GB,MB,TB,KB,PB,ZB full form की सम्पूर्ण जानकारी

आजकल कम्प्युटर और आंड्रोइड मोबाइल फोनस का जमाना आ गया है हर चीज़ जैसे की technology फास्ट हो रही है वैसे ही हमे मैमोरी ( memory ) की बहुत अधिक अवशयकता हो गई. क्योकि हमारे मोबाइल फोनस के कैमरे भी बहुत एडवांस आ गए. एक अच्छी फोटो आपने मोबाइल से खिची तो वो 100MB या उससे भी ज्यादा memory ले सकती है.

वहीं आपने कम्प्युटर मे आपने सुना होगा 100gb की hard disk है या फिर 1TB की hard disk है और वहीं अब तो मोबाइल मे भी काफी अच्छी memory storage जैसे 32gb, 64gb, या 128gb या फिर 256gb space आपको मोबाइल मे भी देखने को मिल जाएगा.

यहाँ पर आपको शायद full form of gb, MB, TB, KB, ZB, PB इत्यादि का फुल्ल फॉर्म आपको नही मालूम होगा. इसलिए हमने सोचा कि आपको कम्प्युटर मे mb, pb, gb, tb, kb, zb ka full form बताया जाये.

तो कम्प्युटर और smartphone मे मेमोरी के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Full Form of MB ZB, EB, TB, KB, YB

कम्प्युटर मे पाई जाने वाली तमाम तरह की memory के unites की फुल्ल फॉर्म हम यहाँ पर समझने की कोशिश करेंगे चलिए इनके बारे मे समझते है.

Unit Short FormUnit full formValue of unit
Full form of MBMega Byte1024 kilo bytes
full form of GBGiga Byte1024 Mega bytes
full form of TBTerra Byte1024 Giga bytes
full form of YBYotta Byte1024 zetta bytes
full form of PBPeta Byte1024 terra bytes
full form of KBKilo Byte1024
full form of EBExa Byte1024 Peta bytes
full form of ZBZetta Byte1024 Exa bytes
full form of unit

Memory क्या है ( What is Memory? )

memory एक physical device होती है जो बड़ी मात्रा या फिर बहुत ही छोटी मात्रा मे information को temporary या permanantly स्टोर कर सकती है. आपने शायद अपने कम्प्युटर मे RAM ( randome access memory ) और ROM ( Read only Memory ) के बारे मे जरूर सुना होगा.

RAM volatile memory होती है जिसका मतलब या परिवर्तनीय है जब तक आपका कम्प्युटर या मोबाइल चल रहा रहा है तभी तक आप उसे access कर सकते है. पावर ऑफ होने के बाद यह अपने आप खत्म हो जाता है. इसे हम Primary Memory भी कहते है.

ROM Non Volatile memory है जिसका मतलब है आप एक बार इसे स्टोर कर देते है तो यह फिर अपने आप delete नही होता है. चाहे आपका कम्प्युटर का पावर ऑफ ही क्यो न हो जाए. हम इसे भी Primary Memory के नाम से भी जानते है.

Memory के प्रकार ( types of memory )

अक्सर हमारे मन मे यह सबाल होता है कि memory कितने प्रकार की होती है.

मेमोरी मुख्यतः दो ही प्रकार की होती है जिसमे पहली Primary Memory और दूसरी को Secondry Memory के नाम के जाना जाता है.

Primary Memory: प्राइमरी मेमोरी वह मेमोरी होती है जिसमे की प्रोग्राम लोड होता है या वर्तमान मे चल रहा होता है. यह कम्प्युटर मे booting के लिए जरूरी होता है जैसे RAM.

Secondry Memory: यह वह मेमोरी होती है जिसमे आप अपना डाटा स्टोर करके रख सकते है और secondry memory non volatile ( अपरिवर्तनीय ) memory होती है जिसमे आप जब चाहे डाटा access कर सकते है. चाहे आपका कम्प्युटर बंद ही क्यो ना हो जाये आपका डाटा डिलीट नही होता है.

आज हमने सीखा

आज हमने सीखा कि full form of gb, MB, TB, KB, ZB, PB क्या होता है मेमोरी क्या होती है और इसी के साथ हमने समझा कि प्राइमरी और सेकंडरी मेमोरी क्या होती है.

अगर आपके मन किसी प्रकार का सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपसे जल्द ही संपर्क करने की कोशिश करेंग.

अगर आपको कम्प्युटर internet apps, deals, और fullforms के बारे मे पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom की नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.