Dream 11 का मालिक कौन है | Dream 11 ka malik kaun hain

Dream 11 ka malik kaun hain: क्रिकेट खेलने और देखने का शौक किसको नही है. आजकल अभी Ipl चल रहा है सब लोग समय पर फ्री होकर मैच के समय तक टीवी या मोबाइल पर Ipl देखने आ ही जाते है. वहीं आप क्रिकेट का शौक रखते है तो आपको Dream 11 के बारे मे पता ही होगा.

Dream 11 एक इंडियन फंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म (Dream 11 indian fantasy sports plateform) है जहां पर kabaddi, cricket, football, basketball, Hockey इत्यादि कई तरह के खेल-खेल सकते है. आपको टूर्नामेंट खेलने के पैसे भी मिलते है जिससे लोगो का रुझान मनोरंजन की तरफ काफी तेज़ी से आकर्षित हो रहा है.

क्योकि हर कोई व्यक्ति जिसको वह काम करना पसंद है और उसको उस काम के पैसे भी मिल रहे है तो कौन उस काम को नही करना चाहेगा. लेकिन Dream 11 मे खेल खेलने की आपको entry fees देनी पड़ती है जिसके बाद अगर आपके खिलाड़ी जीतते है तो आपको पैसा मिलेगा नही तो आप पैसे हार जाएंगे.

Dream 11 के विषय मे अगर आप नही जानते है कि Dream 11 kya hai, Dream 11 ka malik kaun hain, Dream 11 किस देश की कंपनी है और आप ऑनलाइन खेलकर पैसे कैसे कमा सकते है. तो पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

Dream 11 क्या है (Dream 11 kya hai ?)

Dream 11 indian fantasy sports plateform है इस कंपनी की स्थापना वर्ष 21 जून 2007 मे की गई थी ताकि जो लोग खेल को इतना ज्यादा पसंद करते है उसे वे लोग अपनी income का जरिया भी बना सके. यह कंपनी एक startup के रूप मे शुरू की गई थी. आज इस कंपनी के विषय मे हर कोई जानता है.

dream 11 ka malik kaun hain in hindi

यह पहली ऐसी कंपनी थी जो टीम बनाकर खेलने पर आपको पैसे भी देती थी ताकि वह मैच देखने के साथ कुछ earning भी कर सके. वर्ष 2014 मे लॉंच होने के कुछ ही साल बाद इस कंपनी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो गई कि इस कंपनी ने 1 मिलियन यानि 10 लाख से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर हो चुके थे.

वर्ष 2022 मे 7 मिलियन से ज्यादा लोग Dream 11 indian fantasy sports plateform पर आते है और गेम खेलकर पैसे जीतते है.

नोट: यह कतई जरूरी नही है कि आप dream 11 मे पैसा लगाकर हर बार जीतेंगे यह हर बार आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह अपनी टीम का चुनाव करते है.

Dream 11 का मालिक कौन है (Dream 11 ka malik kaun hain)

Dream 11 के मालिक (owner of dream 11) हर्ष जैन और भावित सेठ है कंपनी की शुरुआत वर्ष 21 जून 2007 मे हुई थी और इसका मुख्य Headquarter Mumbai मे है. हमने आपको बताया कि इसमे आपको प्राइज़ मनी भी मिलती है. अभी तक का सबसे बड़ा प्राइज़ अखिल प्रकाशन ने जीता है जिसका जीत का amount करीब 2 करोड़ रुपये है. Dream 11 first winner level 169 पर है.

इन्होने प्रथम रैंक (Rank 1) के साथ 989.0 प्राप्त किए है यह अब तक के सबसे highest point है. इस अलावा भी बहुत सारे लोगो ने 1 करोड़ का प्राइज़ मनी जीती है.

 नोट: Dream 11 पर खेलना जोखिम भरा है इसको खेलने की आदत लग सकती है कृपया अपने जोखिम और ज़िम्मेदारी पर खेले. 

Dream11 के ब्रांड एंबेसडर कौन है (Dream 11 Brand Ambassador)

Dream 11 के brand Ambassador Crickter Mahendra Singh Dhoni है. वहीं वर्ष 2022 न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार Dream 11 के नए Brand Ambassador Kartik Aryan और Samantha Prabhu है. इसके ब्रांड एंबेसडर का नाम जानकार आप समझ ही गए होंगे कि यह कितना लोकप्रिय ऐप है.

Dream 11 की इंकम कितनी है (What is the income of Dream11 ?)

Dream 11 की इंकम लोकप्रिय होने के साथ बढ़ती ही जा रही है. कंपनी के प्रॉफ़िट की बात करें Dream 11 ने वर्ष 2019 मे लगभग 68.9 करोड़ का प्रॉफ़िट बनाया वहीं वर्ष 2020 मे यह प्रॉफ़िट मार्जिन बढ़कर 104.5 करोड़ रुपये हो गया. जैसे की हमने बताया ड्रीम 11 लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के सभी fantasy sports apps को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही है.

कंपनी ने मार्च 2021 मे लगभग 160 करोड़ का प्रॉफ़िट बनाया. हम यहाँ पर आपको बताना चाहेंगे की यह कंपनी का नेट प्रॉफ़िट है जो सभी खर्चो को अलग करने के बाद बताया गया है.

Dream 11 किस देश की कंपनी है?

Dream 11 एक भारतीय fantasy sports plateform है और यह एक भारतीय कंपनी है जिस पर अन्य किसी देश का योगदान नही है. अगर आपके मन मे सबाल है कि dream 11 एक चायनीज़ ऐप है (Is dream 11 chinese company?) तो ऐसा बिलकुल भी नही है यह पूरी तरह भारतीय है.

Dream11 फ्रॉड है क्या (Is Dream 11 a fraud?)

Dream 11 किसी भी तरह की कोई fraud company नही है यह पूरी तरह भारत सरकार द्वारा रजिस्टर कंपनी है. इसमे आपके साथ किसी भी तरह का कोई फ़्रौड नही है अगर आप क्रिकेट टूर्नामेंट मे टीम बनाकर पैसा लगाते है. इसी के साथ जो टीम आपने बनाई है वह कंपनी अगर जीतती है. तो आपको निश्चित तौर पर इनाम का पैसा दिया जाता है.

आज हमने क्या जाना

आज की इस पोस्ट मे Dream 11 क्या है Dream 11 के मालिक कौन है (Dream 11 ka malik kaun hain) इत्यादि विषय मे हमने विस्तार से जानकार प्राप्त की है. Dream 11 भारतीय कंपनी है जिसके ऑनर भावित सेठ और हर्ष जैन है और इसमे किसी भी तरह के चायनीज़ कंपनी की पार्टनर्शिप नही है. हमने आपको यह भी बताया की कंपनी कैसे साल दर तरक्की करती जा रही है.

करोड़ो का प्रॉफ़िट बना रही है कंपनी जीत की रकम जीतने वाले निश्चित तौर पर प्रदान करती है और इसमे किसी भी तरह का कोई फ़्रौड जैसे काम नही किया जा रहा है. हमे आशा है कि आपको यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा और आपके मन मे किसी तरह का कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.