caneup.in ganna parchi calender 2020-21 |my kisan ganna parchi calender online | ganna parchi calender check by name 2020 | गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन 2020 by caneup.in
गन्ना पर्ची कलेंडर 2020 ऑनलाइन कैसे देखे हम इसकी सहायता से अपना व्योरा कैसे देखे हमारी कितनी गन्ना पर्ची आई है ये कैसे चेक करें. गन्ना पर्ची कलेंडर अपने नाम, जिला व तहसील के द्वारा कैसे चेक करें.

अगर हमारे किसान भाइयो के मन मे भी कुछ ऐसे ही सवाल है तो आप आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी चीज़ के बारे मे समझने मे कोई परेशानी नही होगी और आपके सारे सबालों के जवाब आपको मिल जाएंगे.
गन्ना पर्ची कलेंडर 2020 ऑनलाइन caneup.in
गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन देख पाना अब बहुत आसान है पहले किसानो को अपने सर्वे,अपनी पर्ची से संबन्धित जानकारी के लिए आपको आपको चीनी मिल जाना पड़ता था और शिकायत या समस्या के समाधान मे कफी समय लग जाता था. कभी कभी किसान भाइयो की इतनी भीड़ लग जाती थी की उनकी समस्या का समाधान हो पाना मुश्किल सा हो जाता था.
इसलिए सरकार ने ऑनलाइन सुबिधा caneup. in portal का निर्माण करवाया जिससे किसान भाइयो को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. सरकार का ये मकसद कभी हद तक कामयाब भी रहा है जिससे की अब किसान अपनी भूमि से संबन्धित सारी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल caneup.in पर ही मिल जाती है.
पहले किसान भाइयो को कफी भागना भी पड़ता था और साधन भी इतने नही होते थे लेकिन अब आपको सारी सुबिधा आपके पोर्टल पर उपलब्ध है और अब आपको यहाँ से up ganna parchi calender 2020-21 बहुत आराम से देख सकते है.
गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन के लाभ
हम गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन तो देख ही सकते है लेकिन प्रश्न ये है क्या इस पोर्टल पर सिर्फ गन्ना पर्ची कलेंडर ही देख सकते है,नही ऐसा नही है. आप यहाँ अपनी खेती से संबन्धित हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
1. आप चीनी मिल से संबन्धित सारी जानकारी जैसे कब से गन्ना का भरण किया जाएगा.
2. आप इसके माध्यम से पता कर सकते है कि गन्ना का भूमी सर्वेक्षण कब से किया जाएगा ताकि हम भी अपनी भूमि का सर्वे करा सके.
3. आपकी गन्ना पर्ची कब से आने वाली है आप ये आसानी से पता सकते हो जिससे आपको कहीं भटकना न पड़े और जब भी पर्ची आए तब आपको पता चल जाए.
4. आपकी कितनी एकड़ भूमि का सर्वे लेखपाल ने किया है आप ये जान सकते है क्योकि कई बार कम भूमि का निरीक्षण दिखाया जाता है तो आप जाकर ये सही करा सकते है.
5. इससे एक महत्वपूर्ण फायेदा ये है आपकी जितनी भी पर्ची है वो आपके registered mobile no पर आएंगी और इसके साथ ही जब गन्ना का तौल किया जाएगा तब आपका कितना गन्ना चीनी मिल ने लिया है. ये आपको आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दिया जाएगा.
गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन कैसे देखें?
ganna parchi calender 2020 online kaise dekhe. गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन कैसे देखे हम इसके बारे मे detail मे step by step process देखेंगे.
up सरकार किसान भाई परेशान न हो इसके लिए caneup.in web portal और e ganna app के द्वारा किसान भाई अपनी गन्ना पर्ची कलेंडर देख सकते है ये दोनों ही सुबिधा आप घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकते है. web portal और e ganna apk के आ जाने से आपको बार बार शुगर मिल्स के चक्कर काटने नही पड़ेंगे. e ganna app और caneup.in web portal का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
इसके साथ ही साथ आपको अपने कितना गन्ना डाला है का नया और पुराना record भी आप अपने मोबाइल पर देख पाएंगे और जैसे ही आपकी गन्ना पर्ची आएंगी आपको इसका मैसेज आपके registered मोबाइल पर भेज दिया जाएगा.
चलिये गन्ना पर्ची कलेंडर कैसे देखें इस बात का हम step by step process समझ लेते है.
Step 1.
सबसे पहले आपको caneup.in website पर जाना है उसके बाद आपको नीचे scroll down करना है जहां पर नीचे जाने पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जैसे आपको screenshot/चित्र मे दिखाई दे रहा है.

किसान भाई अपने आकडे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ( ऐसा आपको लिखा दिख रहा होगा )
आपको उस लिन्क पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक नई विंडो दिखाई देगी या आप हमारे द्वारा यहाँ इस लिन्क से क्लिक करके सीधे उस वैबसाइट पर जा सकते है.
Step 2.

Step 3.
जैसे ही आप captcha code भरेंगे उसके बाद कुछ चीजे select करने को आएंगी उनको आपको भर लेना है आप यहाँ पर ganna parchi calender search by name 2020 चेक कर सकते है. अगर आपको अपना UGC नंबर नही मालूम है तो अपना गन्ना पर्ची कलेंडर नाम के द्वारा सर्च सकते है.

आप image मे देख सकते है कि कैसे आपको select करना है.
- सबसे पहले आपको अपना district या जिला का चयन कर लेना है जहां आपका खेत जिस ज़िले मे आता हो.
- उसके बाद आपको अपनी Factory चुन लेना है.
- उसके बाद आपको अपना गौव या village चुन लेना है जहां आपकी खेती हो.
- उसके बाद Grower यानि किसान यानि आपका नाम चुन लेना है.
ये सब चुन लेने के बाद आप जैसे ही आप अपना नाम चुनेगे वैसे ही आपका सारा डाटा जैसे आपका -सर्वे,आपका सट्टा कलेंडर, सप्लाई टिकिट, आपकी तौल, आपका मोबाइल नंबर, आपका बैंक अकाउंट से संबन्धित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
मुझे लगता है की आपको समझ मे आ गया होगा की अपना ganna parchi calender hindi me kaise dekhen. अगर आपके मन मे अभी भी कोई सबाल है तो आप कमेंट करके हमसे पुछ सकते है हम आपको 24 घंटे के अंदर जवाब जरूर देंगे.
किसान भाई नया पंजीकरण कैसे करें?
किसान भाई अगर आप नए हो और अपने अभी तक ganna parchi calender के लिए registration नही कराया है तो किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन इसी web portal पर करा सकते है. अगर अपने अभी नई-नई गन्ने का उत्पादन किया है और आप अपना रजिस्ट्रेशन यहाँ से एकदम मुफ्त मे करा सकते है.
आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नही है इनकी official वैबसाइट caneup.in पर जाना है और अपना नया रजिस्ट्रेशन करा लेना है. मई इसकी आपको डाइरैक्ट लिंक भी दे दूंगा ताकि आप आसानी से इसका रजिस्ट्रेशन करा सके.
गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन होने का उद्देशय
गन्ना पर्ची कलेंडर का ऑनलाइन होने का उद्देशय इस काम को ऑनलाइन लाकर बहुत कारगर साबित हुआ है. किसनों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहले बहुत भागना पड़ता था जिसका सीधा असर उनकी फसल पर पड़ता था. कई बार उनका रजिस्ट्रेशन न हो पाने की वजह से उन्हे प्राइवेट चीनी मिल पर अपना गन्ना सस्ते दामो पर देना पड़ता था.
इस तरह से किसान भाइयो को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ता था कई बार पहले अपने काम करने के लिए बाबुओ को घूस भी खिलना पड़ता था. इससे किसान भाई बहुत परेशान रहते थे लेकिन अब गन्ना पर्ची कलेंडर ऑनलाइन आ जाने से इन सब चीज़ों का सामना अब नही करना पड़ेगा.सरकार का ये कदम बहुत ही कारगर साबित हुआ है.
E Ganna app से गन्ना पर्ची कलेंडर कैसे देखें?
आप e ganna app/apk से आप अपना ganna parchi calender 2020 मे देख सकते है इसका सारा प्रोसैस बिलकुल एक जैसा ही है जैसा की caneup.in के web portal का है इसमे भी आप अपने नाम के द्वारा आप ganna parchi calender देख सकते है या आपको अपना UGC number मालूम है तो आप सीधे अपना व्योरा देख सकते है.
अगर आप अपने नाम से गन्ना पर्ची कलेंडर देखना चाहते है तो भी आप यहाँ देख सकते है.
तरीका
- सबसे पहले अपना डिस्ट्रिक्ट चुनिये.
- उसके बाद आप अपना factory चुनिये.
- उसके बाद अपना गौव चुनिये.
- आखिर मे आप अपना नाम देखिये.
यही process आपका web portal मे है आप जहां चाहे वहाँ देख सकते है. मेरे हिसाब से दोनों ही सरल है. आप जिसका चाहे उसका उपयोग कर सकते है और अगर आप ganna parchi calender download करना चाहते तो download भी कर सकते है.
Also Read>>
गूगल ड्राइव पर फ़ाइल कैसे share कैसे करें?
IRCTC क्या है इस पर Register और login कैसे करें
ews hindi.EWS क्या है EWS certificate कैसे बनवाए
e ganna app download कैसे करें?
e ganna apk download करना बहुत ही आसान है बस आपको अपने playstore पर जाना है और वहाँ e ganna app सर्च कर लेना है आपको पहला app e ganna ही दिखेगा.
e ganna ganna parchi app download यहाँ पर नीचे दी गई लिंक के द्वारा भी कर सकते है.
गन्ना किसान भाइयो की समस्या हेतु toll free Number?
अगर आपको आपको अपने गन्ना से संबन्धित कोई समस्या है तो सरकार द्वारा दिये toll free नंबर पर कॉल कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान प सकते है.
Toll Free No. >>> 18001213203 , 18001035823
आज हमने जाना
हमे आशा है की आपको ganna parchi calender 2021 kaise dekhen आपको समझ मे आ गया होगा. आप इस process को उपयोग करके अपना कलेंडर देख सकते है और अगर आपको अपना कलेंडर देखने मे कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट करके या हमारी website hindicrushcom (hindicrush.com) के contact form मे जाकर पूछ सकते है. धन्यवाद!
thanks