क्या आपने किसी से adca course के विषय मे सुना है और आपको नही मालूम adca full form in hindi क्या है ADCA computer course क्या है इस कोर्स के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए आपको adca course के लिए कितनी fees देनी होती है.
adca करने के बाद आप career opportunities क्या-क्या है और कितने रुपये महीने तक की जॉब adca course करने के बाद आपको प्रारंभ मे मिल जाती है. इसके साथ ही हम adca course का डिप्लोमा कहाँ-कहाँ लगा सकते है. इस तरह के प्रश्न अगर आपके मन मे है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
ADCA Course क्या है ( What is adca Course?)
adca एक basic level का computer course है जिसको करके आपको कम्प्युटर मे काम भर के लिए coding के साथ कुछ अन्य software जैसे ms excel, Powerpoint जैसे tools के बारे मे बेसिक जानकारी दी जाती है.
adca course करने के आपके लिए किसी प्रकार की योग्यता की अवशयकता नही है adca course करने के लिए आपको ग्रेजुएट या 12 वीं पास होने की कोई भी सीमा नही है. आप चाहे तो adca course 10 वीं class के बाद भी कर सकते है.
ADCA full form in hindi ( What is the full of adca?)
ADCA का full काफी लोगो ने पूछा की आखिर adca kya hota hai इसको करने के क्या फायेदे है क्योकि लोगो को adca diploma के विषय मे बहुत कम ही जानकारी है इसलिए सबसे पहले adca ki full form क्या है यह समझते है.
ADCA full form: Advance diploma in computer application होता है जोकि 12 महा का होता है इसको करने के बाद आपको कम्प्युटर की अच्छी जानकारी हो जाएगी और आप कुछ कंपनी मे अप्लाई करने लायक हो जाते है.
- adca full form in English – Advance diploma in computer application
- adca full form in hindi – उन्नत डिप्लोमा संगणक आवेदन
इसी के साथ कुछ लोगो का सबाल ये भी रहता है dca ki full form क्या है तो dca की full form: diploma in computer application होती है.
adca कोर्स कितने टाइम पीरियड का होता है?
अब आपके मन ये सबाल तो जरूर होगा की ये course कितने साल का है या time period of adca course क्या है? हमे adca course complete करने मे कितना समय लगता है.
तो आप हम सीधा बता दे इसमे आपको 1 साल का समय देना पड़ता है जिसमे 2 सेमेस्टर 6-6 महा के होते है जिसके बाद आपको adca complete course certificate दिया जाता है जिसे आप चाहे तो कहीं अपनी job के resume मे दिखा सकते है.
यहीं आप चाहे तो इसका उपयोग govt job मे भी apply करने मे कर सकते है अगर कम्प्युटर का diploma मांगा गया है तो आप इस कोर्स का सर्टिफिकेट लगा सकते है.
Adca कोर्स का सिलैबस क्या है (adca course Semester syllabus)
adca course semester wise syllabus मे आप 6-6 महा के दो semester मे आप क्या पढ़ने वाले है इस बात को हम समझ लेते है ताकि हमे ये पता चल जाये कि course हमारे काम है या नही, क्योकि कई बार हमे कुछ specific सबजेस्ट चाहिए होता है. तो आइये semester wise adca course syllabus क्या है कौन- कौन से सबजेक्ट हमे पढ़ने को मिलेगे.
Semester 01.
- Computer fundamental
- Microsoft windows xp
- Microsoft office (MS Word, MS Powerpoint, MS Excel)
- english & hindi typing
- Internet & Emails
- Networking & Multimedia concept
Semester 02.
- object oriented programming & c++
- Tally
- HTML
- Photoshop
- C programming
- Visual Basic
- DBMS ( database management system )
ADCA course online कैसे करें?
अब आपको किसी adca course करने के लिए किसी भी institution मे admission लेने कि जरूरत नही है आप directly भारत सरकार द्वारा बनाई गई वैबसाइट भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान पर जाकर online adca course का exam दे सकते है.
इसके अलावा भी अन्य कई सारे institute है जहां पर जाकर आप online कोर्स को खरीद सकते हो जैसे ही आप कोर्स खरीदते है वैसे ही आपको कोर्स से संबन्धित video lecture और text material दे दिया जाता है जिसके माध्यम से आप तैयारी कर सकते है.
इसके बाद आपको जिस भी जगह से ये कोर्स ले रहे है वहाँ से आपको adca online paper कब होगा बता दिया जाएगा.
ADCA कम्प्युटर कोर्स की फीस क्या है (ADCA course fees)
adca के लिए अलग अलग इंस्टीट्यूट आपसे अलग अलग fees लेते है लेकिन अगर आप भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान से ये कोर्स लेते है तो आपको सिर्फ 1500 रुपये की फीस देनी पड़ती है.
इस कोर्स के लिए कुछ इंस्टीट्यूट 5000 से 10000 तक फीस आपसे लेते है लेकिन वे लोग आपको ऑफलाइन इसके बारे मे पढ़ाते है.
आज हमने सीखा
आज हमने adca course kya hota hai, adca full form क्या है इसी के साथ इस कोर्स की fees, eligibility, course duration क्या है के विषय मे चर्चा की है इसी के साथ हमने dca full form क्या होती है ये भी जाना.
अगर आपके मन मे किसी प्रकार का सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी team आपसे जलद ही संपर्क करेगी.
अगर आपको technology, apps, deals, और fullforms से संबन्धित विषय मे पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारी website को follow कर सकते है.
ये भी पढे…
xoxo meaning in hindi | जानिए social media पर क्यो इतना popular है?
wifi full form in hindi | wifi के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी.
BPED meaning in hindi | sports teacher कैसे बने?
Solving material you have given to Google, I must say a genuine content! I am just reaching out because I recently published a content that might be a good fit. Either way Keep up the good work.
Gladness about your content, good stuff! I recently explored your website & want to aware you for the relatable content. Keep up the Good Work!
I simply want to mention that I am just all new to weblog and certainly enjoyed your web page. I very likely to bookmark your blog. You definitely have perfect posts. Bless you for sharing with us your web site.