अगर आप एक स्टूडेंट है और competitive exam की तैयारी कर रहे है या फिर करने वाले है तो आपको GDS क्या होता है Full Form of GDS क्या होती है के बारे मे जरूर पता होना चाहिए. क्योकि सरकारी नौकरी ये ये पद भी काफी अहमियत रखता है.
आपको GDS की vacancy अक्सर निकलती रहती है क्योकि और यह एक post office की जॉब होती है जिसमे GDS के रूप मे वेकेंसी निकाली जाती है और यह वेकेंसी स्टेट के अनुसार या फिर सेंट्रल के अनुसार भी निकाल सकती है.
तो GDS के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
जीडीएस की फुल्ल फॉर्म – full form of GDS
gds ka full form “Gramin Dak Sevak” होता है जिसका हिन्दी मे अर्थ भी ग्रामीण डाक सेवक होता है. इसकी वेकेंसी अक्सर स्टेट के अनुसार या फिर केंद्र के स्तर पर निकलती रहती है.
GDS क्या है – ( What is GDS ? )
जीडीएस एक सरकारी पद होता है जिसका full form Gramin dak sevak होता है यह पोस्ट ऑफिस की जॉब है जिसमे कई सारे पद होते है जैसे Gramin Dak Sevak, Branch Post Master ( BPM ), Assistant Branch postmaster ( ABPM ) इत्यादि
भारतीय डाक को पहले department of post के नाम से जाना जाता था इसकी स्थापना 1 october 1854 को हुई थी और यह सबसे पुरानी डाक सेवा है. भारतीय डाक का हैड्क्वार्टर नई दिल्ली मे स्थित है.
पहले सिर्फ भारतीय डाक का ही इस्तेमाल डाक भेजने मे किया जाता था लेकिन कुछ और प्राइवेट कंपनियाँ भी भारतीय डाक जैसी सुबिधा प्रदान कर रही है.
भारतीय डाक की सेवाए
भारतीय डाक की बहुत सारी सेवाए जैसे Money order, छोटी schems के तहत पैसे जमा करना है, पोस्टल लाइफ इन्शुरेंस, ग्रामीण पोस्टल लाइफ इन्शुरेंस, समान की delivery इत्यादि जैसी सुबिधाओ को अपने ग्राहको को उपलब्ध करना होता है.
वहीं आपके जमा की ये गए पैसे पर बैंको से ज्यादा ब्याज दिया जाता है और आप यहाँ एफ़डी जैसी सुबिधाए भी प्राप्त कर सकते है.
GDS के लिए योग्यता
जीडीएस पद के लिए अप्लाई करने के आपके पास नीचे दी गई शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए तभी आप इस पद के योग्य होंगे.
- 10वीं कक्षा Mathmetics और इंग्लिश विषय के साथ
- क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान
- साइकल चलाने का ज्ञान
- कम्प्युटर मे कम कम से 60 दिन की ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
Note: अगर अपने 12वीं कम्प्युटर विषय के उत्तीर्ण की है तो आपको कम्प्युटर सर्टिफिकेट की जरूरत नही है आप ऐसे ही GDS Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते है.
GDS के लिए अप्लाई कैसे करें?
ग्रामीण डाक सेवक के लिए अप्लाई करने के आप इनकी official website https://appost.in/gdsonline पर जाना है और वहाँ कुछ नीचे बताए गए steps को फॉलो करना है.
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है.
- उसके बाद फीस पेमेंट करना है.
- उसके बाद अपनी document, photographs, इत्यादि अपलोड करना है, पोस्ट सिलैक्ट करना है.
- इसके बाद आपको एक बार फॉर्म preview कर लेना है.
- चेक करने के बाद आपको फ़ाइनल सबमिट पर क्लिक करना है.
निष्कर्ष
आज हमने सीखा कि gds kya hota hai, gds full form in hindi क्या होती है इसी के साथ हमने सीखा कि आप कैसे gds पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ग्रामीण डाक सेवक की वेकेंसी अक्सर निकलती है आप अपने स्टेट के अनुसार इसके लिए अप्लाई कर सकते है.