GPU क्या है GPU की full form क्या है आजकल GPU demand क्यो बढ़ती जा रही है. GPU हमारे Computer के लिए क्यो अवशयक है और कैसे ये हमारे Computer performance को बढ़ा सकता है.GPU हमारे computer screen को कैसे Hd quality मे दिखाता है.
आजकल computer का जमाना आ गया है हर कोई आज Computer का इस्तेमाल कर रहा है बिना computer, laptops या फिर Mobile के बिना आज हमारा कोई काम ही नही होता है. चाहे हम घर पर हो या कही ऑफिस मे हमे best performance वाले Computer की अवशयकता होती है.
अब बेस्ट Performance laptop या computer हम तब कहेंगे की जब उसमे एक अच्छा processor हो एक अच्छा graphics card हो ताकि आप हर काम जैसे- video editing,Highend gaming, watching Movies,Highend softwares like photoshop etc का इस्तेमाल आप बहुत अच्छे से कर सके.
अब इसमे एक अच्छा Graphics’ card और अच्छा processor नही होगा तो आपका pc hang या lag करने लगेगा जो आपको बिलकुल अच्छा नही लगेगा.
पहले जो Computers आते थे उनमे सिर्फ आपको CPU का इस्तेमाल होता था जिससे CPU कर काफी workload पड़ता था. इन सारी problems को solve करने के लिए ही GPU का invention किया गया.
GPU का आविष्कार किसने किया ?
GPU का आविष्कार 1999 मे NVIDIA ने किया था NVIDIA ने सबसे पहले GPU को market मे उतारा था और CPU पर पड़ने वाले बोझ या workload को कम किया.
आपको मालूम है पहले CPU ही सारे workload चाहे वो command को process करने का काम हो यां graphical images,videos,video editing या Game ही आपको क्यो न खेलना हो ये सारे काम CPU पर पड़ता था लेकिन NVIDIA ने 1999 मे इस GPU का invention करके इस काम को आसान बना दिया.
अब Graphics से related जितना भी काम था वो अब GPU सभालता है जैसे image loading, video editing , Gaming etc ये सारे चीज़ GPU decide करता है कि image कितने pixels का display करना etc! etc. GPU Graphics से related सारी processing करके CPU को send करता है.
अब बहुत ही अच्छे से Game,video editing,photo editing Movie watching इत्यादि आप बहुत ही आसानी और बहुत ही smoothly कर सकते है.अब हमारा computer या laptops heat नही करेगा.
अगर आपको जानना है कि Graphics Card क्या है और ये कैसे काम करता है तो आप हमारी previous post को पढ़ सकते है.
GPU Full form क्या है (what is full form of GPU ?)
GPU का full form क्या है-what is full form of GPU?
अकसर लोगो के मन मे सबाल होता है कि GPU क्या है GPU की full क्या है.
GPU Full form in english
GPU stands for- “Graphics Processing Unit”
GPU full Form in hindi– Graphics processing unit-ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट“.
GPU क्या है ( what is GPU ?)
GPU Stands for or what GPU stands for -“Graphics Processing Unit” या ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट. GPU Computer का एक co-Processor होता है जिसका काम सिर्फ Computer की स्क्रीन पर जोभी चल रहा है उसे Manage करना होता है. इसका काम Graphical user interface (GUI) को visual कराना है.
हम जो भी अपने Computer या फिर laptops मे Screen पर देखते है उसे चाहे वो Movies हो या images हो animation इत्यादि हो जोभी स्क्रीन पर चल रहा होता है उसे हम Graphics कहते है. Computer मे Graphics से संबन्धित सारी Computation GPU ही करता है जिस तरह हम कोई कमांड Computer मे देते है तो Processor उसे process करता है.
ठीक उसी तरह GPU भी graphics से संबन्धित सारी कमांड लेता है जैसे की इमेज को कैसे दिखाना है कितने pixels का दिखाना है. उसकी सारी Computation करके CPU को भेजता है उसके बाद CPU उसको आगे proceed करता है.
GPU meaning क्या है?
अपने computer के अंदर सारे Graphics को adjust करना उसकी सारी Computation करके CPU को भेजता है. GPU इतने अच्छे से images को boost करता है जिससे की बड़ी से बड़ी image smoothly load हो जाती है यही GPU Meaning है या यही उसका काम है.
CPU Process to Read GPU Instruction
- Reading – CPU सबसे पहले user द्वारा लिए Instructions को ग्रहण करता है. यहाँ पर user अपनी भाषा का इस्तेमाल करता है और इसके बाद CPU user द्वारा दी गई जानकरी को Read करता है.
- Decoding – CPU Instructions को read करने के बाद उसको अपनी भाषा मे change करता है यानि अपनी language मे बदलता है और इस process को हम Decoding कहते है.
- Execution – Decoding complete करने के बाद CPU user की request के अनुसार instruction को सही component के पास भेजता है और इस process को हम execution कहते है.
- Writing – Execution complete होने के बाद user द्वारा दिये गए instruction का output user को screen पर display दिया जाता है.
ये process है कि GPU कैसे काम करता है कैसे वो command लेता है और CPU को output send करता है ये प्रोसैस सारे GPU और CPU फॉलो करता है.
GPU कितने प्रकार से computer मे use कर सकते है
GPU दो ही तरीके से Computer मे इस्तेमाल किए जाते है लेकिन मोबाइल मे सिर्फ एक तरीके से हम GPU Mobile मे use कर सकते है चलिये इसके बारे मे थोड़ी बात कर लेते है.
Intetgrated
integrated GPU का मतलब आपने Computer खरीदा तो उसमे जो processor computer मे inbuilt होता है जैसे आपके Computer मे Intel Processor लगा हो तो उसमे intel Hd Graphics card inbuilt मिलता है. यानि जो प्रॉसेसर आपको आपके pc मे मिलता है जायेदातर आपको उसिका processor भी देखने को मिलता है.
ये आपके रोज़ के Normal काम जैसे- Normal video editing, Movies watching, small sizes games,sending emails, internet Surfing etc Normal works के लिए सही होता है. इसका use करके High level game नही खेल सकते है अगर आपने ऐसा करने की कोशिश की तो आपका PC hang or lag करने लगेगा.
आप अच्छी video editing Means high quality video editing like 4k या 2k etc भी इस normal integrated GPU के साथ नही कर सकते है. इसके साथ ही आप एक Software engineering student है तो आपको लिए ये एक अच्छा laptop या computer साबित नही होगा.
एक programmer के लिए एक अच्छा laptops यानि की कम से कम 4gb graphics का use करना चाहिए.
- 4k Resolution Means – 4096 x 2160 pixels
- 2k Resolution Means – 2048 x 1080 Pixels
Dedicated
Dedicated means जो आपके computer का processor उसके अलवा भी एक अलग से आप Graphics को built कराते है जैसे आपके computer या फिर laptop मे intel का processor लगा हो intel Hd Graphics भी आपको inbuilt मिलता है लेकिन इसके साथ ही आप अलग से dedicated Graphics का इस्तेमाल कर सकते है.
Dedicated graphics जैसे AMD, NVIDIA, ASUS,ARM etc. आप इन dedicated Graphics का use आप अपने Computer मे कर सकते है अपने Computer मे एक बहेतर performance का अनुभव करने के लिए.
How many cores does a GPU or CPU have?
क्या आपको मालूम है एक GPU या CPU मे कितनी cores हो सकती है.
Cores Comparsion between CPU vs GPU
आपको मालूम है आपके CPU मे कितनी cores हो सकती है Maximum 4 to 8 cores हो सकती है हो सकता है future मे जायेदा भी हो लेकिन present मे सिर्फ इतनी ही है.
लेकिन अगर हम GPU की बात करें तो हजारो मे इसकी cores हो सकती है इसकी limit नही है लेकिन CPU मे एक limit होती है.
CPU – Maximum 4 to 8 Cores only
GPU – can contains thousands of cores
CPU के Architecher मे आपको शायद मालूम हो तो serial Processing होती है लेकिन यहीं GPU मे कई सारी parallel cores होती है जिससे GPU fast computing कर पाता है और CPU से tez कर पाता है. इसके कारण आपकी इमेज बहुत ही load होती है.
Conclusion
मुझे आशा है की आपको GPU क्या है समझ मे आ गया होगा अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव है GPU से संबधित तो आप हमसे comment करके पूछ सकते या आप हमे contact us form मे जाकर हमसे संपर्क कर सकते है. धन्यवाद!