ITI का फुल्ल फॉर्म क्या होता है | योग्यता,कैरियर,एड्मिशन,ट्रेड के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

iti क्या है, iti course कैसे करें, आईटीआई मे एड्मिशन कैसे ले, iti trade क्या है, iti trade कैसे चुने, iti के सरकारी व प्राइवेट कॉलेज, iti की fees कितनी है. ( ITI kya hai, iti full form in hindi, iti me admission kaise le, iti trade kya hai, iti courses, iti colleges, iti salary kya hai ). के विषय मे आप सर्च कर रहे है. तो आज हम यहाँ पर आईटीआई के बारे मे विस्तार से जानेंगे.

आपने शायद iti के विषय मे जरूर किसी न किसी ने बताया होगा. लेकिन आपको शायद हो सकता है समझ मे ना आया हो. यह एक बेसिक टेक्निकल कोर्स है जिसे हर कोई व्यक्ति 10वीं या 12वीं करने के बाद कर सकता है. इस कोर्स को बहुत ही अधिक मात्रा मे लोग करते है क्योकि इसकी काफी डिमांड है. हर जगह सरकारी नौकरी मे इसकी जरूरत पड़ती है.

कई बार सकरी नौकरी मे आपसे iti के एक trade मे ट्रेनिंग मांग ली जाती है. इसके साथ ही अगर आप प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर रहे है तो भी यह आपके लिए काफी फायदामंद हो सकता है. क्योकि अगर आपने आईटीआई कोर्स कर रखा है तो आपकी प्राइवेट नौकरी मे भी वैल्यू बढ़ जाती है. इस कोर्स को करने के बाद आपको इंडस्ट्री की नॉलेज हो जाती है.

इसीलिए हमने सोचा क्यो न iti क्या है ( what is iti in hindi? ), iti फुल्ल फॉर्म ( what is iti full form ) के बारे मे बताया जाये. साथ ही इसके कोर्स और क्या कैरियर ऑप्शन हो सकते है के विषय मे विस्तार से बताया है. तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए.

आईटीआई फुल्ल फॉर्म ( ITI full form in hindi )

ITI ka full form ” Industrial training institute “ होता है जिसे हिन्दी मे ” औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान “ कहते है. आईटीआई मे एड्मिशन लेने के बाद आप किसी संस्थान मे 6 महीने से 2 साल तक की training प्राप्त करते है. जहां पर आपको व्यपार से संबन्धित जानकारी दी जाती है.

आईटीआई क्या है ( ITI kya hai )

आईटीआई एक औद्योगिक ट्रेनिंग संस्थान होता है जहां पर अलग अलग ट्रेड के विषय मे छात्रो को सिखाया जाता है. उनको ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे आगे चलकर कहीं अपना जीवनयापन कर सके. इस कोर्स मे सबकुछ practicle चीज़ों के बारे मे बताया जाता है. यहाँ पर theory पर ज्यादा ध्यान नही दिया जाता है. इससे फायदा ये होता है कि जब आप कहीं factory या आप अपना भी खुद का रोजगार करते है. तो आपको इंडस्ट्री के बारे मे अच्छी जानकारी होती है और अपना काम सकुशल करने मे सक्षम होते है.

इस कोर्स को करने के लिए आप 10वीं या फिर 12वीं पास होने चाहिए. इसके बाद आपको कॉलेज मे एड्मिशन लेने के बाद एक ट्रेड चुननी होती है. जिसमे आप अपने मनपसंद काम के बारे मे सीखते है.

चलिये आगे हम iti trade क्या होती है के विषय मे विस्तार से जान लेते है.

ITI trade क्या है कैसे चुने?

आईटीआई ट्रेड क्या होती है और आप iti trade कैसे चुनेगे. क्योकि यहीं ट्रेड आपके आगे के भविष्य के बहुत काम आने वाली है इसलिए आईटीआई ट्रेड चुनते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे. ट्रेड आपको अपने इच्छानुसार चुनना है. जो जिस फील्ड मे काम करने मे मज़ा आता हो जिसमे काम करके आप परेशान न हो. ऐसी ट्रेड का चुनाब आपको iti कॉलेज मे एड्मिशन लेने से पहले करना चाहिए.

यहाँ पर हम आपको कुछ आईटीआई trades के बारे मे बताने जा रहे है ताकि आपको कुछ trade के बारे मे समझ आए और आपको अपना मुकाम चुनने मे आसानी हो.

MechinistCarpenter
WelderBook binder
PlumberPattern maker
Mason Building ConstructorAdvance wedding
Foundry ManWire Man
Tool and die MakerTurner
Mechanic DieselHair and skin care
Network TechnicianBaker and Confectioner
ElectricalElectronic Mechanic
Mechanic Motor vehicle ( MMV )Stenography ( English, Hindi )
Computer operator and programming assistantFitter
iti different trades list

आईटीआई करने के फायदे ( ITI karne ke fayade )

आप iti course करने के बाद आप बहुत सारे लाभ उठा सकते है. चाहे आप पढ़ाई कर सकते है या आप चाहे जॉब की तलाश कर सकते है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत ही कम अवधि का कोर्स है. चलिये हम इनके बारे मे विस्तार से जानने की कोशिश करते है ताकि हमको इनके बारे मे अच्छे से समझ आए.

उच्च शिक्षा: आप चाहे तो आईटीआई कोर्स खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई कर सकते है. क्योकि iti करने के आपके पास एक टेक्निकल नॉलेज आ जाती है. इसके बाद आप चाहे तो उसी trade के साथ आप आगे पढ़ाई कर सकते है. आप चाहे तो diploma courses, शॉर्ट टर्म कोर्स जैसे- Advance training institute ( ATI ) या फिर आप All india trade test ( AITT ) देकर भी अपने जीवन मे आगे बढ़ सकते है.

काफी सारे लोगो के पास इतना पैसा नही होता है कि वे इतना महेगा कोर्स कर पाये तो ऐसे मे आईटीआई एक बड़िया ऑप्शन आपके लिए हो सकता है. कई बार लोगो की आर्थिक स्थिति ठीक नही होती है वे लोग चाहते है कि वे पढ़ाई के साथ कुछ पैसे भी कमाए इसलिए iti उनके लिए बहुत अच्छा है.

आईटीआई मे एड्मिशन के लिए योग्यता ( ITI Eligibility )

आईटीआई योग्यता ( ITI eligibility ) क्या है iti institute मे admission लेने के लिए. तो इसका बहुत ही आसान योग्यता आपसे मांगी जाती है जिसमे आपको कम से कम 10 वीं कक्षा 45% प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए. या फिर आप 12वीं के बाद भी iti के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. इसी के साथ आपकी उम्र 14 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इनमे से कुछ ट्रेड आप 8वीं के बाद भी कर सकते है.

प्राइवेट कॉलेज मे आपको एड्मिशन हर जगह मिल जाएगा लेकिन अगर आप किसी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज मे admission लेना चाहते है. तो फिर आपको अपने 10वीं या 12वीं मे बहुत अच्छे अंक कम से कम 70% से उपर आने चाहिए. तभी आपको किसी Government iti institute मे admission मिल पाएगा.

चुनाव का आधार: कॉलेज मे चुनाब का आधार आपके बोर्ड परीक्षा मे आए अंक होते है. इसलिए आपको अगर गवर्नमेंट कॉलेज चाहिए तो आपको अच्छसे मार्क्स लाने होंगे. तभी आपका एड्मिशन वहाँ होगा.

Note: यह पर हम आपको बताना चहेगे की कुछ स्टेट का एक अलग तरीका हो सकता है एड्मिशन लेने का. इसलिए आप जहां से हो वहाँ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर एक बार जरूर चेक कर ले.

आईटीआई कॉलेज ( ITI College in india )

iti top 10 govt industrial training institute के बारे मे हमने आपको बताया है जहां आपको एड्मिशन मिल जाता है. तो आपके कैरियर को एक नई उड़ान लग जाएगी. इसी के साथ आप चाहे तो अपने शहर या फिर जिले मे स्थित आईटीआई कॉलेज मे भी एड्मिशन ले सकते है. तो ये कुछ top 10 govt iti institute की लिस्ट.

  • Govt industrial training institute Purulia
  • Govt industrial training institute, Mandvi ( Surat )
  • Govt industrial training institute for women, Raibareilly
  • Govt industrial training institute, Tiruchendur
  • Govt industrial training institute women, Madurai
  • Govt industrial training institute for women, Namakkal
  • Govt industrial training institute, Sadhaura
  • Govt industrial training institute, Trichy
  • Govt industrial training institute, Ulundarpet
  • Salboni Govt industrial training institute

आईटीआई इंस्टीट्यूट की फीस ( ITI institute fees )

आप आईटीआई करने जाते है तो लगभग जानकारी होनी चाहिए की iti की fees कितनी है. हम आपको यहाँ बता दे कि किसी भी गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट मे आप एड्मिशन लेते है. तो आपको बिलकुल न के बराबर फीस देनी होती है जैसे ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपये. लेकिन यही आप अगर किसी प्राइवेट कॉलेज मे एड्मिशन लेते है तो करीब 10 हज़ार से लेकर 30 हज़ार तक फीस चुकानी हो सकती है.

यह आपके कोर्स पर भी निर्भर करता है. यह अपने कॉलेज मे एड्मिशन लेते समय पता कर सकते है.

आईटीआई के बाद कैरियर ( ITI Career )

काफी सारे लोगो के मन मे ये सबाल होता है कि आईटीआई करने के बाद क्या हमे जॉब मिलेगी या फिर हमारे पास क्या क्या कैरियर ऑप्शन हो सकते है. तो चलिए आइये जान लेते है.

नौकरी: अगर आपका कॉलेज अच्छा है जिसमे आपका placement हो जाता है तो आप नौकरी कर सकते है. इसी के साथ अगर आपकी स्किल्स अच्छी हो जाती है तो आप public sector units ( PSU ) jobs जैसे BSNL, IOCL, ONCG, state wise PWD मे भी अप्लाई कर सकते है. आप चाहे तो प्राइवेट सैक्टर मे भी जा सकते है जिसमे आप construction, texttile, agriculture, energy, welding, refrigenation, air condition इत्यादि मे भी जा सकते है.

स्वरोजगार: आप चाहे तो आप अपना खुद का कोई व्यवसाय भी चालू कर सकते है. आपके पास स्किल्स है तो आप अपना काम चालू करके लोन ले सकते है. आप अनेक तरह के काम कर सकते है जैसे carpenter, welding, automobile, Plumber, Construction worker इत्यादि. आप शुरुआत मे अकेले कर सकते है उसके बाद चाहे तो employes भी रख सकते है.

आईटीआई के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स ( ITI documents required )

ITI के लिए जरूरी documents क्या है ( ITI ke liye jaruri documents kya hai ). अगर आप iti के लिए अप्लाई करना चाहते है. तो इससे पहले iti के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे मे पता होना चाहिए. क्योकि अगर आप आईटीआई के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपके पास ये डॉक्युमेंट्स होना अनिवार्य है. आइये जान लेते है इन डॉक्युमेंट्स के बारे मे.

Marksheet (8th/10th)

Adhar Card

Bank Account details

Passportsize photograph

Signature

Cast Certificate

आईटीआई के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ITI के लिए अप्लाई कैस करें ( How to apply online for ITI? ) ये जन लेना जरूरी है. ITI के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है या फिर ऑफलाइन.

iti मे अप्लाई करने के लिए सारा process online है. आपको अपने स्टेट की iti की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना है जिसके बाद का सारा process हमने कुछ सिम्पल स्टेप्स मे बताने की कोशिश की है आइये समझते है.

Step1> सबसे पहले आपको अपने स्टेट के अनुसार अधिकारिक वैबसाइट पर जाना है.

Step2> इसके बाद एड्मिशन पोर्टल पर जाकर New Registration पर क्लिक करना है.

Step3> इसके बाद कुछ इन्फॉर्मेशन भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाता है.

Step4> रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आपको login कर लेना है.

Step5> इसके बाद आपको payment कर देना है और अपनी choices fillup कर लेनी है.

Step6> choice fill करने के बाद आपको save andए exit बटन पर क्लिक करना है.

Step7> Exit करने के बाद आपको अपना फॉर्म प्रिंट कर लेना है.

ITI merit list

आईटीआई मे अप्लाई करने के बाद आपकी ट्रेड के अनुसार एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है. जहां पर आपके पढ़ाई (8th/10th/12th ) मार्क्स के आधार पर आपको एड्मिशन मिलता है. इसके अलावा कुछ कॉलेज ऐसे भी है जहां अपना iti entrance exam कराया जाता है. जिसके बाद आपको एड्मिशन मिलता है.

यह अलग अलग स्टेट मे अलग अलग process होता है आप आपने स्टेट के अनुसार देख सकते है.

हमे लगता है कि आपको ITI kya hai, ITI full form in hindi क्या है के बारे मे अच्छे से समझ आया होगा. इसके बाद सबसे अहम जानकारी जिसका हर व्यक्ति को इंतज़ार होता है. आईटीआई करने के बाद जॉब कैसे प्राप्त करें.

आईटीआई के बाद जॉब कैसे पाये ( How to get job after ITI? )

आईटीआई करने के बाद जॉब कैसे पाये( ITI karne ke baad job kaise paaye ) यह सबसे अहम मुद्दा है क्योकि हर कोई व्यक्ति अपने जीवन मे सफल होने के लिए करता है. आईटीआई करने के बाद हर किसी के मन मे यह सबाल होता है आपके पैरेंट्स भी आपसे यही कहते है.

ऐसे मे आप चाहे तो आप govt या प्राइवेट दोनों तरह कि नौकरी कर सकते है. अगर आप सरकारी नौकरी जैसे Apprenticesship, Draftsman, junior technician, Civilian post Tradesman Mate इत्यादि मे आप govt द्वारा जॉब निकालने पर आप उसमे अप्लाई कर सकते है. या फिर आप प्राइवेट ऑनलाइन या ऑफलाइन भी जाकर अप्लाई कर सकते है.

या आप चाहे तो आप गवर्नमेंट जॉब्स साइट का इस्तेमाल भी नई जॉब्स देखने के लिए कर सकते है. हम आपको यहाँ पर कुछ पोलपुलर जॉब्स साइटस के बारे मे बताने जा रहे जो आपके बहुत काम आने वाली है.

  • Timesjobs
  • indeed
  • naukari
  • sarkari result
  • Jooble
  • Shine
  • Monster India
  • Freshersworld
  • Glassdoor

आज हमने सीखा

आज हमने सीखा iti kya hai, iti full form in hindi kya hai, आईटीआई मे कौन कौन से ट्रेड या फिर कोर्स होते है. इसी के साथ हमने जाना कि आप कैसे किसी भी iti course मे admission ले सकते है और आपको बताया इसके क्या योग्यता आपके पास होनी. साथ ही साथ हमने जाना आईटीआई के ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें. अगर आपने ITI मे अप्लाई कर दिया तो आप इसके बाद कैसे मेरिट बनती है और आपका एड्मिशन किस आधार पर किया जाता है.

इसी के साथ हमने आपको बताया कि भारत के 10 शीर्ष industrial training institute कौनसे है और उनमे एड्मिशन के लिए आपके कितनी मेरिट आणि चाहिए.

हमे आशा है कि आपको आईटीआई के बारे मे दी गई जानकारी समझ आई होगी अगर आपको किसी चीज़ को समझने मे परेशानी आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. इसके लिए हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे.

अगर आपको कम्प्युटर, internet, apps, finance, deals से संबन्धित जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है. तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom की नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है. ताकि हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.