एक क्लिक मे मोबाइल मे सारे Duplicate contact डिलीट कैसे करें?

Duplicate contact kaise delete karen: अगर आप अपने मोबाइल फोन मे duplicate mobile number या contact से परेशान है. तो आज हम यहाँ पर ड्यूप्लिकेट कांटैक्ट कैसे डिलीट करें के विषय मे पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

हम अक्सर अपना फोन बदलते रहते है कभी आपने सोचा कि ये फोन पुराना हो गया चलो नया लेते है तो ऐसे मे आप अपने contacts sim मे copy कर लेते है. इसके बाद आपने पूरा बैकप अपनी ईमेल आईडी पर भी ले लिया. इसके बाद आप जब contact को नए फोन मे restore करते है तो इसकी कई सारी copy बन जाती है.

जो आपके लिए बहुत परेशानी पैदा करती है तो इसके लिए दो तरीके है जिसका इस्तेमाल कर आप एक क्लिक मे single contact number रख सकते है वाकी सब अपने आप डिलीट हो जाये.

Duplicate contact delete करने का तरीका

पहला तरीका आप एक merge dulicate contact app से और दूसरा gmail की मदद से. तो आगे हम इस पूरे प्रोसैस के बारे मे आपको बताएँगे. ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये.

Merge duplicate app मदद से डिलीट करें?

इसके लिए आपको merge duplicate app playstore से download कर लेना है. इसके बाद यह ऐप अपने आप सारे duplicate contacts को scan कर लेगा. अब आपको इसके बाद नीचे दिये गए बटन merge पर क्लिक कर लेना है. सारे duplicate contact अपने आप डिलीट हो जाएंगे.

Gmail से कैसे डिलीट करें?

Gmail से duplicate contact डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे Gmail खोल लेना है. अब आपको वहाँ नीचे दिये गए contact पर क्लिक कर लेना है. यहाँ पर आपके सारे कांटैक्ट आ जाएंगे जिसके बाद आपको duplicate पर क्लिक कर लेना है.

यहाँ से आप एक एक करके या फिर आप अपने duplicate contact को मर्ज भी कर सकते है. जिससे ये सारे कांटैक्ट अपने आप डिलीट हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.