jio phone me hotspot kaise chalaye: आजकल hotspot का इस्तेमाल सब करते है क्योकि सबको डाटा शेयर करने की जरूरत पड़ जाती है. इसलिए Hotspot का आपके मोबाइल मे होना बेहद जरूरी है. वहीं हम keypad वाले जियो फोन की बात करें तो काफी लोगो का मानना की उसमे hotpspot दिया गया है. लेकिन लोगो को इस बात की जानकारी नही है.
इंटरनेट पर ऑनलाइन काफी सारे ऐसे दावे किए जा रहे है कि आप कुछ setting करके बहुत ही आसानी से hotspot से किसी मे भी इंटरनेट शेयर कर पाएंगे. इसलिए आज हम यहाँ पर जानेगे की क्या सही मे Jio phone मे hotspot चला सकते है.
Jio phone मे इंटरनेट शेयर करने के ये सारे दावे सही है और अगर सही है तो हम यहाँ पर इस पोस्ट जानेगे जियो फोन मे हॉटस्पॉट कैसे चलाये (jio phone me hotspot kaise chalaye). जियो फोन मे हॉटस्पॉट से संबन्धित पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
जियो फोन मे हॉटस्पॉट कैसे चलाये (Jio phone me hotspot kaise chalaye)
हम सभी जानते है जियो फोन एक कीपैड वाला फोन है जो kaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह फोन जुलाई 2017 मे इंडिया मे लॉंच किया गया था इसमे सिर्फ जियो सिम ही काम करता है इसके अलावा आप कोई सिम कार्ड इसमे नही डाल सकते है. इस फोन की कीमत 1500 रुपये रखी गई थी.
पुराने जियो फोन मे दो चीजे कॉल रिकॉर्डिंग और हॉटस्पॉट की सुबिधा नही दी गई थी लेकिन अब jio phone 2021 कीपैड वाले फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी दी जाने लगी. लेकिन अभी भी हॉटस्पॉट की सर्विस जियो फोन मे नही दी जा रही है.
लेकिन इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे यूट्यूब विडिओस और आर्टिक्ल देखने को मिल जाएंगे जहां पर ये बताया जा रहा है. कि आप सिम्पल ट्रिक्स का उपयोग करके अपने कीपैड वाले जियो फोन मे हॉटस्पॉट चला पाएंगे. हम इंटरनेट पर बताई जाने वाली ट्रिक्स को यहाँ पर जरूर बताने वाले है और जानेगे की क्या सच मे यह ट्रिक्स काम करती है.
जियो फोन मे हॉटस्पॉट कैसे चालू करें (Jio phone me hotspot kaise chalu karen)
जियो फोन के लॉंच होने के साथ ही कंपनी ने JioFi Hotspot device को भी लॉंच किया ताकि जिनके पास 4G मोबाइल नही है. वे लोग इस डिवाइस का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे हॉटस्पॉट कनैक्ट कर पाये.
लेकी अगर कंपनी चाहती तो जियो फोन मे ही हॉटस्पॉट का विकल्प दे सकती थी लेकिन कंपनी मे ऐसा नही किया. उन्होने एक डिवाइस को लॉंच किया ताकि लोग JioFi का हॉटस्पॉट के रूप मे इसका इस्तेमाल करें. इससे कंपनी का बहुत बड़ा फायेदा भी हुआ.
इसलिए हम आपको बता दे कि इंटरनेट पर बताए गए तरीको का इस्तेमाल करना अपने समय को बर्बाद करना है. कंपनी जब भी हॉटस्पॉट को जियो फोन मे लॉंच करेंगी या फिर कोई सॉफ्टवेयर अपडेट आएंगी. जिसके बाद आपके जियो फोन मे हॉटस्पॉट सर्विसेस चालू हो जाएंगी.
लेकिन फिर भी हम आपको इंटरनेट पर बताए जा रहे तरीको के बारे मे अवगत जरूर कराएंगे. ताकि आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर देख पाये कि जियो फोन मे हॉटस्पॉट ऑन होता है या नही.
जियो फोन मे हॉटस्पॉट चालू करने का तरीका (Jio phone me hotspot chalu karne ka tarika)
पहला तरीका
- जियो फोन मे आपको setting खोल लेना है.
- इसके बाद आपको ब्लूटूथ को ऑन करना है.
- इसके बाद आपको दूसरे मोबाइल मे जियो फोन के ब्लूटूथ का नाम सर्च करना है और सिलैक्ट कर लेना है.
- अब आपको paired device ऑप्शन मे जाकर internet access के ऑप्शन को सिलैक्ट कर लेना है.
- अब जियो फोन मे हॉटस्पॉट के जरिये दूसरे मोबाइल मे इंटरनेट चलना शुरू हो जाएगा.
दूसरा तरीका
इस तरीके को अपनाने से पहले आपको यह देख लेना है कि आपके जियो फोन मे सॉफ्टवेयर अपडेट है या नही. अगर सॉफ्टवेयर अप टु डेट नही है तो अपडेट कर लें. उसके बाद आपको अपने सेटिंग मे जाकर डाटा कनैक्शन के अंदर apn setting खोल लेना है और Add New Apn setting पर क्लिक करना है. इसके बाद का सारा प्रोसैस हम नीचे समझने की कोशिश करेंगे.
- APN के पहले ऑप्शन मे आपको jio india लिखें.
- दूसरे ऑप्शन identifier मे आपको hotspot लिखना है.
- इसके बाद सीधे आपको Authentication ऑप्शन मे आना है और उसमे CHAP को सिलैक्ट कर लेना है.
- अब आपको अपनी APN सेटिंग सेव कर लेना है. यहाँ से आपका हॉटस्पॉट बनकर तैयार हो जाएगा.
- इसके बाद wifi मे जाकर Advance setting मे जाना है और इसके बाद manage network और Known network पर क्लिक करना है.
- आपने जो हॉटस्पॉट बनाया था वह दिखने लगेगा.
- अब आपको back जाना है और hidden network पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको SSID Network Name मे जाकर Jio india type कर देना है.
- इसके बाद wifi मे जाना है और availble network मे अपने जो हॉटस्पॉट बनाया था वह दिखाई देने लगेगा.
- अब आप आसानी से किसी को इंटरनेट शेयर कर सकते है.
तीसरा तरीका
इस तीसरे तरीके मे आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताई गई है जिसको फॉलो करने पर आपका इंटरनेट कनैक्ट हो जाएगा. ऐसा इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है आइये समझते है इन ट्रिक्स को.
- सबसे पहले आपको अपने जियो फोन का wifi खोल लेना है.
- इसके बाद आपको wifi advance setting मे जाना है.
- अब आपको manage network पर क्लिक करना है.
- यहाँ से आपको jio hidden network को चुनना है.
- और अब आपको दूसरे स्मार्टफोन मे वाईफाई कनैक्ट कर लेना है आपका इंटरनेट चलने लगेगा.
इंटरनेट पर बताए जा रहे तरीको मे ये कुछ तरीके है जिनकी मदद से जियो फोन मे हॉटस्पॉट को enable कर सकते है. लेकिन ये ट्रिक्स कितनी सही है आप हमे कमेंट मे जरूर बताए ताकि अन्य लोगो को इन ट्रिक्स के सच्चाई के विषय मे पता चले.
जियो फोन मे हॉटस्पॉट कब तक आएगा?
लोगो की बढ़ती डिमांड के कारण कुछ खबरों की माने तो इसपर काम किया जा रहा है और हो सकता है. आगे नए आने वाले जियो फोन मे आपको हॉटस्पॉट का फीचर देखने को मिल जाये.
जैसे आपने देखा होगा कि व्हाट्सएप और फ़ेसबुक कि डिमांड जियो फोन मे की गई तो यह फीचर जियो फोन मे एक सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आ गया. इसके बाद आप व्हाट्सएप और फ़ेसबुक को जियो स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
उत्तर: अभी तक तो नही, लेकिन इंटरनेट पर कुछ लोगो का दावा है कि आप जियो फोन मे कुछ ट्रिक्स को फॉलो कर हॉटस्पॉट चला सकते है.
उत्तर: आप उपर बताई गई कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते है.
उत्तर: माना जा रहा है कि इस पर काम चल रहा है बहुत ही जल्द जियो फोन मे यह फीचर देखने को मिलेगा.
आज हमने सीखा
आज की इस पोस्ट मे हमने जियो फोन मे हॉटस्पॉट कैसे चलाये (Jio phone me hotspot kaise chalaye) के विषय मे जानकारी प्राप्त की. लेकिन हम आपसे से यही कहेंगे कि आप ऐसे किसी भी ट्रिक्स मे अपना समय बर्बाद न करें क्योकि अभी जियो की तरफ से कहीं भी हॉटस्पॉट सर्विस नही दी जा रही है.
लेकिन आने वाले समय मे पुराने फोनस मे कोई अपडेट आती है या फिर हो सकता है. अब आने वाले नए फोनो मे आपको हॉटस्पॉट की सर्विस कंपनी की तरफ से इनबिल्ट देखने को मिल जाएं.
हमे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको टेक्नालजी, कम्प्युटर,इंटरनेट, फ़ाइनेंस एप्स,फुल्लफॉर्म से संबन्धित जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी वैबसाइट पर नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है.
ये भी पढे…
व्हाट्सएप पर खुद से चैट कैसे करें?
बिना मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए व्हाट्सएप कैसे चलाये?
व्हाट्सएप से गैस सिलिंडर बुक कैसे करें?
जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें पूरी जानकारी?
व्हाट्सएप से कोविड वैक्सीन स्लॉट बुक कैसे करें?