Google mera naam kya hai: अगर आप “गूगल पर गूगल मेरा नाम क्या है” सर्च कर रहे है और अपना नाम गूगल से पूछना चाहते है या Google Mera Naam Batao?
इस तरह के सवाल हम गूगल मे पूछते है या हम कहें google assistent से पूछते है जैसे celebrities के नाम डालते ही उनका नाम गूगल मे आ जाते है.
लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि हम भी अपना नाम गूगल से पूछें और वो जल्दी से निकालकर हमे बता दे या family,friend या अपनी Girlfreind का नाम गूगल से पता करना चाहे और गूगल हमे हमारी Girlfriend,Mom,dad इत्यादि का नाम हमे दिखा दे या बता दे.
अगर हम Google से कहे की hey google मेरी call लगाओ और वो आपकी बात सुनकर आपका कॉल उस आदमी को लगा दे. कितना अच्छा रहेगा अगर ऐसा हो जाये.
तो ऐसा बिलकुल 100% संभव है और आप ऐसा कर सकते है आप जैसे ही गूगल से कहेंगे कि hey google mera naam batao या hey google meri girlfriend ka naam batao और गूगल आपको आपका और आपकी girlfriend का नाम बता देगा.
गूगल मेरा नाम क्या है ये Process हम कैसे गूगल मे सेट करेंगे. आज हम इसके बारे मे विस्तार मे बात करेंगे ताकि आपके सारे डाउट क्लियर हो जाये.
गूगल मेरा नाम क्या है (Google mera naam kya hai?)
आखिर हमे जरूरत क्यो पढ़ गई कि भाई हम अपना ही नाम गूगल से पूछे?
कभी कभी ऐसा होता है की हम दिखाने के लिए करते है कि देखो मेरा नाम भी गूगल पर सर्च करने पर आता है इसलिए थोड़ा अच्छा लगता है.
कभी-कभी मस्ती मज़ाक मे हम अपनी Girlfriend,mom,Father name अपना address,phone no इत्यादि सेव करवा सकते है और जब आप कहेंगे hey google mera naam batao तब आपको google assistant आपका नाम बता देगा.
इसी समस्या को सुलझाने के लिए गूगल ने अपना प्रॉडक्ट Google Assistent launch किया जिसमे आप अपना हर एक चीज़ का लेख जोखा रख सकते है.
आप reminder लगा सकते है आपको करना बस ये कि hey google mera reminder save karo और गूगल आपका Reminder सेट कर देगा जैसे ही आपका टाइम होगा google आपको remind करा देगा.
Reminder आपका कुछ भी हो सकता है चाहे वो आपकी Business Meeting,medicine time आपको कहीं जाना है या फिर आपको किसी के साथ डेट पर जाना हो.
अब प्रश्न ये आता है कि ये सब google मे सेट कैसे करना ताकि हम गूगल से अपनी बात बुलबा सके. चलिये इसके procedure के बारे मे जान लेते है.
Install Google Assistant
आपको श्याद मालूम हो या हो सकता है न हो कि गूगल असिस्टेंट आपको फोन मे install है या नही.
अगर आपके मोबाइल फोन Google Assistant aap पहले से मौजूद है तो बहुत अच्छी बात है और नही भी है तो भी बात कोई बात नही है.
थोड़े पुराने फोनस मे हो सकता है Google Assistant आपको न मिले लेकिन अब जो लेटैस्ट phones अब आ रहे है उन सब मे Google Assistent पहले से install होता है. उनमे आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है.
पुराने phones मे आप सबसे Google Assistant को प्ले स्टोर मे जाकर आपको install कर लेना है और उसके features को enable कर लेना है.
अपना नाम गूगल से कैसे पूछे?
Google से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को open कर लेना है उसके बाद नीचे दिये गए steps को फॉलो करते जाना है.
- Google Assistant open करने के बाद आपको Google voice listener open हो जाएगा.
- अब आपको गूगल से अपना नाम पूछना है “गूगल मेरा नाम बताओ ?”.
- Google Assistant आपसे कहेगा कि आपका नाम हमारे डेटाबेस से सेव नही है.
- फिर आपसे पूछेगा अगर आप अपना नाम बताओगे तब हम अपने डेटाबेस मे सेव कर लेंगे.
- उसके बाद आपको अपना नाम बोलना है.
- इसके बाद गूगल आपका नाम सिर्फ आपके लिए सेव कर लेगा.
- अब आप गूगल से अपना नाम पुछेगे तब गूगल आपको आपका नाम बता देगा.
Google से अपनी Girlfriend का नाम कैसे पूछे?
गूगल से अपनी girlfriend का नाम कैसे पूछे इसका उत्तर भी बहुत ही सिम्पल और सरल है आपको वही steps follow करने है जो आपने अपना नाम पूछने के लिए किये है. चलिये अपनी गर्लफ्रेंड का नाम कैसे पूछे ये जान लेते है.
- आपको सबसे पहले Google Assistant को open कर लेना है.
- इसके बाद आपको बोलना है कि “who is my girlfriend”.
- इसके बाद गूगल assistant आपसे कहेगा कि मुझे आपकी गर्लफ्रेंड का नाम Contact Book मे नही नही मिला, क्या आप सेव करना चाहते है.
- आपको बोलना है “yes”.
- आपको अपनी गर्लफ्रेंड का नाम बताना है जैसे ” my girlfriend name is xyz”.
- इसके बाद Google Assistant आपकी गर्लफ्रेंड का नाम contact list मे सेव कर लेगा.
- अब आप अपनी गर्लफ्रेंड का नाम पूछेगे तब आपको आपकी गर्लफ्रेंड का नाम गूगल बता देगा.
काफी सरल तरीका है मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे कि गूगल मे अपना नाम कैसे पूछे और इसी तरह से आप अपनी मम्मी,पापा अपने दोस्त इत्यादि किसी का भी नाम सेव कर सकते है.
Google Add on features
गूगल असिस्टेंट add on features के बारे मे आप शायद जानते हो लेकिन ये बहुत ही बहेतरीन feature है जहां पर आप अपने मन के अनुसार कुछ भी पूछ सकते है. इस feature के आने के बाद गूगल असिस्टेंट सच मे आपका बेस्ट फ्रेंड बन गया.
आपको कुछ भी सोचने समझने की जरूरत नही है आपको बस गूगल असिस्टेंट से अपने हर सबाल का जवाव पूछना है और गूगल आपके एक सच्चे और अच्छे दोस्त की तरह आपसे बात करेगा. आपको सही रहा ढूढ्ने मे आपकी मदद करेगा.
अगर कभी आपका मन उदास है और आपका मन चुट्कुले सुनने का हो रहा है तो बस आपको कुछ नही करना है आपको सिर्फ अपनी आवाज़ का उपयोग करना है.
hey Google! मुझे चुट्कुले सुनाओ और गूगल आपको चुट्कुले आपको पढ़कर सुनाएगा. आपका मन म्यूजिक सुनने का हो रहा है आपको गूगल से कहना है मुझे Arijit Singh के गाने सुनाओ.
Google Assistant आपको Arijit Singh के गाने की लिस्ट दे देगा और आपके लिए म्यूजिक प्ले कर देगा.
गूगल असिस्टेंट से Whatsapp पर मैसेज कैसे करें?
हम कभी कभी बहुत busy होते है या हमारे हाथ खाली नही होते है और आपको Whatsapp पर किसी को मैसेज करना है. कोई बात नही ये काम आपके लिए Google करेगा.
आपका मैसेज आपके लिए गूगल टाइप करेगा और भेजेगा भी, आपको बस बोलना है की आपको किस व्यक्ति को मैसेज करना है. गूगल उस व्यक्ति को मैसेज कर देगा चलिये step by step process देख लेते है.
- सबसे पहले आपको Google Assistant खोल लेना है.
- उसके बाद आपको बोलना है “Whatsapp par message send karo”.
- इसके बाद गूगल आपसे पूछेगा -“Message who”.
- आपको उस व्यक्ति का नाम बताना है जिसको मैसेज send करना है.
- इसके बाद आपको मैसेज बोलना है. उसके बाद आपसे गूगल कहेगा “ready to send it”.
- आपको send बोलना है.
- Google Assistant ये मैसेज send कर देगा.
इस तरह से आप Google Assistant की मदद से किसी को भी मैसेज भेज सकते बिना मैसेज टाइप करें.
Google Assistant को voice से कैसे access करें?
google assistant को अपनी वॉइस से access करने के लिए आपको कुछ settings करनी होगी और आप google assistant अपनी voice से access कर पाएंगे. voice से access करने का मतलब कहेंगे hey google mera naam kya hai. यानि सिर्फ आपकी आवाज़ सुनकर ही आपके सबालों का जवाब दे दे. इसके अलावा आपको कुछ करना न पड़े.
इसके लिए हम कुछ steps को फॉलो करेंगे और उसके उसके बाद आपका assistant voice feature on हो जाएगा. चलिये इन स्टेप्स को जान लेते है.
- सबसे पहले फोन के google assistant की setting मे जाना है.
- या फिर अपने फोन की home setting पर थोड़ी देर tap करके रखे assistant खुल जाएगा .
- उसके बाद आपको open assistant setting कहना है जिसके बाद आपको असिस्टेंट setting खुल जाएगी.
- इसके बाद आपको popular setting मे जाकर voice match पर क्लिक करना है.
- आपको याद रखना है कि hey google on हो.
- उसके बाद voice model पर क्लिक करना है जिसके बाद retrain voice model पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको तीन बार बोलना है जिसमे दो बार “ok google” और एक बार “hey google” कहना है.
- इसके बाद saving your audio in your choice मे आपको “Not Now” पर क्लिक कर देना है.
- यह करने के बाद आपका voice match feature on हो जाएगा.
आज हमने सीखा
आज की पोस्ट मे हमने google mera naam kya hai से संबन्धित सारी बाते अच्छे से समझ मे आई होंगी. अगर इस आर्टिक्ल से संबन्धित आपके मन मे कोई प्रश्न आ रहा है तब आप हमे कमेंट करके बता सकते है. इसके साथ ही आप हमे hindicrushcom या hindicrush com के contact form मे जाकर हम से संपर्क कर सकते है.
ये भी पढे…
गृह कितने होते है और उनके नाम क्या है?
months name in hindi- हिन्दी पंचांग के महीनो के नाम?
गूगल ड्राइव मे heavy files कैसे share करें?
बहुत अच्छा लिखा आपने
Hey google mera naam kya hei
Kuldeep kohli
Hi there to every , since I am truly keen of reading this web site’s post to be updated daily.
It contains fastidious data.