Graphics card क्या है इसके क्या use है. Graphics card के price क्या है Graphics card कितने प्रकार के होते है. हम Graphics card का इस्तेमाल करके कैसे अपनी computer या laptops की Performance को बढ़ा सकते है और अपने Computer या Laptop मे Graphics card कैसे install करें.
अगर आप भी इन सारे सवालो के जबाव जानना चाहते है तो आज हम Graphics card के बारे मे detail मे जानने वाले है.
Graphics card एक electronic card या hardware component होता है जोकि हमारे कम्प्युटर या फिर लैपटाप के Motherboard मे लगा होता है. आपको मालूम है कि अगर ये ग्राफिक्स कार्ड न हो तो ये computer or laptops भी पुराने जमाने की blacking-white tv की तरह दिखाई देंगा.
Graphics card की वजह से ही हम computer या laptops मे रंग भर पाते है इसके बिना ये कम्प्युटर या laptops बेकार है आपको बिल्कुल भी अच्छा नही लगेगा computer या laptops पर Movies, images, webseries, और सबसे Important हमारा सबसे प्यारा gaming का शौक इसके बिना हमारा दिन बिल्कुल भी पूरा नही हो सकता है.
अगर आप High resolution game खेलना पसंद करते है तो आपको शायद पता होगा की आपको gta vice city,just cause,pubg जैसे गेम को खेलने के graphics card होना बहुत जरूरी है. अगर आपके computer,laptops या फिर Mobile मे एक अच्छा graphics card नही है तो आपका computer mobile या laptops lag या hang करने लगेगा.
हा मोबाइल मे भी Graphics Card होता है लेकिन mobile मे अलग से कोई graphics slot नही दिया जाता है क्योकि mobile मे इतना space availble नही होता है.
Graphics card क्या है?
Graphic card एक electronic hardware component होता है जोकि computer या लैपटाप के Motherboard मे लगा होता है. ये आपकी Computer मे game,images,Video editing जैसे कार्यो को करने के लिए किया जाता है. अब जायेदातर laptops या फिर कम्प्युटर मे integrated Graphic card inbuilt आते है जिसके लिए उनको कोई problem नही है. उनको अलग से graphics card डलवाने की जरूरत नही होती है.
अब आपके मन मे ये सवाल होगा कि बिना graphics card मेरा computer या laptops work नही करेगा. नही, ऐसा नही है आपका computer बिलकुल चलेगा लेकिन जब बात high end game खेलने या फिर video या video editing की होगी तब आपका Computer आपका साथ नही देगा. आपका computer hang करने लगेगा.
graphics card को video card,display card,display adapter भी कहते है क्योकि इसके बिना Computer Screen का कोई बजूद नही है इसलिए आप अगर computer या laptop buy करने जा रहे है तो check कर लेना की उसमे integrated Graphics card हो.
इसके साथ ही computer laptops मे आपको extra graphic card slot भी दिया गया होता है जिससे आप अपने graphics card को upgrade कर सके. Most of laptops मे integrated तो होता ही है लेकिन कुछ मे एक्सट्रा slot भी दिया गया होता है ताकि आप अलग से graphics card डलवा सके और अपनी gaming और video editing performance को और भी बढ़ा सके.
यहाँ तक मुझे आशा है की आपको ये समझ आ गया होगा की ग्राफिक्स कार्ड क्या और इसका क्या use है.
GPU क्या है ? (What is GPU ?)
GPU (Graphical processing unites) एक processor की तरह ही होता है जिसका काम होता है graphics को कैसे process करना है या उनको कैसे दिखाना है ये चीज़ को decide करता है.
suppose अपने एक image पर click किया तो request पहले computer processor के पास जाएंगी उसके बाद ये processor इस request को GPU के पास भेजेगा. अब GPU ये decide करेगा की image को कैसे दिखाना है कितने pixels मे दिखाना है. ये सारे काम GPU देखता है.
अब ऐसे-ऐसे processors market मे आ गए है कि वो RAM का कुछ part अपने लिए fix कर लेते है जैसे आपने 8gb RAM का laptop लिया तो GPU यानि graphics के लिए 2gb RAM reserve कर लेगा. उसके बाद जो 6gb RAM है उसका use आप अन्य कामो के लिए कर पाएंगे. इसका मतलब अब आपका computer और भी fast काम कर सकेगा.
जैसे कुछ AMD ,ASUS, NVIDIA Graphics card
इतना ही नही अब ऐसे Motherboard आ गए है जिसमे आप USB cable के जरिये आप Graphics Card को अपने computer या laptops से Connect कर सकते है जैसे-ASUS ने 2018 H370 Mining master motherboard launch किया जिसमे Asus ने 20 Grahics Cards को एक साथ आप usb cable से connect सकते है.
आप इसके बारे मे deep जानना चाहते है तो Pcmag GPU Article को देख सकते है
Graphics card example
यहाँ पर कुछ top graphics card companies बताई गई है जिनके बारे मे अपने शायद सुना होगा या फिर हो सकता इनका इस्तेमाल आपने अपने computer मे किया हो. ये graphic card top companies मे से एक है जैसे-
ये है कुछ टॉप graphics card companies जहां से इन graphics card को खरीद सकते है या आप जब laptops या computer को ले रहे हो तब इन top graphics card companies को अपनी list मे शामिल कर सकते हो. इसके अलावा भी कई सारी companies है लेकिन इन सबमे NVIDIA top graphics company है.
बहुत पसंद करते है लोग Nvidia को. आप भी एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करना और मुझे बताना की आपको कैसे लगा NVIDIA का graphics card. अगर हम कहे की NVIDIA graphics card for laptop के लिए कैसे रहेगा. आप comment करके जरूर बताना.
Read Also
best wireless earbuds for running, working out in low price
best free data recovery software 2020 full version download
How much old data can be recovered on an iphone?
best file sharing shareit alteranative apps for india
The best cheap wireless headphone under 1000 sales with inbuilt Mic
Types of Graphics card
Integrated
integrated graphics card वो Graphics cards है जिनका इस्तेमाल हम Normally हम अपने computer या laptops मे करते है. अब जायेदातर आप जो कम्प्युटर या फिर laptops लेते है तो उसमे Graphics card Motherboard मे पहले से inbuilt आपको अलग से लेनी की जरूरत नही है.
हो सकता है की graphics card आपके computer मे inbuilt हो लेकिन कुछ कम price के Computer या फिर laptops मे न भी हो ऐसा भी हो सकता है. लेकिन मोस्ट of cases मे होता है.
अगर नही होता तो आपको अलग से Motherboard मे slot दिया गया होता है जिससे आप अपने computer मे अलग से ग्राफिक्स कार्ड दलवा सकते है. चुकी ये computer मे inbuilt मे होता इसलिए हम इसे onboard card या onboard graphics card कहते है.
PCI
PCI Graphics card का use पुराने computers मे किया जाता था. PCI Graphics card आपके computer के Motherboard मे एक PCI slot दिया जाता था जिसमे PCI slot Graphics card को install किया जाता था लेकिन अब इस तरह के Graphics slot का इस्तेमाल नही किया जाता है.
अगर आपके पास कोई पुराना computer system है तो आप उसको upgrade करा सकते है. आपके Computer मे एक नई ताज़गी आ जाएगी.
AGP
AGP cards भी बिल्कुल PCI Graphics cards की तरह ही होते है लेकिन ये PCI के मुक़ाबले मे जाएदा efficient होते है. ये PCI Graphics cards की comparison मे 1x 2x 3x या 4x तक fast हो सकते है और इसकी speed को 8x तक बढाया जा सकता है. अब हो सकता है की आपका computer या laptops का motherboard इतनी fast speed को सपोर्ट न करता हो.
अगर ऐसी condition मे आपका computer और भी slow चलेगा. ये सब आपको computer की compatibility के अनुसार ही बदलना है. एक computer expert से इस बारे मे आप बात कर सकते है.
PCI EXPRESS
PCI EXPRESS or PCI-E सबसे highend Graphics card या हम कहे की most advanced Graphics cards है. अब PCI-E slots का इस्तेमाल ही advance Computer मे किया जा रहा है. ये बहुत ही fast graphics cards मे ये speed को 16x तक बढ़ा सकता है. ये latest technology मे आप 4k/HD videos को भी support करता है.
अगर आप भी चाहते है कि आपका pc highend हो आप highend game खेल सके 4k videos देख सके और smoothly video editing कर सके तो आपको PCI-E Graphics cards का इस्तेमाल करना चाहिए.
Disclaimer
मुझे आशा है कि graphics card क्या है इसके बारे मे आपको समझ मे आ गया होगा. अगर कोई प्रोब्लेम या कोई शिकायत है तो आप हमे comment करके बता सकते है. अगर आप इस article मे कुछ और जानकारी चाहते है तो वो हमे बताए हम आपकी request को पूरा करने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद!