लव की क्या फुल्ल फॉर्म होती है | full form of love in hindi

लव आजकल बहुत कॉमन सा word है क्योकि आजकल सबको कहीं न कहीं किसी न किसी से प्यार हो रहा है लेकिन कितना सच है और कितना झूठ है ये तो सिर्फ lovers को ही पता है इसलिए आज हम love क्या है love full form in hindi क्या है सबकुछ इस पोस्ट मे जानने वाले है.

आजकल आपने आस पास लोगो को देखा होगा कि पड़ोस मे रहने वाले लड़के को अपने कॉलेज की लड़की से प्यार हो गया आजकल बहुत lovers आपको पार्क मे बैठे हुये दिख जाएंगे लेकिन किसी को इसका सही मतलब नही मालूम है. लड़के या लड़की बस अच्छे कपड़े पहनकर, bike पर बैठकर लोगो को दिखावा करते रहते है.

किसी लड़की या लड़के का पीछा करते करते है वो पट जाता या जाती है और फिर उसके बाद दिन रात फोन पर बात होती रहती है और शोना-बाबू करते रहते है जायेदातर cases मे लड़का या लड़की एक दूसरे की जरूरत को पूरा करते रहते है जैसे shopping करना, movies देखना trips पर जाना, gifts देना इत्यादि जैसे कार्य करते है.

फिर एक समय के बाद जब मन भर जाता है तो उसके बाद breakup का time आता है और सब खत्म हो जाता है और फिर वो लड़का या लड़की कुछ समय तक रोना धोना करते है और फिर उसके बाद किसी और के patchup करते है. बस यहीं सिलसिला चलता रहता है.

कुछ cases मे ये love सच्चा होता है तो वे दूसरे का साथ नही छोड़ते है लेकिन love का सही मे अर्थ एक दूसरे का साथ का जीवनभर साथ निभाना होता है न की उनसे shopping और gifts की लालसा रखना. आपको अपनी मर्यादा मे रहकर उसे पाने की पूरी कोशिश करना है.

आपको उस लड़का या लड़की के मन से प्यार करना है नाकी उसके तन से आपको प्यार करना है क्योकि आजकल girlfriend boyfriend बनाना बहुत ही कॉमन बात है लेकिन अगर मन से प्यार करते है तो ज़िंदगी भर साथ निभाएगा और अगर सिर्फ तन यानि शरीर से प्यार किया तो लंबा नही चल पाएगा.

लव का क्या मतलब है (Meaning of love)

लव आपके मन मे स्थित आंतरिक भावना है जिसको आप किसी के कारण अपने अंदर महसूस कर सकते है चूकी हम अपनी भावनाओ को किसी को दिखा नही सकते है इसलिए love शब्द का इस्तेमाल किया जाने लगा. I Love you कहकर आप यह बताते है कि आप उस व्यक्ति की कितनी परवाहा करते है उससे कितना प्यार करते है.

अगर आप किसी से प्यार करते है तो उसकी इज्जत करें और उसे पाने की पूरी कोशिश करें अगर आप किसी से प्यार करते है तो इसका मतलब ये नही है कि आपका उस पर अधिकार हो गया और आप उसे संरक्षित रख सकते है. लेकिन नही, आपको किसी प्रकार की जबर्दस्ती नही दिखानी है आपको उसको बदलने की कोशिश नही करना है नही तो वो प्यार नही है.

लव का फुल्ल फॉर्म क्या है (Love ka full form)

लव के इंटरनेट पर कई सारे फुल्ल फॉर्म्स दिये गए इनमे से कुछ funny है और कुछ का सही मे अर्थ है प्यार इसे लोग हिन्दी मे और इंग्लिश मे अनेक नामो से पुकारते है. जैसे मे हम love कहते है हिन्दी मे प्यार और इसके पर्यायवाची शब्द जैसे इश्क, मोहब्बत,प्रेम,अनुरुक्ति,लगाव इत्यादि.

अगर हम लव की फुल्ल फॉर्म क्या है आइये समझने की कोशिश करते है.

LLife
OOnly
VValuable
EEmotion

लव की अन्य फुल्ल फॉर्म

लव की अन्य कई सारी funny और कुछ अर्थपूर्ण फुल्ल फॉर्म्स भी है जिनका लोग इस्तेमाल करते है अपने दैनिक जीवन मे, आम बोलचाल की भाषा मे. आइये जानते है ये फुल्ल फॉर्म प्यार की अन्य फुल्ल फॉर्म कौनसी है.

लव का पहली फुल्ल फॉर्म

  • L – long lasting
  • O – original
  • V – value
  • E – emotions

लव का दूसरा फुल्ल फॉर्म

  • L – life
  • O – of
  • V – very
  • E – Emotional person

लव का तीसरा फुल्ल फॉर्म

  • L – loss
  • O – of
  • V – valuable
  • E – Education

लव का चौथा फुल्ल फॉर्म

  • L – land of sorrow
  • O – ocean of tears
  • V – valley of death
  • E – End of life

लव का पांचवा फुल्ल फुल्ल फॉर्म

  • L – life’s
  • O – only
  • V – valuable emotions
  • E – Person

लव का छठा फुल्ल फॉर्म

  • L – lost of
  • O – out of mind
  • V – vest of time
  • E – End of life

लव की आधिकारिक फुल्ल फॉर्म (love official full form)

लव जिसे हम हिन्दी मे प्यार कहते है उसका कोई भी आधिकारिक तौर फुल्ल फॉर्म नही होता है. लव एकमात्र एक दूसरे के प्रति emotions या हम कहें कि प्यार करने वालो का एक दूसरे के प्रति एक एहसास होता है.

जिसके कारण दो प्रेमी एक दूसरे के साथ जीवनभर का साथ निभाना चाहते है. एक दूसरे का जीवनभर दुख सुख बांटना चाहते है.

प्रेम कि परिभाषा

लव का सीधा मतलब सिर्फ गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड तक ही सीमित नही होता है. हमारा पहला प्यार हमे हमारी माँ से होता है जिसकी उंगली पकड़कर हम चलना सीखते है. और दुनिया मे एक माँ से ज्यादा प्यार कोई नही कर सकता है.

माँ के प्यार मे कोई लालच नही होता क्योकि एक माँ को इस बात से मतलब नही होता है कि उसका बच्चा कैसा है काला है गोरा, नाटा है, अच्छा दिखता नही है. इन सब बातों से माँ-बाप पर कोई असर नही पड़ता है. उनके लिए सारे बच्चे एक समान है.

लेकिन अन्य किसी लव लालच की भावना शामिल हो सकती है.

आज हमने सीखा

आज की इस पोस्ट मे love का फुल्ल फॉर्म क्या होता है ( love full form in hindi), को हमने यहाँ पर अच्छे से समझने का प्रयास किया है. आज की इस पोस्ट मे इतना तो हमने बहुत ही अच्छे से समझने की कोशिश कि प्यार मे किसी प्रकार कि लालच की भावना, द्वेष की भावना, पाने की जिद इत्यादि जरूरी नही है.

आपको love ka full form पोस्ट पढ़कर कैसा लगा हमे कमेंट मे जरूर बताए. साथ ही प्यार के प्रति आपके क्या विचार है हमे कमेंट करके जरूर बताएं. अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट मे किसी प्रकार का सुधार होना चाहिए तो आप बता सकते है हम आपकी बात पर विचार विमर्श जरूर करेंगे.

ये भी पढे

सिम कार्ड का सिरियल नंबर क्या है कैसे पता करें?

भारत मे कुल कितनी भाषाएँ बोली जाती है उनके नाम?

दुनिया मे सबसे ज्यादा किसी धर्म के लोग है?

pvc adhar card कैसे बनवाएँ, आधार ऑर्डर लिंक कहाँ से प्राप्त करें?