JNU का फुल्ल फॉर्म क्या होता है | जेएनयू के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

क्या आप एक उच्च शिक्षण संस्थान मे एड्मिशन लेना चाहते है और अपने गूगल मे सर्च करने पर या फिर किसी के मुह से जेएनयू के बारे मे सुना है और आप JNU क्या और JNU full form in hindi क्या है नही मालूम तो आप इस पोस्ट मे हम जेएनयू के विषय मे जानकारी प्राप्त करेंगे.

JNU क्यो इतना फ़ेमस है क्या कारण है JNU का सैलरी package बहुत high जाता है और JNU मे एड्मिशन लेने का क्या तरीका है.

अगर आपके मन मे भी कुछ ऐसे ही सबाल है तो JNU की fullform और JNU से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी आज हम यहाँ पर जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

जेएनयू का फुल्ल फॉर्म – JNU full form in hindi

JNU full form: Jawaharlal Nehru University है जिसका नाम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया. यह भारत के सर्वश्रेस्ठ यूनिवरसिटि मे से एक है यह दिल्ली मे बिल्कुल हरे भरे Greenary एरिया मे स्थित है.

JNU क्या है ?

JNU दिल्ली मे स्थित एक university है जिसकी स्थापना 1969 मे एक parliament act के तहत की गई जिसका नाम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया.

JNU के स्थापना के लिए 1 september 1965 को राज्य सभा मे bill पारित किया गया था जिसके बाद 1969 मे कॉलेज की नीब रखी गई.

अगर हम इसकी top rank की बात करें तो यह कॉलेज 2016 मे india का तीसरे नंबर का टॉप university थी और 2017 मे पूरे भारत मे दूसरे स्थान पर रहा है. इस विस्वविद्यालय को वर्ष 2017 मे भारत के सर्वश्रेस्थ विस्वविद्यालय की उपाधि से सम्मानित किया गया.

अगर आप इस कॉलेज की history को और अच्छे से समझना चाहते है तो आप wikipedia/jawaharlal_Nehru_University के इस आर्टिक्ल को onlineपढ़ सकते है

JNU मे admission प्राप्त करें?

JNU मे एड्मिशन ले पाना एक सपना होता है क्योकि इसकी मेरिट बहुत high जाती है इसल्ये यहाँ पर एड्मिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको जेएनयू की official https://www.jnu.ac.in पर visit करके आपको वहाँ रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इसके बाद यूनिवरसिटि द्वारा मेरिट निकली जाएगी आप इस मेरिट के अंदर आ जाते है तो आप कॉलेज मे 3 दिन के अंदर जाकर एड्मिशन प्राप्त कर लेना है. अगर आप Jnu मे admission process के विषय मे और जानना चाहते है तो आप shiksha.com/ jawaharlal_nehru_university_delhi पर जाकर एड्मिशन के विषय मे और जानकारी देख सकते है.

12th के बाद एड्मिशन कैसे ले?

JNU मे 12वीं के बाद एड्मिशन ले सकते है इसका सीधा सा process अगर आप BA BSC B.COM जैसे कौर्सेस मे एड्मिशन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके 12वीं मे 90 pcm मे अंक होने चाहिए तभी आप इसके eligible होंगे.

इसके अलावा अगर आप btech मे admission लेना चाहते है तो आपको delhi state द्वारा कराये गए टेस्ट को पास करना होगा तभी आप इसमे एड्मिशन ले सकते है या फिर आप Jeemain के जरीय भी एड्मिशन ले सकते है.

निष्कर्ष – conclusion

आज आपने jnu kya hai है JNU full form in hindi क्या है इसके विषय मे विस्तार से जाना है और यहीं हमने ये भी समझा की JNU admission process क्या है कैसे हम Ba Bsc Bcom Btech मे एड्मिशन ले.

अगर आपको fullforms technology, internet, android, cheap deals और कम्प्युटर से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमे फॉलो कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.