What is Google Account Manager | गूगल अकाउंट मैनेजर क्या है ?
गूगल अकाउंट मैनेजर एक गूगल कंपनी (Google company ) के द्वारा बनाया गया apk है, जिसका मुख्या काम है यूजर के डाटा को मैनेज करना ,उसको syncronize करना उसकी जानकारी को सुरक्षित रखना है। अगर कोई साइट फेक है उसको ब्लॉक करना और उस साइट से आपके डाटा को चोरी होने से बचाना है। अगर कोई आपके डाटा को चोरी करने की कोशिस करे, तो आपको अलर्ट करना ये सब गूगल अकाउंट मैनेजर apk का काम है।
गूगल अकाउंट मैनेजर आपकी मदद कैसे करता है ।
आपकी अकाउंट सर्विसेस मे | In your Account Services
जैसे हम एक उधारण (Example ) लेते है की अपने किसी app को डौन्लोड किया और वो को कोई सोश्ल मीडिया या विडियो या Images से संबन्धित कोई सर्विस देता है। या चलो हम फेस्बूक ( Facebook ) का उधारण लेते है। जब हम उसमे कोई इमेज अपलोड करते है तो वो आपसे आपकी Gallery या फोटोस मीडिया का एक्सैस मांगता है। इस इस्थिति मे गूगल अकाउंट मैनेजर apk आपकी इन्फॉर्मेशन को सिक्युर रखता है जिससे की आपका डाटा चोरी न हो जाये ।
गूगल प्ले इंस्टेंट सर्विसेस मे | Google play Instant services
गूगल अकाउंट मैनेजर आपकी गूगल प्ले इंस्टेंट सर्विसेस मे आपकी मदद करता है। अगर आपको गूगल प्ले इंस्टेंट सर्विसेस के बारे मे नही मालूम हो तो हम आपको बता दे की ये भी गूगल की एक इंस्टेंट सर्विस है। जो किसी भी यूसर को इंस्टेंट apps को एक्सैस करने की पर्मिशन देता है।
इसमे कोई यूसर किसी भी app को बिना download किए उसे इस्तेमाल कर सकता है सपोज़ कोई यूसर पहले उसे देखना चाहता है की ये app कैसा है और कैसी सर्विसेस देता है ये गूगल प्ले इंस्टेंट सर्विसेस का उधारण है। गूगल अकाउंट मैनेजर इंस्टेंट प्ले सर्विसेस को भी manage करता है जिससे आप तुरंत apps को चला पाते है।
डिवाइस के बीच मे इन्फॉर्मेशन को syncronise करना | syncronise करना गूगल अकाउंट मैनेजर की एक बहुत ही बहेतरीन सुविधा है जो गूगल द्वारा दी जा रही है। अगर किसी इस्थिति मे आपका फोन खो जाता है या आपका फोन dead हो जाये या आपका फोन काम करना बंद कर दे। तो आप गूगल अकाउंट मैनेजर की मदद से अपने Gmail से अपने पुराने फोन की contact information,आपकी images,आपकी watsapp images आदि को पूरी तरह से वापस पा सकते है।
Antitheft facility by गूगल अकाउंट मैनेजर
गूगल अकाउंट मैनेजर आपको antitheft facility प्रोवाइड करता है। अब इसका मतलब ये है की किसी भी अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या फिर गिर जाता है। तो antitheft की मदद से आप अपने फोन की लोकेशन निकाल सकते है और उस तक पहुच सकते है।
Ads को व्यवस्थित करना | Managing Ads by Google Account Manager
गूगल अकाउंट मैनेजर apk आपको सिक्युर बनाता है जैसे आप नेट सर्फिंग कर रहे है। वहा आपको हर तरह के ads दिखाई देते है कुछ apps ऐसे भी होते है की अगर आप उन पर क्लिक कर दे। तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। गूगल अकाउंट मैनेजर आपको इन फ़ेक apps से बचने मे मदद करता है और आप सुरक्षित नेट सर्फिंग कर पाते है।
गूगल अकाउंट मैनेजर आपको आपके हिसाब से ads देता है। जिनकी आपको Need होती है जैसे अपने बेस्ट आईपॉड सर्च किया तो आपको उसी से मिलते झूलते ads दिखाएगा। ये उन सारे ads से आपको बचाता है जो फ़ेक है या adult ads है ये आपको उन सबसे से दूर रखता है।
- Best Smart Android tv under 15000 with 4k Hd display
- Mx player की downloaded videos को इंटरनल स्टोरेज मे कैसे सेव करें।
Google Account Manager Autofill services गूगल अकाउंट मैनेजर मे आप औटोफिल सर्विस पाते है। जिसमे आपको किसी भी पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नही है इसमे आपका खुद व खुद भर जाएगा। आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है ये आपको खुद पासवर्ड को suggest कर देगा।
हम आपको एक उधारण के जरिये समझाते है जैसे आप नेट सर्फिंग कर रहे है,और अपने किसी साइट पर अपनी Id बनाई तो आपको उसका पासवर्ड याद रखने की जरूरत नही है। गूगल अकाउंट मैनेजर आपको पासवर्ड सेव करने को कहेगा। बस आपको सेव पर क्लिक कर देना है और आपका पासवर्ड सेव हो जाएगा।
अब आप जब भी अगली बार उस साइट पर जाते है। तो गूगल अकाउंट मैनेजर आपका पासवर्ड Autofill कर देगा और आप साइट को एक्सैस कर पाएंगे। लेकिन आप एक चीज़ का ध्यान रखना की आप किसी भी ऐसे वैबसाइट पर अपना password सेव नही करना है जिस साइट पर http:// लिखा हो।
आपको सिर्फ उसी साइट पर अपना password सेव रखना है जहा पर url मे https:// लिखा हो। ऐसी साइट पर आपका पासवर्ड या debit card,credit card या बैंक से संबन्धित कोई भी जानकारी आपको नही देना है। क्यूकि ऐसी साइट मे आप पर hackers का अटैक सकता है और आपकी सारी जानकारी चोरी भी हो सकती है।
Backup by गूगल अकाउंट मैनेजर आप गूगल अकाउंट मैनेजर की मदद से अपने सारे डाटा जैसे watsapp chat,contact Numbers,images आदि का बैकप ले सकते है और जब चाहे किसी भी जगह किसी फोन मे खोल सकते है और उस पूरे डाटा को वापस पा सकते है। इसका बैकप लेने मे कुछ टाइम लगेगा और कुछ टाइम बाद आपका पूरा डाटा आपके पास होगा।
Chromebook मे use के लिए | For Using in Chromebook
अगर आप Chromebook मे काम करते है तो तो आपके लिए Google Account Manager android APK जो है आपके लिए बहुत ही फायेदामंद साबित हो सकता है। पहेले आपको थोड़ा chromebook के बारे मे बताते है की chromebook है क्या और इसका क्या इस्तेमाल है।
Chromebook एक लैपटाप या टेबलेट होता है जोकि linux based Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है Chromebook एक google के द्वारा बनाया गया प्रॉडक्ट है जिसको गूगल ने 15 जून 2011 मे लॉंच किया था।
अब ये chormebook मे गूगल अकाउंट मैनेजर ,आपके मोबाइल और chromebook को आपस मे कनैक्ट करता है। आप अपने मोबाइल को chromebook से कनैक्ट करके आप अपने मोबाइल को ऑपरेट कर सकते है आप chromebook से मोबाइल मे text लिख सकते है,इंटरनेट कनैक्शन share कर सकते है। इसके साथ ही आप अपने मोबाइल के स्क्रीन लॉक को अपने लैपटाप से खोल सकते है।
Google parental controls service by Google Account Manager
गूगल parental controls service एक बहुत ही बड़िया व्यवस्था है। जिसके जरिये एक पैरेंट्स अपने बच्चो पर नज़र रख सकते है की वे नेट पर क्या सर्च कर रहे है। कौन-कौन सी साइट पर visit करते है किस तरह की नेट सर्फिंग करते है। आप उनकी पूरी हिसटरि चेक कर सकते है। जिसके लिए आपको कुछ भी पैसे नही देना है आप फ्री मे बच्चो पर नज़र रख सकते है।
sorry मै यहा पर बच्चो को offend करना मेरा मकसद नही है। पर ये आपके लिए सेफ है और पैरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है की आपका बच्चा दिन भर नेट पर क्या करता है। क्या उसके लिए सेफ और क्या नही आप जान सकते हो।
Google play protect by google account manager
गूगल अकाउंट मैनेजर apk आपके apps को सेक्युर्टी देता है जैसे की अपने कोई app downlaod किया। तो गूगल प्ले प्रोटेक्ट आपके द्वारा download किए गए app को पहेले चेक करता है कि ये aap आपके डिवाइस के लिए सेफ है या नही। उसके बाद ही app आपके मोबाइल मे इन्स्टाल होता है।
Setup your work profile
अगर आप किसी It कंपनी मे काम करते है तो आप उस कंपनी के वर्क अकाउंट से जुड़कर आप अपना सारा काम घर बैठे कर सकते हो। इसके लिए बस आपको कंपनी के वर्क अकाउंट को गूगल अकाउंट मैनेजर की मदद से अपने अकाउंट को कनेक्ट करना है और आप कंपनी से जुड़े सारे काम कर सकते है।
Autofill Your Verification coad by google account manager
आप गूगल अकाउंट मैनेजर की मदद से verification कोड autofill फैसिलिटी मिलती है। अब इसका मतलब क्या है जैसे अपने किसी जगह अपना कोई भी अकाउंट बनाया और वहा से verify करने के लिए आपको एक कोड आया। तो होगा ये गूगल अकाउंट मैनेजर उस verification कोड को स्वयम भर देगा और आपका अकाउंट verify हो जाएगा।
लेकिन ये सर्विस मुझे थोड़ी से बेकार लगी इसमे कभी आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है। तो इस सर्विस को आप बंद ही रखे। क्युकी हो सकता है कभी आपको इससे problem भी हो सकती है। वाकि सारे कामो के लिए गूगल की autofill सर्विस बहुत बड़िया है।
Google Account Manager के कितने versions है।
तो हम अगर गूगल अकाउंट मैनेजर के versions के बारे मे बात करें। तो कई सारे version Google Account Manager के चुके है जिसका इस्तेमाल हम अपने फोनस मे कर रहे है। जैसे गूगल का सबसे लेटैस्ट version जो चल रहा है वो है अभी Google Account Manager 10.0.1 जोकि सबसे लेटैस्ट version है। कुछ versions नीचे दिये गए है।
- Google Account Manager 5.0
- Google Account Manager 5.1 और Lollipop
- Google Account Manager 6.0 or Marshmallo और 6.1
- Google Account Manager 7.0 और 7.1
- Google Account Manager 8.0 और 8.1
- Google Account Manager 9.0 और 9.1
- Google Account Manager 10.0 और 10.1
ये है गूगल अकाउंट मैनेजर के अब तक के सारे versions है,जिनका यूस एचएम अपने फोनस मे करते है।
Goggle Account Manager Apk को कैसे download करें।
Google Account Manager Apk को आप playstore से download नही कर सकते है हम आपको जानकारी के लिए बता दे आपको कही जाने की जरूरत नही होती है क्यूकि ये हमारे फोनस मे पहेले से install होता है गूगल आपके फोन मे पहले से इन्स्टाल करके देता है। इसलिए आपको कही जाने की जरूरत नही है।
सपोज़ हम मान लेते है की गूगल अकाउंट मैनेजर आपके फोन अनिन्स्टाल हो गया है। वैसे ऐसा होता नही है लेकिन फिर हम मान लेते है तो आपको इसको download करने के लिए आपको किसी third party वैबसाइट पे जाना होगा। जहा से आप google account manager apk को आप download कर पाएंगे। क्यूकी ये play store पर नही मिलता है।
Apk को third party website से कैसे download करें।
अब हम कुछ ऐसी थर्ड पार्टी वैबसाइट की बात करेंगे जहा से आप गूगल अकाउंट मैनेजर को download कर पाएंगे। इन वैबसाइट मे सबसे सिक्युर वैबसाइट के बारे मे बताएँगे जिससे आपके मोबाइल मे किसी तरह का वाइरस आदि की प्रोब्लेम न हो।
मै दो जगह से हमेशा apps downalod करता हु जोकि trusted वैबसाइट है और आपको किसी भी तरह जी प्रोब्लेम नही होगी।
google account manager pangu ( pangu.in )
Apkmirror
आप यहा से आराम से डौन्लोड कर सकते है आपको किसी तरह की प्रोब्लेम नही होगी।