cctv क्या है cctv full form kya hai, cctv कैसे काम करता है cctv पहली बार कब और कहाँ invent किया गया था अगर आपके मन मे भी कुछ ऐसे सबाल है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
शायद आप सब cctv के बारे मे थोड़ा तो जानते ही होंगे जैसे cctv किस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
अगर आपको सीसीटीवी के विषय मे कुछ भी नही मालूम है तो आज इस पोस्ट cctv full form in hindi से लेकर cctv क्या है और सीसीटीवी हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है. आज इस पोस्ट मे सब कुछ जानने वाले है.
CCTV क्या है ( what is cctv? )
cctv camera अपने आस पास की activity को capture करने का जरिया है जिसमे cctv camera के द्वारा signal को cable या wireless तरीके से video recorder device या monitor तक पहुंचाया जाता है जहां इन signals के जरिये video को hard disk मे record कर लिया जाता है.
cctv camera के जरिये आप किसी भी activity को live देखा जा सकता है और किसी कारण न देख पाने की स्तिथी मे आप इसी रिकॉर्डिंग बाद मे देख सकते है.
cctv का इस्तेमाल हम अपने घरो buildings, company, organisation मे security purpose के लिए करते है ताकि हमारे आस पास की होने वाली activity का पता चला सके.
पहले समय जब सीसीटीवी camera नही हुआ करते थे तब हमारे आस पास कई बार चोरी, हत्या और भी कई तरीके की वारदाते हो जया करती थी और इसका मुजरिम कौन है इस बात का पता लगाना मुश्किल हुआ करता था.
लेकिन आज cctv camera के आ जाने से अब हर जगह cctv का इस्तेमाल किया जाता अगर कहीं कुछ भी घटना घटी है तो उसके बारे मे जानकारी इन cctv footage से कहीं न कहीं लग जाती है.
CCTV full form in hindi
CCTV full form: closed circuit television कहते है जिसका इस्तेमाल संवेदनशील इलाको मे करते है ताकि हम अपने समान की सुरक्षा कर सके अगर हमे कोई हानी पहुचाने की कोशिस करें तो उसका विडियो और images हमे प्राप्त हो जाये.
CCTV full form in hindi: closed circuit television
यहाँ पर closed circuit का मतलब हमारे cctv के प्राप्त होने वाले video और audio signal को सार्वजनिक रूप से online प्रसारित नही किया जाता है ये सिर्फ रहता है जिसने इस cctv को install कराया है.
यहाँ से आपको cctv ka full form समझ मे आ गया होगा इसके साथ closed circuit के विषय मे भी हमने जाना इसी के साथ हम इसके inventor के विषय मे भी जान लेते है.
CCTV camera किसने invent किया?
CCTV camera का आविष्कार 1942 मे जर्मनी के एक engineer walter bruch ने किया था और कुछ प्रयोग करने के बाद इसे 1949 मे comercially launch कर दिया गया.
पहले cctv मे इतने features नही हुआ करते थे लेकिन आज बहुत feature इसमे add है जैसे पहले camera मे capture करने के लिए cctv के आगे एक रोशनी होनी चाहिए लेकिन अब camera के अंदर इतना रेसोल्यूशन दिया जाता है की उसको लाइट न होने की स्तिथी मे अच्छी footage ली जा सकती है.