क्या है कैप्चा कैसे बनाया जाता (Captcha kaise banate hain) है तो आप भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कैप्चा कोड generate बना सकते है।
कैप्चा क्या है?
कैप्चा (Captcha) एक प्रकार का tool है जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी वेबसाइट या फॉर्म पर विजिट करने वाला यूजर (user) है फिर कोई robot जैसे bot। क्योंकि कोई भी रोबोट इस तरह के कैप्चा को नही समझ पाता है और हमारी वेबसाइट किसी भी तरह के फेरबदल से बच जाती है।

कई बार लोग कॉमेंट करते समय अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक डाल देते है। जिससे गूगल को उस वेबसाइट के प्रति गलत सिग्नल जाता है और उस वेबसाइट का spam score भी बढ़ने लगता है।
यह किसी भी फॉर्म को भरते समय, कॉमेंट करते समय या किसी इन्फॉर्मेशन को एक्सिस करते समय पर एक security check की तरह काम करता है। जिससे ब्लॉग के अंदर कोई Spams या Unauthorized access को रोका जा सके।
कैप्चा की फुल फॉर्म क्या होती है?
CAPTCHA का full form है Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart होता है।
कैप्चा कोड का इतिहास
Spammers से साइट को बचाने के लिए और वेबसाइट की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कैप्चा कोड का इतिहास बहुत पुराना नही है। सन् 2000 में गौसबेक लेवचिन वेस्ट ने कैप्चा वेबसाइट प्रोटेक्शन का अविष्कार किया। कैप्चा सिक्योरिटी का इस्तेमाल सबसे पहले idrive.com नाम की वेबसाइट के Signup Page के लिए किया गया था।
इसके सफल परीक्षण के बाद Yahoo और Google जैसे Search Engine में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा। 2001 में इसका उपयोग Paypal ने भी शुरू कर दिया ताकि सुरक्षित पैसे का लेनदेन किया जा सके।
आपने गूगल में भी देखा होगा कई बार आप अलग अलग keyword को सर्च करते है तो Google Captcha verification आ जाता है। जिसमे गूगल Human और Machine को varify करता है। इसके बाद ही आप सर्च रिजल्ट देख पाते है। ऐसा हर बार नही होता कभी-कभी आपको कैप्चा देखने को मिल जाता है।
कैप्चा कोड कैसे भरें?
किसी भी कैप्चा को भरने के दो तरीके है जिससे आप किसी भी वेबसाइट में दिए गए कैप्चा को भर सकते है। या फिर हम कहें की हम कैप्चा सॉल्व कर सकते है। कभी-कभी कैप्चा इतने ज्यादा समझने में कठिन होते है कि हमको समझ ही नही आता है कैप्चा कैसे भरना है।
कैप्चा के दिखाई देने का तरीका कभी Capital Letter, Small Letter, तिरछे या कभी एक साथ जुड़े हुए तो कभी इमेज को identify करने में। इससे हम भी कभी-कभी बहुत परेशान हो जाते है तो रिफ्रेश करके दूसरा कैप्चा मंगाना पड़ता है।
हम किसी भी कैप्चा को दो तरीके से भर सकते है।
- अपने आप खुद कैप्चा को भरकर submit करके।
- Automatic Captcha solver की मदद से भी आप ऐसा कर सकते है।
कैप्चा कितने प्रकार के होते है?
जब आप किसी वेबसाइट पर जाते है तो वहां अंदर साइट के कंटेंट को देखने आपको पहले कैप्चा देखने के मिल सकता है। या हो सकता है आप जब कॉमेंट करें तब कैप्चा आपको दिखाई दें। कई बार किसी जरूरी फॉर्म पर भी इसका उपयोग लोग करते है।
कैप्चा मुख्य रूप से पांच प्रकार के होते है
- Text Recognition based Captcha Code
- Logic Questions based CC
- User Interaction based CC
- Image Recognition based CC
- 3D Captcha Code
Captcha code कैसे बनाते है?
कैप्चा कोड बनाने के लिए आपके पास प्रोग्रामिंग लैंगेज का ज्ञान होना आवश्यक है लेकिन आप चाहे तो पहले से बने किसी कोड का उपयोग कैप्चा बनाने के लिए अपनी वेबसाइट में कर सकते है।
इसके अलावा अगर सीएमएस (CMS) वेबसाइट जैसे wordpress, weebly इत्यादि तो आप plugin की मदद से भी बहुत ही आसानी से कर सकते है।
आज हमने सीखा
आज की पोस्ट में हमने captcha code kaise banate hain के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। कैरचा कोड हमारी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है इसलिए अगर आप कोई फॉर्म या कॉमेंट एक्सेप्ट करते है तो वहां Captcha Varifier का उपयोग जरूर करें।