दुनिया की सबसे महंगी कार कौनसी है | Duniya ki sabse mehngi car

duniya ki sabse mehngi car: दुनिया मे आजकल महंगी कार और स्पोर्ट्स बाइक का एक फ़ैशन सा गया है. आजकल हर कोई महंगी से से महंगी गाड़ी खरीदना चाहता है. लेकिन क्या आपको मालूम है दुनिया की सबसे महंगी कार कौनसी है.

जी हाँ रोल्स रॉयस ने अपनी सबसे महंगी कार बोट टेल को लॉंच कर दिया है जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये रखी गई है. रोल्स रॉयस को इस कार को बनाने मे चार साल लग गए तब जाकर यह दुनिया की सबसे महंगी कार बन पाई. इससे पहले भी रोल्स रॉयस की स्वेप टेल ही दुनिया की सबसे महंगी कार थी जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपये है.

लेकिन अब यह दूसरी सबसे महंगी कार बन चुकी है. रोल्स रॉयस की बोट टेल कोचबिल्ड फंकशन पर काम करती है. यह कार 19 फीट लंबी है जिसमे चार सीट है.

दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल

दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल के कुछ खास features की बात करते है. यह कार 20 million pound यानि करीब 200 करोड़ रुपये की है. इस कार के सिर्फ तीन ही मॉडल कंपनी द्वारा लॉंच किए जाएंगे. यह दुनिया के खास लोगो की डिमांड पर बनाई गई है. तो अगर आपके मन मे सबाल है की कितनी रोल्स रॉयस बनाई गई है तो सिर्फ तीन कार ही boat tail मॉडल पर बनाई है.

बोट टेल मे पावरफुल 15 साउंड स्पीकर सिस्टम दिये गए है इस कार मे लगी घड़ी स्विट्ज़रलैंड की घड़ी बनाने वाली कंपनी वोबी 1822 ने डिज़ाइन किया है. जोकि इस कार मे एक खास लुक देती है. इसकी पीछे की डिज़ाइन एक स्पीड बोट की तरह है इसलिए इसका नाम शायद boat tail रखा गया है.

Car NameBoat tail
Company NameRols Royals
EngineV12 6.75 बाइटर्बो
Power563 HP
Price200 Crore
websitehttps://www.rolls-roycemotorcars.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published.