free online compiler 2022: Programing language सीखना आज के समय मे बहुत ही आसान हो गया है. कुछ समय पहले हमे कोडिंग सीखने के और उसकी प्रैक्टिस करने के लिए अपने लैपटॉप मे online software download करना पड़ता था. लेकिन अब आप free online compiler की मदद से online coding practice कर सकते है.
अक्सर हम बहुत एक मिडिल क्लास फ़ैमिली से संबंध रखते है जो हमे एक अच्छे कॉलेज मे दाखिला तो दिला देते है. लेकिन कुछ कारणो की वजह से हमारे पास इतना highend laptop या computer नही होता है. क्योकि सॉफ्टवेयर का साइज़ कई बार काफी बड़ा होता है हैवि सॉफ्टवेअर डाउनलोड करने पर कई बार हैंग करने लगता है.
हम लोग अगर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर भी लेते है तो उसे हम अपने कम्प्युटर मे इन्स्टाल करने मे बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.कई बार तो विंडो क्रैश होने का भी डर रहता है इससे हमारा कई बार हमारा मन बिचलित भी हो जाता है और हम coding practice नही कर पाते है.
इसलिए आज की पोस्ट मे हम फ्री ऑनलाइन कंपाइलर ( free online compiler in hindi 2022 ) के विषय मे जानने वाले है. इससे हर कोई व्यक्ति बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें online coding practice कर सकता है. फ्री कंपाइलर से कोडिंग आप अपने आंड्रोइड मोबाइल, किसी बेसिक स्पेसिफ़ीकेसन वाले कम्प्युटर या फिर लैपटॉप इत्यादि मे भी कर सकते है.
फ्री ऑनलाइन कंपाइलर क्या है (Free online compiler)
Free online IDE की बात करें तो आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड करें सिर्फ इंटरनेट कनैक्शन की मदद से ऑनलाइन कोडिंग प्रैक्टिस कर सकते है. फ्री ऑनलाइन कंपाइलर मे यह फायेदा है कि आपको प्रत्येक programing language के लिए अलग से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नही है.

आप सिर्फ एक Oncompiler IDE से काफी बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेज की कोडिंग कर पाएंगे जबकि किसी प्रोग्रामिंग सोफ्टवेयर मे सभी लैड्ग्वेज का सपोर्ट होना संभव नही है. हालांकि ऐसा नही है कि ऐसा हो नही सकता है. कुछ कंपाइलर ऐसे भी है जहां पर कुछ extensions को डाउनलोड कर अन्य कई कोडिंग लैंगविज को प्रैक्टिस कर सकते है.
फ्री कंपाइलर मे यह फायेदा होता है कि आपके कम्प्युटर मे किसी तरह का कोई physical space की जरूरत नही होती है. इससे हमारे कम्प्युटर लैपटाप या मोबाइल पर कोई बोझ नही पड़ता है. ये पूरी तरह open source online compiler है जिसमे आपकी फ़िज़िकल मेमोरी सेफ रहती है और आपका कम्प्युटर या लैपटाप बहुत स्मूथली काम करता है.
कौनसी प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेज को सपोर्ट करता है (Which Programing language support?)
online free compiler का सपोर्ट अलग-अलग है लेकिन ज़्यादातर online compiler c, c++, java, python, html, css, javascript, perl, scala,php, .net इत्यादि प्रोग्रामिंग लैंगविज को जरूर सपोर्ट करता है. अगर आपको किसी अन्य लैंगविज के लिए online IDE चाहिए तो उस वैबसाइट के अंदर जाकर सर्च बार मे सर्च करके देख सकते है.
लेकिन लगता है की जायेदातर लैंगवीज आपको यहाँ कोडिंग प्रैक्टिस के लिए पहले से दी गई है. अगर आप beginner हो तो आपको free coding learning के साथ free compiler उपलब्ध है.
टॉप ऑनलाइन फ्री IDE Compiler (Free Online IDE List)
ये कुछ फ्री ऑनलाइन IDE है जिनका उपयोग आप ऑनलाइन कोडिंग प्रैक्टिस करने और coding tutorial की मदद से कोडिंग सीखने मे कर सकते है. ये सिर्फ आपके कोड को compile नही करेंगे बल्कि ये भी चेक करेंगे कि आपका code efficient कितना है क्योकि competitive programming मे कई test case pass करने के बाद ही आपके कोड को एक्सैप्ट किया जाता है.
Code को ऑनलाइन सेव कैसे करें (How to save code online?)
आपने देखा होगा सॉफ्टवेयर का उपयोग करने पर आपके हर दिन का कोड आपके कम्प्युटर मे सेव होता रहता है लेकिन online compiler मे क्या यह संभव है. हाँ बिलकुल, ऑनलाइन ide भी ऐसी सुबिधा देती है कि आप उस कोड को ऑनलाइन सेव कर दे. जब उसकी अवशयकता हो उसे एक्सैस कर पाए.
उसके लिए आपको online cloud storage 5GB तक फ्री प्रदान की जाती है. इसके अलावा आप चाहे तो कोड को डाउनलोड कर सकते है और उसे फ़ाइल के रूप मे सेव करके रख सकते है. यह पूरी तरह फ्री वैबसाइट (free website to practice coding) है कोड को ऑनलाइन लिखकर प्रैक्टिस करने के लिए.
आज हमने क्या सीखा
आज की पोस्ट मे हमने ऑनलाइन फ्री कंपाइलर ( online free compiler in hindi 2022 ) के बारे मे जाना जिसकी मदद से कोई व्यक्ति अगर उसमे सीखने की चाह है तो वह ऑनलाइन फ्री कंपाइलर की मदद से कोडिंग सीख सकता है. कोडिंग सीखने के लिए आप मोबाइल, बेसिक लैपटॉप, कम्प्युटर का उपयोग कर सकते है.
आप कम बजत वाले लैपटॉप से भी काम चला सकते है और कोडिंग कर नई-नई वैबसाइट, ऐप्स को बनाना सीख सकते है. कोडिंग करके आप एक अच्छी जॉब भी पा सकते है. इसके बाद आप एक बढ़िया highend लैपटॉप अपने पैसो से खरीद सकते है.
हमे आशा है कि आपको online free compiler कौनसे है के विषय मे जानकार अच्छा लगा होगा और अब से आप कोडिंग सीखना स्टार्ट कर पाएंगे. अगर आपके मन मे कोई सबाल है या आप इस पोस्ट मे किसी प्रकार की त्रुटि को दूर करना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.
ये भी पढे…
फ़ेसबुक मार्केटप्लेस से कोई भी समान सस्ते कैसे खरीदे?
आयुष्मान’ भारत हैल्थ कार्ड कैसे बनवाए?
कैप्चा क्या है कैप्चा कैसे बनाए?
Oh my goodness! Awesome article dude! Many thanks, However I am encountering issues with your RSS.
I don’t know why I can’t subscribe to it. Is there anybody
having the same RSS issues? Anybody who knows the solution will you kindly respond?
Thanks!!