FUP full form in hindi | FUP के क्या फायदे व नुकसान है?

क्या आपने अभी brodbank या mobile मे internet रीचार्ज कराया और वहाँ आपने FUP के बारे मे पढ़ा और आपको FUP meaning समझ नही आया और आप FUP full form in hindi जानना चाहते है. आप जानना चाहते कि FUP के क्या फायेदे व नुकसान है.

आपने जब रीचार्ज कराया तब आपको कुछ fup limit के बारे मे बताया होगा या नही बताया हो और आप FUP limit क्या होती है आप जानना चाहते है तो इस post को अंत तक जरूर पढे.

हम यहाँ jio to non jio fup limit क्या होती है हम FUP की full form से लेकर fup की तमाम terms and conditions के बारे मे जानेगे.

FUP full form in hindi

FUP की full form ” उचित उपयोग नीति ” होती है जिसे हम इंग्लिश मे Fair use policy कहते है यह network के अनावश्यक उपयोग को रोकती है.

FUP full form in hindi: ” उचित उपयोग नीति “

FUP full form in english: – Fair use policy

Fair use policy क्या है – What is FUP?

FUP means in hindi: एफ़यूपी की terms के विषय मे आपने mobile, internet, brodband, telecom इत्यादि मे जब आप कोई plan लेते हो तब आपको FUP की terms से अवगत कराया जाता है. आपको उस मे FUP limit दी जाती है.

FUP किसी internet service provider (ISPs) द्वारा internet या brodband पर लगाई गई एक limit है जिसको पार करने के बाद FUP द्वारा नेटवर्क पर पड़ने वाले load को कम कर दिया जाता है.

उधारण: आपने jio का 1.5GB प्रतिदिन का unlimited pack का रीचार्ज आपने कराया आपने खूब webseries या movies को online देखा इसके बाद आपका 1.5GB डाटा खत्म हो गया यहीं से FUP का काम शुरू होता है और आपका डाटा अब बंद नही होगा आपकी data speed घटकर 128kb/sec कर दी जाएगी.

तो इस तरह से internet service provider कंपनियाँ FUP limit लगाकर आपकी internet की speed को कम कर देती है.

Jio to Non Jio Fair use policy

अभी कुछ समय पहले jio ने internet recharge कराने पर एक नियम बनाया था बल्कि ये नियम सिर्फ jio ने नहीं सभी कंपनियो ने बनाया था की अगर आप same नेटवर्क पर call करते है तो आपको Unlimited calling मिलेगी.

यानि आप जितनी चाहे उतनी बाते कर सकते है उसके लिए को restriction नही होगा लेकिन अगर आप किसी अन्य network पर call करते है तो आपको कुछ limited मिनट दिये जाएगे आप उतनी ही देर बात कर सकते है.

यहाँ पर ये restriction लगाना ही FUP कहलाता है इसके जरिये सर्विस प्रोवाइडर आप पर लिमिट लगा सकते है.

FUP limit से होने वाले लाभ

  • fup से आपके data पर limit लगती है अगर आप किसी चीज़ से addict है तब आप एक समय के बाद डाटा का इस्तेमाल बहुत ही कम स्पीड मे कर पाएंगे.
  • अगर आपके पास brodband connection है तो FUP के कारण काफी bill आपका बच जाता है.
  • FUP से अन्य नेटवर्क पर पड़ने वाले load को कम किया जाता है.
  • FUP से limit कम होने के बाबजूद emails और text message को बहुत आसानी से send किया जा सकता है.

FUP limit से होने वाले नुकसान

  • FUP limit से आपके काम मे बाधा पड़ सकती है अगर आप एक organisation चलाते है.
  • अगर आप कोई live meeting कर रहे है तो fup के कारण अचानक data speed कम होने से आपका काम रुक सकता है.

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने FUP full form in hindi क्या होती है इसी के साथ FUP kya hai, साथ ही हमने जाना कि fup यानि fair use policy का इस्तेमाल कब telecom कंपनियाँ आप पर करती है. अगर आपको इससे संबन्धित लागत है कुछ चीजे छूट गई है तो आप हमे कमेंट करके नीचे बता सकते है.

अगर आपको कम्प्युटर internet mobile deals apps software से संबन्धित जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारी वैबसाइट hindicrush के नोटिफ़िकेशन bell द्वाकर फॉलो कर सकते है ताकि आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.

ये भी पढे…

best free data recovery software 2020 full version download कैसे करें?

omegle free video chat कैसे करें- best talk to stranger chatting app?

GPU kya hai- कैसे अपने computer की speed को 10x तेज़ बनाए?

opd department क्या है | opd full form in hindi.

ews certificate क्या है – ews के लिए अप्लाई कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published.