दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान कौन है (Delhi Capitals ke kaptan kaun hai), दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर थे. श्रेयस अय्यर के लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के कारण पिछली बार टीम फ़ाइनल मे पहुंची यह टीम दिल्ली कैपिटल्स का कहना है. श्रेयस अय्यर अभी भी शायद कप्तान होते लेकिन कुछ आकस्मिक कारणो के कारण इन्हे दिल्ली कैपिटल्स मे कप्तान की पोजिसन से हटाना पड़ा.
अब तक कुल मिलकर 13 सीज़न आईपीएल के खत्म हो चुके है और ये कॉमन सी बात है कि टीम के कप्तान बदलते रहते है. इसके पीछे कई सारी वजह जैसे मैनेजमेंट ठीक से न कर पाना या फिर खेल के दौरान चोटिल हो जाना. और आईएसे कई सारे कारण हो सकते है.
चलिये आइये जान लेते है कि दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान किसे बनाया गया और क्या कारण रहा उनको दिल्ली कैपिटल्स मे कप्तान के पद से हटाने का.
दिल्ली कपिटल्स के कप्तान कौन है (IPL 2021 delhi capitals ke kaptan)
Delhi Capitals 2020 के मैच मे श्रेयस अय्यर को Delhi Capitals को ही कप्तानी सौपी गई थी लेकिन श्रेयस अय्यर के अचानक मैच के दौरान चोट लग जाने के कारण उनको सभी मैच से बाहर कर दिया गया है. इसके बहेतरीन बल्लेबाज़ विकेटकीपर ऋषभ पंत को नया कप्तान घोषित किया. श्रेयस अय्यर इस बार किसी भी मैच मे नही खेल पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बात की जानकारी अपने टिवीटर अकाउंट पर शेयर की है टीम के अनुसार इस सीज़न मे श्रेयस अय्यर आईपीएल मैच नही खेल पाएंगे. इनकी जगह को पूरा करने के लिए ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौपी है वहीं इस टीम का नेत्रत्व करेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच कहली गई series मे मे श्रेयस अय्यर को चोट लग गई जिसके कारण अब वे मैच या कप्तानी करने की हालत नही है.
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा official twitter पर दी गई जानकारी आप यहाँ देख सकते है.
ये भी पढे…
आईपीएल क्या है, कैसे हम आईपीएल को लाइव फ्री मे देख सकते है.
आईपीएल का नया शैड्यूल क्या है आईपीएल कब से शुरू होगा?