आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना कितना आसान हो गया है पहले हमको मार्केट जाना पड़ता था लेकिन फिर amazon flipkart के आ जाने से हमारा काफी समय बचा. अगर आपको कपड़ो की शॉपिंग करनी है तब आप myntra पर जा सकते है. Amazon, flipkart, Myntra पहले के सबसे बढ़े shopping place थे लेकिन अवसर आज और भी बढ़ गए है.
यहीं अगर आपको कोई भी पुराना या नया समान खरीदना या बेचना चाहते थे तब Olx या Quicker को याद करते थे लेकिन अब olx और quicker से भी बढ़ा plateform आ चुका है. जहां हम अपना कोई भी समान खरीद व बेच सकते है. लोगो का मानना है की यहाँ समान काफी सस्ता मिलता है.
इसकी सबसे बढ़ी वजह यह कि Facebook Marketplace मे आप सीधे समान खरीदने वाले से बात कर सकते है. या आप बेचना चाहते तो सीधे Buyer से बात कर सकते है. बीच मे किसी भी तीसरे किसी भी आदमी की दखलंदाज़ी नही होती है. इससे यहाँ समान काफी Minimum Rate पर मिलता है.
अगर आपको नही मालूम facebook marketplace क्या है फेसबुक से ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए? (facebook se online saman kaise mangwaaye), तो पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
फेसबुक से ऑनलाइन सस्ता सामान कैसे खरीदे?
Facebook Marketplace facebook का free online feature है. Facebook Marketplace पर जाकर आप कोई समान अपने आस पास के लोगो को खरीद व बेच सकते है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई एप्लिकेशन चार्ज नही देना पड़ता है. facebook market हर country मे अभी नही है लेकिन भारत मे यह लॉंच हो चुका है.

अगर आपके मोबाइल मे यह show नही कर रहा है तो playstore मे जाकर इसे पहले इसे facebook app को update कर लें . आप चाहे facebook lite चलाते हो या फिर Facebook दोनों मे यह feature update करने के बाद show करने लगता है.
फेसबुक मार्केटप्लेस पर क्या समान खरीद व बेच सकते है?
फेसबुक मार्केटप्लेस मे कोई लिमिटेड प्रॉडक्ट नही मिलते है जैसे की Amazon, Flipkart, Myntra पर बेचे जाते है. यह पर categories की एक wide range है जिसके बाहर आपके पास कोई समान खरीदने या बेचने को नही होता है. इनमे से कुछ categories के बारे मे हम आपको बता रहे है.
Real State | Vahicle | Clothes |
Electronics | Electronics & Computers | Mobile Phones |
Furniture | Household | Garden |
Property to rent | Property to sell | Video Games |
फेसबुक से ऑनलाइन सामान कैसे खरीदे?
facebook से online product खरीदने व बेचने के लिए आपको सबसे पहले Facebook Marketplace को visit करना होगा. facebook marketplace Laptop, Tablet, Mobile तीनों के लिए उपलब्ध है. facebook android app मे यह ऑप्शन आपको उपर Right side मे देखने को मिलेगा.
वहीं अगर आप Iphone user हो तो तह ऑप्शन आपको नीचे की तरफ right side मे देखने को मिलेगा और अगर आप desktop user है तब यह ऑप्शन आपको अपने facebook profile home page मे left side मे देखने को मिलेगा.
समान खरीदने का तरीका
- facebook से प्रॉडक्ट खरीदने के लिए आपको marketplace option पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको बहुत सारे प्रॉडक्ट दिखाई देंगे आप चाहे तो category select कर सकते है.
- अपने मनपसंद प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
- अब आपको उस व्यक्ति या dealer को send message पर क्लिक करके मैसेज भेजना है.
- अगर वहाँ फोटो product image पर mobile no दिया है आप direct call भी कर सकते है.
- इसके बाद अगर आपको product price ज्यादा लग रहा है तो आप bargain कर सकते है.
- final deal हो जाने पर वह dealer आपको pay cash on delivery option या फिर online payment का ऑप्शन सकता है.
- इसके बाद आपका प्रॉडक्ट आपके घर डेलीवर हो जाएगा.
Note: आप चाहे तो location nearest होने पर product लेने खुद भी जा सकते है और प्रॉडक्ट की अच्छे से जांच पड़ताल कर सकते है.
समान बेचने का तरीका
फ़ेसबुक मार्केटप्लेस पर आप खरीदने के साथ अपना समान बेच भी सकते है. अब इससे फायदा ये है कि आपको किसी बीच मे बिचौलिये कि जरूरत नही है. क्योकि अगर बिचौलिया आपके समान को बिकवाता है तो वह आपसे इस बात Commision charge इससे आपको भी नुकसान होता है और खरीदने वाले को भी.
समान बेचने (Product sell) करने के लिए आपको marketplace पर जाना है उसके बाद आपको sell पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको अपनी product category select कर लेना है.
- what are you selling (आप क्या sell कर रहे है) यह बताना है.
- उस प्रॉडक्ट को आप कितने मे sell करना चाहते है उसका price आपको भरना है.
- अब आपको अपनी लोकेशन भर लेनी है.
- फिर आपको एक description यानि अपने प्रॉडक्ट के विषय मेकुछ बताना है.
- अब आपके पास केवल single product है तब आपको list as single item select करना है या आपके पास multiple items है तब आपको list as stock के रूप मे सिलैक्ट करना है.
- इसके बाद आप यह product offer मे दे रहे है तो आपको offer delivery option को enable करना है.
- अगर आप चाहते है कि आपका प्रॉडक्ट आपके friends न देख पाये तो आप Hide from friends option को enable कर सकते है.
- आप चाहे तो कमेंट एक्सैप्ट करने के turn on commenting on listing option पर क्लिक कर सकते है.
- अब आपको अपने प्रॉडक्ट के कुछ अच्छे से फोटो डाल देने है आप चाहे तो उस पर अपना नंबर भी डाल सकते है.
- अब आप Final Step मे उस product को publish कर सकते है.
इस तरह से आप किसी भी item को Facebook Marketplace पर list करा सकते है. इस तरह आप facebook marketplace कोई भी पुराना या नया सामान खरीद व बेच सकते है.
आज हमने क्या जाना
आज की इस पोस्ट मे facebook marketplace se saman kaise mangwaye, के विषय मे हमने विस्तार से जानकारी प्राप्त की है. facebook marketplace बहुत ही तेज़ी से बढ़ता हुआ olx, quicker जैसी वैबसाइट का दूसरा रूप है. जहां पर आप कोई नया पुराना समान खुद बेच व खरीद सकते है.
सबसे खास बात यह है कि इसमे आपको समान बेचने व खरीदने के लिए किसी तीसरे आदमी की जरूरत नही है. इससे बीच मे broker fees नही देनी पड़ती है और खरीदने व बेचने वाले दोनों फायदे मे रहते है.
आप facebook marketplace से समान खरीदने व बेचने के विषय अपनी राय कमेंट करके हमसे व्यक्त जरूर करें.