Image ko pdf kaise banaye: अगर आप एक student है या फिर कोई Professional Person है तो आपको पीडीएफ़ की जरूरत तो पड़ती ही होगी. हम सब पीडीएफ़ का उपयोग करते रहते है कई बार हम Assignment, जॉब करने वाले लोग Resume बनाते है. उसको पीडीएफ़ मे कन्वर्ट करके ही कहीं जॉब के लिए अप्लाई करते है.
कई बार हमे बहुत सारी डॉक्युमेंट्स फोटोस को एक साथ भेजना होता है तो ऐसे मे अलग-अलग फोटो को एक साथ ऐसे भेज पाना थोड़ा सा मुश्किल है. यहाँ पर photo को pdf मे convert करके एक साथ किसी को भेज सकते है. बस आपको सारी डॉक्युमेंट्स फोटोस को सिलैक्ट करना है और आप बहुत ही आसानी से इनकी पीडीएफ़ बना सकते है.
अगर आपको भी ऐसे ही किसी काम के लिए पीडीएफ़ बनाना है और आपको नही मालूम Image se pdf kaise banaye तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी photo ko pdf मे convert कर पाएगे. इसलिए पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
इमेज को पीडीएफ़ मे कन्वर्ट कैसे करें?
फोटो को पीडीएफ़ मे convert हम दो तरीके से कर सकते है और ये दोनों ही तरीके बहुत ही असान है. आप दोनों तरीको मे से कोई तरीका का उपयोग अपनी image को pdf मे convert करने के लिए कर सकते है.

- पहला आप किसी ऑनलाइन वैबसाइट का उपयोग पीडीएफ़ बनाने के लिए कर सकते है.
- दूसरा तरीका आप किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड कर फोटो को पीडीएफ़ मे कन्वर्ट कर सकते है.
Online Pdf convert करने की महत्वपूर्ण वैबसाइट
आप जब internet browser के search jpeg to pdf converter site लिखकर सर्च करेंगे तब आपको बहुत सारी वैबसाइट टॉप पर दिखाई देंगी. लेकिन हम आपको कुछ ऐसी वैबसाइट के बारे मे बताएँगे जहां से आप किसी भी image को pdf मे बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते है.
उनमे से कुछ photo to pdf converter website का नाम निम्न है-
Smallpdf.com
ilovepdf.com
convert-jpg-to-pdf.net
adobe.com
आप उपर दी गई किसी भी वैबसाइट पर जाकर jpeg to pdf, word to pdf, jpg to pdf, excel to pdf, ppt to pdf मे convert कर सकते है. इन jpg to pdf converter वैबसाइट पर आप सिर्फ किसी भी इमेज या फ़ाइल को पीडीएफ़ मे कन्वर्ट ही नही बल्कि उसको compress भी कर सकते है.
यानि अगर आपने पीडीएफ़ बना ली है और आपको कहीं सबमिट करना है और उस pdf file का size required size से ज्यादा है. तब आप यहाँ बहुत ही आसानी से pdf size reduce कर सकते है.
Online pdf मे convert करने का तरीका
किसी भी फ़ाइल को pdf मे convert करने के लिए बहुत सारी वैबसाइट है लेकिन हम यहाँ पर सिर्फ एक वैबसाइट smallpdf.com का उधारण लेकर आपको समझा रहे है कि आपको jpg to pdf convert कैसे करना है.
Step1: सबसे पहले आपको https://smallpdf.com/jpg-to-pdf/ url को अपने सर्च बार मे paste करके या फिर jpg to pdf converter online लिखकर search करना है. आपको पहली या दूसरी साइट यही देखने को मिलेगी, link पर क्लिक करके साइट मे अंदर चले जाना है.
Step2: इसके बाद आपको choose file पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपनी jpg file select कर लेना है.
Step3: इसके बाद आप अगर चाहे तो वहीं पर दिये add file पर क्लिक करके multiple file को pdf मे convert करने के लिए add कर सकते है.
Step4: सारी फ़ाइल add करने के बाद अब right side मे उपर दिये Convert Button पर क्लिक करना है. अब आपकी file pdf मे convert हो जाएगी.
Step5: जिसके बाद नीचे दिये download button पर क्लिक करके pdf file download कर सकते है. या आप चाहे नीचे दिये गए compress pdf पर क्लिक करके pdf file size reduce कर बाद मे file download कर सकते है.
इस तरह आप किसी भी file को pdf मे convert कर सकते है और सबसे अच्छी बात इस साइट की यह है कि आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नही देना है. हाँ इस साइट के कुछ limited attempt है उसके बाद आपको कुछ पैसे pay करने पड़ते है. लेकिन आप चाहे तो इसके attempt खत्म होने पर किसी अन्य वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.
ऐप की मदद से फ़ाइल को पीडीएफ़ मे कन्वर्ट कैसे करें?
अगर आप android phone का उपयोग करते है तो आप smallpdf.com के ऐप की मदद से भी किसी भी फ़ाइल को पीडीएफ़ मे कन्वर्ट कर सकते है. जैसे पूरा process हमने आपको उपर बताया है वहीं process आपको App पर भी follow करना है और आप किसी भी फ़ाइल को pdf मे convert कर पाएंगे.
smallpdf.com का ऐप google play store पर जाकर download कर अपने मोबाइल मे install कर सकते है.
आज हमने क्या जाना
आज की इस post मे jpg to pdf convert कैसे करें के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की. जहां पर हमने ये भी सीखा की आप jpeg to pdf, excel to pdf, ppt to pdf, word to pdf मे convert कैसे करें. आज के समय मे आपको किसी भी फ़ाइल को पीडीएफ़ मे convert करना आना चाहिए क्योकि आजकल हर जगह office, school,college मे इसका उपयोग होता है.
अगर आपके मन मे किसी तरह का कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपको बहुत ही जल्द reply करने की कोशिश करेंगे.
FAQs
jpeg to pdf मे convert करने के लिए आपको smallpdf.com साइट पर जाकर अपनी फ़ाइल को सिलैक्ट करना है. आप चाहे तो यहाँ multiple file सिलैक्ट कर सकते है. उसके बाद उपर दिये convert button पर click करके file को pdf मे convert कर लेना है.
ppt को pdf मे convert करने के लिए आप उपर बताए गए process को follow कर ppt to pdf convert कर पाएंगे.
हाँ, आप किसी भी फ़ाइल को पीडीएफ़ मे फ्री मे कन्वर्ट कर सकते है.