व्हाट्सएप से खुद से चैट कैसे करें: आज तक आप लोगो ने व्हाट्सएप पर दूसरे लोगो से चैट की होगी और इसके बारे मे सभी जानते होंगे. लेकिन क्या आप व्हाट्सएप पर खुद से चैट कर सकते है. हाँ ऐसा किया जा सकता है फिर आपके मन मे सबाल आया होगा की हम व्हाट्सएप पर खुद से चैट क्यो करें?
ऐसे बहुत सारे लोग कर रहे है लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल चीज़ों को याद रखने के लिए करते है. जैसे आपने अपने फोन मे नोटपैड देखा होगा जहां पर आप अपने काम के दिनभर के नोटस बनाकर रखते है. इससे आपके दिनभर की एक todo लिस्ट बनकर तैयार हो जाती है और आप दिन के सारे काम याद रखने मे सक्षम होते है.
हम जैसे मार्केट जाते है तो ऐसे मे या तो हम एक कागज पेन की सहायता से लिस्ट तैयार करें और उसे जेब मे रखकर ले जाये. लेकिन यहीं काम आप अपने मोबाइल मे व्हाट्सएप की मदद से कर सकते है. इससे आपको लिखने की जरूरत नही होगी.
व्हाट्सएप पर खुद से चैट करने के दो तरीके है एक ग्रुप के द्वारा और दूसरा api.whatsapp के द्वारा आप ऐसा कर सकते है.
व्हाट्सएप पर खुद से चैट कैसे करें
व्हाट्सएप पर खुद से चैट करने के लिए आप दोनों तरीको मे से कोई भी तरीका अपना सकते है. जो आपको अच्छा और जिसमे आपको करने मे कठिनाई ना हो लेकिन दोनों तरीके काफी सरल है.
पहला तरीका
पहले तरीके के बारे मे आप सब जानते है जिसमे आपको एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है और उसमे दो या तीन लोगो को जोड़ लेना है. इसके बाद आपको उनको रिमूव कर देना है. व्हाट्सएप ग्रुप मे उनको रिमूव करने के बाद आप सिर्फ अकेले उस ग्रुप मे बचते है.
अब आप व्हाट्सएप मे जो भी मैसेज करते है वो मैसेज आपको ही मिलेगा और किसी के पास नही जाएगा. इस तरह आप पहले तरीके का इस्तेमाल खुद से चैट करने मे कर सकते है.
दूसरा तरीका
इस तरीके मे आपको इंटरनेट ब्राउज़र की मदद लेनी होगी जिसमे डेस्कटॉप मोड ओपें हो जाता हो जैसे आपके crome browser मे डेस्कटॉप मोड किया जा सकता है.
डेस्कटॉप मोड मे ओपन करने के बाद आपको सर्च बार मे wa.me//91XXXXXXXXXX (91mobile number) लिखकर सर्च करना है. अब आपको वहाँ पर एक ग्रीन कलर का बटन जिसपर लिखा होगा “शेयर करने के लिए टैप करें” पर आपको क्लिक कर देना है.
आपके मोबाइल पर आपके ही नंबर का चैटबॉक्स खुलकर आ जाएगा. जहां पर आप जितनी चाहे उतनी खुद से चैट कर सकते अपने दिनभर के नोट्स बना सकते है और ये सिर्फ आपके पास ही रहेंगे.
ये भी पढे…
बिना मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए व्हाट्सएप कैसे चलाये?
whatsapp time limit खत्म होने के बाद मैसेज को delete for everyone कैसे करें?
whatsapp को बिना खोले मैसेज कैसे पढे.