EIA का फुल्ल फॉर्म क्या है | full form of EIA in hindi

EIA full form in hindi: लोगो को पहले पर्यावरण के विषय मे बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नही थी क्योकि कुछ समय पहले की बात करें तो पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल इतना नही था और न इतनी factory इत्यादि हुआ करती थी जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो. लेकिन आज माहौल बदल गया है टेक्नालजी के आ जाने नई-नई चीज़ों के कारण पर्यावरण पर काफी प्रभाब पड़ा.

यहीं सिर्फ सरकार की वजह से ही नही जैसे नई फ़ैक्टरियां, पेड़ो की कटाई, पेट्रोल डीजल का ज्यादा इस्तेमाल इत्यादि जैसी चीज़ों से पर्यावरण पर काफी प्रभाब पड़ने लगा. इसलिए EIA Act को सरकार द्वारा लागू किया गया ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.

अगर आपको full form of EIA in enviromental नही मालूम है ऐसा काननों क्यो बनाया गया, कब बनाया गया और इससे क्या लाभ हुआ सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट अंत तक जरूर पढे.

EIA का फुल्ल फॉर्म क्या है – Full form of EIA?

EIA ka full form ” Enviromental impact Assessment ” होता है जिसका हिन्दी मे अर्थ ” पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन ” होता है. EIA का सही रूप से अर्थ को समझने की बात करें तो इसका मतलब पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाब की माप की जा सके.

EIA Act क्या है?

आपको मालूम है पर्यावरण मे EIA act लाने का एकमात्र उद्देशय पर्यावरण मे होने वाले प्रदूषण को रोकना है ताकि हम अपने आस पास के वातावरण को प्रदूषित होने से बचा सके. इसका गठन 1986 मे पर्यावरण संरक्षण एक्ट के तहत किया गया.

EIA Act मे किसी भी प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले उस project की policy, plan, और program का ठीक तरह से आंकलन किया जाता है ताकि अगर ये पर्यावरण पर कोई प्रभाव डाल रहा है तो उसका कोई उपाय निकाला जा सके.

चूकी इसमे योजना ( Strategic ) बनाकर काम किया जाता है इसलिए EIA को हम Strategic Enviromental Assessment भी कहते है.

EIA का आंकलन कैसे किया जाता है?

पर्यावरण के प्रभावित होने का आंकलन कुछ चरणों मे किया जाता है आइये इसके बारे मे समझने की कोशिश करते है.

  • सबसे पहले प्रोजेक्ट की screening यानि आंशिक रूप से या पूरी study की जाती है.
  • इसके बाद देखा जाता है की यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने के लिए उचित है नही तो और डिज़ाइन पर भी ध्यान दिया जाता है.
  • इसके बाद यहाँ पर कुछ अन्य विकल्पो के विषय मे सोचा जाता है.
  • इसके बाद Enviromental impact assessment की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है.
  • फिर एक बार पुनः उस प्रोजेक्ट पर विचार किया जाता है.
  • इसके बाद यहाँ पर decision making टाइम आता है कि इस project को मंजूरी देनी चाहिए या नही.
  • उसके बाद निर्णय लेकर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाता है.

EIA Act का उद्देशय

EIA Act के आ जाने से पर्यावरण को बचाने मे काफी मदद मिली है किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले इस बात पर ध्यान दिया जाता है. उस प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए क्या उसके होने से कोई पर्यावरण पर कोई प्रभाब पड़ेगा.

अगर उस प्रोजेक्ट पर काम होने से पर्यावरण पर कोई प्रभाब पड़ेगा तो उस प्रोजेक्ट को EIA Act के तहत मंजूरी नही मिलती है. और प्रोजेक्ट पर किसी तरह का काम नही किया जाता है. इस तरह से EIA Act के तहत पर्यावरण को बचाने का उद्देशय पूरा होता है.

आज हमने सीखा

आज हमने सीखा full form of EIA क्या होता है EIA act क्यो लागू किया गया क्यो इसकी आवश्यकता पड़ी. EIA का कब गठन किया गया. इसी के साथ हमने जाना की आप इसमे कैसे किसी प्रोजेक्ट का आंकलन किया जाता है अगर वह आगे बढ़ाने लायक है तो ही उसको development के आगे बढ़ाया जाता है.

अगर आपको भी कम्प्युटर इंटरनेट मोबाइल apps, technology, fullforms, deals से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom की नोटिफ़िकेशन वेल को दवाकर फॉलो कर सकते है ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.