CIF Number क्या होता है | CIF full form in hindi

अगर आपका एक बैंक मे अकाउंट है तो आपको CIF Number के बारे मे जरूर पता होना चाहिए अगर आपको नही मालूम CIF Number क्या होता है, CIF full form in hindi क्या होती है तो आज इस पोस्ट मे CIF Number के बारे मे विस्तार से चर्चा करने वाले है.

कई बार आपसे कहीं कहीं आपसे CIF Number पूछा जा सकता है क्योकि ये आपके अकाउंट की गोपनीय जानकारी होती है इसलिए ये बहुत ही जरूरी है क्योकि जैसे आपके आधार कार्ड का एक unique numer होता उसी तरह ही CIF Number भी बहुत हर एक व्यक्ति का unique होता है.

तो bank CIF Number क्या होता है, bank CIF full form in hindi क्या होती है के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

CIF का फुल्ल फॉर्म – CIF full form in hindi

CIF full form “Customer information file” होती है जिसका हिन्दी मे अर्थ “ग्राहक जानकारी फ़ाइल” होता है. यह एक unique Number होता है जोकि कभी 4 अंको से लेकर 11 अंको तक का होता है.

वहीं CIF की कुछ अन्य फुल्ल फॉर्मस CIF full form in export, import, shipping, customs,logistics मे “Cost, Insurance and freight” होती है.

Bank CIF Number क्या होता है?

CIF Number यानि customer information file वह फ़ाइल होती है जहां बैंक के ग्राहक का हर एक डाटा रिकॉर्ड computer मे ऑनलाइन सुरक्षित रखा जाता है. इसमे CIF Number customer की हर गोपनीय जानकारी जैसे उसकी personal information, Name, account number, aadhar details, लोन की जानकारी, share market demat account, transactions, balance इत्यादि जानकारी यहाँ पर दी गई होती है.

इसे customer relationship management ( CRM ) का पार्ट भी माना जाता है क्योकि इससे bank के customer के साथ संबंध कैसे है के बारे मे पता चलता है. आपको कई बार लोन की आवश्यकता होती है तो CIF से आपका डाटा दे सब कुछ पता कर लिया जाता है.

CIF Number कैसे पता करें?

CIF Number कैसे पता करें ये जानना बहुत जरूरी है क्योकि कभी आपको CIF Number कैसे पता करेंगे.

इसके लिए आप अपनी बैंक अकाउंट की paasbook का इस्तेमाल कर सकते है जिसके पहले पेज या फिर passbook के cover Page पर CIF Number दिया गया होता है. या आप चाहे तो बैंक मे जाकर CIF Number जान सकते है.

CIF Number Netbanking से कैसे पता करें?

CIF Number Netbanking से पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी netbanking का userid और paasword डालकर लॉगिन कर लेना है. log in करने के बाद आगे का process नीचे step by step process को समझने की कोशिश करेंगे. और हम SBI netbanking मे CIF Number कैसे देखें, ये बताएँगे.

  • सबसे पहले https://retail.onlinesbi.com/retail/login.html पर लॉगिन कर लेना है.
  • उसके बाद आपको अपने account tab या फिर profile tab पर click कर देना है.
  • इसके बाद आपको “account summary” पर click कर देना है.
  • यहीं आपको ” view nomination and PAN “ पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करते ही आपको Bank CIF Number दिखाई दे जाएगा.

CIF Number SMS से पता करें?

  • SMS से पता करने के लिए आपका नंबर बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए.
  • बैंक मे रजिस्टर नंबर से अपने बैंक का e Statements पता करने वाले नंबर पर sms कर देना है.
  • उसके बाद आपको बैंक से reply मे आपके अकाउंट का estatement आएगा.
  • उस estatement मे आपका CIF number दे रखा होता है.

CIF Number Yono sbi से कैसे पता करें?

yono sbi से CIF Number पता करने के लिए आपके पास सबसे yono sbi account होना चाहिए.

  • सबसे पहले Yono SBI application को खोलकर login कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आपको online Nomination पर click कर देना है.
  • उसके बाद transaction account पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद वहीं आपको CIF नंबर दिखाई दे जाएगा.
कुछ महत्वपूर्ण FAQs की जानकारी
प्रश्न 01. CIF Number का banking मे क्या मतलब है?

उत्तर: प्रत्येक बैंक मे एक unique CIF Number होता है जिसमे आपको private और public डाटा दे रखा होता है जैसे demat account, loan information, pan, adhaar details, KYC इत्यादि.

प्रश्न 02. क्या CIF और Account Number एक ही होते है?

उत्तर. नही, CIF Number आपका 4 अंको से लेकर 11 अंको का हो सकता है जबकि बैंक अकाउंट एकदम अलग होता है.

प्रश्न 03. क्या CIF Number और IFSC CODE एक ही होता है?

उत्तर. नही, CIF Number और अकाउंट नंबर एक जैसे नही बल्कि अलग-अलग होते है.

प्रश्न 04. क्या ATM के जरीय CIF Number पता किया जा सकता है?

उत्तर. हाँ, आप atm के जरीय भी CIF Number का पता लगा सकते है आपके ATM के द्वारा निकाले गए statement के द्वारा आप ऐसा कर सकते है.

प्रश्न 05. क्या हम बिना बैंक पासबुक के CIF Number पता कर सकते है?

उत्तर. हां, आप चाहे तो netbanking, yonosbi, sms के द्वारा, या खुद आप बैंक जाकर भी CIF Number पता कर सकते है.

निष्कर्ष

आज हमने यहाँ पर इस पोस्ट मे समझा कि CIF Number क्या होता है, CIF full form in hindi क्या होती है और हम कैसे CIF Number घर बैठे प्राप्त कर सकते है. इसके लिए कई तरीके जैसे cif number by netbanking, cif number by sms, cif number by yono sbi से कैसे प्राप्त करें, के बारे मे बताया.

अगर आपके मन मे किसी प्रकार का कोई प्रश्न या समस्या है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

ये भी पढे…

canara bank balance घर बैठे कैसे चेक करें?

2021 मे दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?

एक आधार से आप कितने सिम कार्ड ले सकते है? trai का नया नियम क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.