how to share files on google drive? या गूगल ड्राइव पर फ़ाइल कैसे share कैसे करें? या अक्सर हम Gmail से फ़ाइल share करते है तो उसमे 25MB की लिमिट होती है. How to share heavy files on google drive?. Google drive से हम heavy files को share कर सकते है.
how to share files on google drive ये सवाल अक्सर हमारे मन मे होता है क्योकि अक्सर क्या होता है की जब हम जीमेल ( Gmail ) का use करते है तो उसमे एक लिमिट होती है कि आप जायेदा से जायेदा 25 MB तक की files को share कर सकते है. इससे जायेदा size की files आप share करने की कोशिश करेंगे.
तो आपको इस काम को करने की आपको permission नही मिलेंगी. यानि आप इससे जायेदा size की files share नही कर सकते है इसलिए हम heavy files को share करने के लिए Google drive का इस्तेमाल करेंगे जिससे आप एक single click मे किसी भी heavy file को share कर पाएंगे.
Google drive पर file share करने के अलग ही फायेदे है अब आप लोग सोच रहे होंगे की ऐसे क्या फायेदे जो दूसरों मे नही मिलते है. चलिये इनके बारे मे हम आपको बताते है जैसे- आप अपने file को restrict कर सकते है.
अगर आप चाहते है की मेरी file सिर्फ एक आदमी को ही मिले और वो ही उसका इस्तेमाल कर पाये या मै चाहता हूँ कि कुछ selected लोगो को ही मेरी files का access हो इसके अलावा कोई दूसरा मेरी फ़ाइल को एक्सैस न कर पाये.
तो आज हम how to share files on google drive या गूगल drive पर file को कैसे share करें इसके बारे मे हम detail मे जानेगे और आप भी इसके बारे मे detail मे जानने के लिए पूरी पोस्ट जरूर पढ़ना है वैसे मै आपको इससे संबन्धित video और images के instruction हम आपको दे देंगे.
Google Drive क्या है- What is Google Drive?
Google drive kya hai- Google drive क्या है और इसका इस्तेमाल हम heavy files को share करने मे कैसे कर सकते है?
Google drive एक Google की online storage या Cloud Storage है जिसके अंदर हम अपने files का backup बना सकते है जिससे हमारी files सुरक्षित बनी रही और हम जब चाहे तब अपनी files access कर सकते है और सबसे अच्छी बात ये है की आप अपनी files को restricted कर सकते है.
Restricted means आप कई तरह से अपनी files या folder के उपर आप restriction या protection लगा पाएंगे जैसे-
- Comment only- इस Restriction मे सिर्फ आप folder या files से संबन्धित comment कर सकते है.
- View Only- आप सिर्फ folder को सिर्फ view करने का restriction लगा सकते है सिर्फ folder के अंदर की files को देख सकते उसमे edit या कोई अन्य हस्तछेप नही कर सकते है.
- Edit– इसमे file share करने के बाद वो person इस फ़ाइल को देख सकता है व उसमे edit भी कर सकता है.
Google drive की online Cloud storage आप free मे कही से भी access कर सकते है इसके लिए जरूरी नही है की आप एक ही जगह या एक ही device से आप इसको एक्सैस कर पाएंगे. बस शर्त ये है की आपके पास जीमेल ( Gmail ) account होना चाहिए. तब ही आप इसको एक्सैस कर पाएंगे या google drive पर account बना पाएंगे.
Google drive files share format
Google drive file share format क्या है, हम google drive से हम किस प्रकार की files share कर सकते है. अगर हम बात करें तो लगभग सभी प्रकार की files को share व online upload कर सकते है. कुछ format मै आपको example देता हूँ जिससे आपको और clearity हो जाये. जैसे-
rar,jpg,zip files,Audio,videos,xml,power point presentation files, Docs,Google form,links,PNG, txt files etC
आपको अपने mobile या computer से files को google drive मे upload करना है. ये कुछ टाइम लेगा आपकी files को online cloud storage मे डालने के लिए और ये आपकी file के size पर depend करता है. आपकी files का size जितना बड़ा होगा वह उतनी ही देर लेगा आपकी files को online upload करने मे.
अगर आपका इंटरनेट अच्छा है तो ये जायेदा देर नही लगाएगा आपकी files को online डालने मे. इसके बाद ये आपकी files को सुरक्षित करके अपने पास रख लेगा और आप जहां से चाहे वहाँ से इनको access कर पाएंगे.
Google drive files पीसी पर share कैसे करें- Google drive files share on PC
google drive मे PC मे files को share करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Gmail account को लॉगिन कर लेना है जिसमे आपकी फ़ाइल रखी हुई है. अगर आप google drive को access करना चाहते है या फिर आप किसी गूगल drive की file को access करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास जीमेल Account होना बहुत जरूरी है.
PC पर files या folder share कैसे करे इसके बारे मे हम Step by Step process मे हम बात करेंगे जिससे आपको बहुत अच्छे से स्पष्ट हो जाये की file share करने का step by step process क्या है.
Step by Step Process
- सबसे पहले आपको अपने gmail account को login कर लेना है.
- उसके बाद आपको अपना chrome browser खोल लेना है या आप अपना कोई भी browser open कर ले जैसे- Morzilla, Operamini etc.
- अपना browser खोलने के बाद आपको वहाँ searchbox मे search करना है- google drive login और उसके बाद पहली लिंक पर click करना है.आपको कुछ ऐसा interface दिखाई देगा.
- आपको उस file photo या folder को select कर लेना है जिसको आपको share करना है.
- उसके बाद आपको उस file या folder पर जाकर एक बार click करना है और फिर उसके बाद उसके उपर right click करना है जिसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा.
- आपको share पर click करना है इसके बाद कुछ privacy या restriction चुनने को आएंगे की आप एक person को share करना चाहते है तो आप उसका email डाल सकते है या आप चाहते उस लिंक से कोई भी क्लिक करें वो उस file को देख पाये.
- या हो सकता है कि आप चाहते हो आपकी लिंक से कोई भी उस फ़ाइल को सिर्फ देख पाये उसमे कोई edit या comment न कर पाये.
- ये सब आपको सेट कर लेना है जैसे google drive link sharing screenshot मे दिखाई दे रहा है.
- इसके आलवा आप चाहे तो एक विशेष आदमी का email डालकर सेट कर सकते है सिर्फ वो ही उस फ़ाइल को देख पाएगा.
- ये सब करने के के बाद आपको get sharable link पर click कर लेना है.
- आपको लिंक copy करने के बाद आप इसको किसी भी वियक्ति को share कर सकते है.
Google drive मे mobile मे लिंक कैसे share करें- Google drive link share on Mobile
Mobile मे भी यही process है आपको बस आपके mobile मे gmail account को login कर लेना है इसके बाद आपको अपने google drive app or apk को open कर लेना है जिसके बाद आपको उस file पर जाना है जिसको आपको share करना है उसके बाद का process आपको step by step process नीचे दिया गया है.
1. सबसे पहले आपको उस file के उपर 3 तीन dot दिखाई दे रहे होंगे आपको उन three dot पर click कर लेना है उसके बाद आपको सबसे उपर share का option ही नज़र आ रहा होगा.
2. आपको share button पर click करना है उसके बाद आपको सारे Restrictions चुन लेना है जैसे-
- share पर click करने के बाद सबसे नीचे corner पर who has access लिख कर आ रहा होगा.
- वहां आपको restriction set कर लेना है जैसे आप चाहते है. अगर आप चाहते है view only,comment only,edit ये तीनों मे से आप कोई भी सिलैक्ट कर सकते है.
- अगर आप चाहते है की कोई भी इस लिंक के जरिये उस फ़ाइल को access कर पाये तो आप इसको set कर सकते है.
3. उसके बाद आपको उस receipents का gmail address डालना है जिसको आपको भेजना चाहते है उसका email address आपको डालना है जैसा आपको screenshot मे दिख रखा है.
4. इसके बाद right corner पर दिये गए button पर click करके send कर सकते है.
आप सोच रहे होंगे की ये message या file आपको कहाँ मिलेंगा क्या आपको ये file या folder gmail app मे देखने को मिलेंगा. नही बिलकुल नही.
ये file या folder आपको अपने google drive मे ही मिलेगा आप वही से इसको access कर पाएंगे. यानि जो अपने mail address दिया था वह फ़ाइल आपको google drive मे मिलेंगी.
मुझे आशा है आपको how to share files on google drive या google drive मे file share कैसे करें. मैंने आपको mobile और कम्प्युटर दोनों पर share कैसे करें, दोनों के बारे मे detail मे बता दिया है.
Google drive file share on Gmail
Google drive की file या folder को Gmail से कैसे share करें? Google drive ki file ko gmail me kaise share karen.
अकसर हम चाहते है की हमे किसी को मेल भेजना है और हमारी फ़ाइल Google मे upload है तो हम कैसे share करें.
- एक तरीका मैंने आपको उपर बताया है की आप direct Google drive मे mail डालकर भेज सकते है.
- दुसरा तरीका ये है कि आप उस फ़ाइल को download करके भेज सकते है लेकिन इसके लिए आपके 25MB लिमिट है. आप इससे जायेदा size की फ़ाइल को नही भेज ( sent) सकते है.
- तीसरा तरीका ये है और सबसे बेस्ट तरीका आप उसकी लिंक वहाँ दे दो और उसके बाद sent कर दो.
चलिये Gmail से कैसे Google drive file कैसे share करते है देख लेते है. How to share Google drive files on Gmail Step by Step process.
1. सबसे पहले आपको अपना Gmail Account खोल लेना है.
2.उसके बाद आपको compose पर click करना है.
3. उसके बाद आपको वहाँ एक attach का ऑप्शन नीचे की तरफ right corner मे दिख रहा होगा. उसपर क्लिक कर लेना है.
4 वहाँ पर एक Google drive का logo बनकर आ रहा होगा आपको उसपर क्लिक कर लेना है.
5. आप Google drive पर redirect हो जाएंगे उसके बाद आपको फ़ाइल select कर लेना है.
6. उसके बाद आप जीमेल मे वापस आ जाएंगे यानि आपकी google drive file attach हो चुकी है.
7. उसके बाद आपको जो भी message देना है वो टाइप कर लें और sent button पर click करें.
इसके बाद आपकी google drive file Gmail पर share हो चुकी होगी. बहुत ही आसान प्रोसैस है मुझे आशा है कि आपको समझ मे आ गया होगा अगर आपको इसमे कोई दिक्कत है तो आप comment करके नीचे बता सकते है.
Free Storage Capacity limit
फ्री storage capacity लिमिट है एक गूगल drive की जिससे जायेदा आप online files को online upload नही कर सकते है अगर आप इससे जायेदा स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसके Google को pay करना पड़ेगा. हाँ इससे जायेदा स्टोरेज के लिए आपको pay करना है. Google drive ki online storage limit kya hai.
Google drive storage capacity limit 15GB की है इससे जायेदा स्टोरेज के लिए google के कुछ paid plan है आप उसको ले सकते है.
अगर आपको ये जानना है या आपका data किसी गलती की वजह से lost हो गया है तो आप ये हमारा ये article पढ़ सकते है जिसमे हमने आपको detail मे बताया है best data recovery softwares for instant data recover. के लिए आप इस article को पढ़ सकते है.
Google drive app download
Google drive app download करने की आपको वैसे जरूरत नही पड़ेगी क्योकि ये जायेदातर आपको फोन मे पहेले से installed होता है. Google आपको कुछ important apps पहले से download करके देता है उधारण के लिए जैसे- chrome, Youtube,google drive,google photos,play movies & TV, play music,Google duo,Gmail,google maps इत्यादि.
ये सारे apps आपके phone मे पहले से मौजूद होते है इनको आपको download करने की जरूरत नही होती है लेकिन अगर आपके फोन मे google drive apk or app download करने के मै आपको लिंक दे देता हूँ. आप जाकर यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
Google drive download for PC
अगर आप गूगल ड्राइव पीसी के लिए download करना चाहते है या गूगल drive download link for pc के लिए चाहते है तो Google drive pc या computer के लिए भी उपलब्ध है. हमने आपको google drive downloading link दे दी है है आप जाकर यहाँ से download कर सकते है.
Google drive के mobile और pc दोनों के लिए same features है आप कही से भी इसका इस्तेमाल कर सकते है बस आपके पास Gmail Account होना चाहिए आप कभी भी इसमे किसी भी चीज़ जैसे- watsapp,photos videos site इत्यादि का backup आप ले सकते है.
Google drive download for IOS
अगर आप Apple के iphone आदि का इस्तेमाल करते है तो आप google drive ios के लिए भी download कर सकते है यानि अब आप Google drive के सारे cool features IOS मे भी इस्तेमाल कर पाएंगे. आप नीचे दी गई downloading लिंक पर जाकर download कर सकते है.
अगर आप apple के products का इस्तेमाल करते है तो आपको शायाद पता होगा कि Apple iphone अपने users के लिए online cloud storage पहले से दे चुका है जिसका नाम icloud है. इसमे भी वो सारी facility है जो Google drive मे आपको मिलती है.
लेकिन Google का मुक़ाबला कोई नही कर सकता क्योकि Google drive अपने users को 15GB free storage capacity देता है. वही apple icloud मे आपको सिर्फ 5GB तक का free storage आपको मिलेगा इसके बाद आपको cloud plan लेना पड़ेगा इसलिए Google Drive आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Disclaimer
मुझे आशा है कि आपको how to share files on Google drive or Google drive पर file कैसे share करें? के बारे मे अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपको कोई प्रोब्लेम है या समझने मे कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके बता सकते है.
हम कोशिश करेंगे कि आपको जल्द से जल्द समाधान उपलब्ध कराया जाए. आप चाहे तो हमारे contact form मे जाकर हम संपर्क कर सकते है. धन्यवाद!
Aantara