आपको मालूम है कई तरह के smartphones हम लोग इस्तेमाल करते है जिनमे से ही एक है MI कंपनी का smartphone अपने शायद इस्तेमाल किया होगा लेकिन आपको Mi full form in hindi, Redmi Mi किस देश की कंपनी है. इसके मोबाइल फोनस इतने सस्ते क्यो है इत्यादि सबालों पर आज हम बात करेंगे.
पहले कई सारी कंपनियो ने अपना व्यापार सब जगह फैला रखा था क्योकि पहले कुछ गिनी चुनी कंपनियाँ ही हुआ करती जिसमे Samsung, Nokia, Micromax, LG, Motorola, spice इत्यादि जैसी कंपनियाँ अपने phones बेचा करती थी.
लेकिन पहले इनके phones तो ठीक थे लेकिन price बहुत ही ज्यादा हुआ करता था. लोगो के पास इतना budget नही होता था कि वे लोग इनका smartphone खरीद पाये. यहीं अगर आप कम कीमत का smartphone खरीदते थे तो उसमे कुछ खास specification नही हुआ करती थी.
इसके बाद vivo oppo और Mi का smartphone आया जिसके बाद ये spice, Nokia, LG, जैसे ब्रांड थोड़े समय के बिलकुल थम गए थे. इन सबमे Mi कंपनी का smartphone सबसे आगे था जोकि सबसे ज्यादा बिक रहा था.
तो आज हमने सोचा कि क्यो न Mi full form in hindi, what is fullform of Mi?, Mi के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.
एमआई का फुल्ल फॉर्म क्या है (Mi full form in hindi)
Mi ka full form ” Mobile Internet ” होता है इसके अलावा Mi का अन्य फुल्ल फॉर्म Mission impossible माना जाता है क्योकि ऐसा सुनने मे आता है कि इस company ने काफी संघर्ष किया है इसलिए Mi को Mission impossible के नाम से भी जानना जाता है.
Xioami redmi या Mi क्या है(Mi kya hai ?)
redmi chinees electronic company xiaomi का एक subbrand है जोकि 2013 मे officially कंपनी द्वारा बनाया गया था. Bags, shoes, trimmer, laptops, smart tv इत्यादि का निर्माण इस कंपनी द्वारा किया जाता है.

Mi कंपनी phones भी तीन ranges मे लॉंच करती है जिसमे entry level पर Redmi के phones, mid level पर Redmi Note के phones और high end level पर Redmi k के रूप मे आते है.
वहीं xioami upper level के smartphone को लॉंच करती है.
Mi पोपुलर क्यो है(Mi Popular kyu hai)
Mi से पहले android phones को खरीद पाना थोड़ा मुश्किल सा था क्योकि कोई भी कंपनी बहुत महेंगे smartphones को बाज़ार मे लॉंच किया करती थी. वही Xioami Mi की खास बात ये है यह कंपनी कम कीमत मे अच्छे smartphone को बाज़ार मे लॉंच किए.
जिससे लोगो ने खूब ज्यादा मात्रा मे Mi phones खरीदे. यहीं कारण है की xiaomi इतनी ज्यादा प्रशिद्ध हो गई.
Xioami का पहला स्मार्टफोन कब लॉंच हुआ?
Xioami का पहला smartphone 2011 को लॉंच हुआ था जिसका नाम Xioami Mi 1 था. इसकी specification के बारे मे बात करें तो xioami Mi 1 मे 1 gb RAM, Qualcomm snapdragan S3 CPU, Adreno 220 GPU का इस्तेमाल किया गया था. वहीं front camera 2MP, 8MP का rear camera था.
आज हमने क्या जाना
आज हमने सीखा Mi full form in hindi क्या है Mi company के बारे मे जानकारी प्राप्त की जैसे Mi का पहला smartphone कौनसा था कब लॉंच किया गया था. xioami Mi किस देश की कंपनी है. इसी के साथ हमने जाना कि redmi और xioami एक company है.
ये भी पढे…
व्हात्सप्प से सिलिंडर बुक कैसे करें
वोटर लिस्ट मे अपना नाम चेक कैसे चेक करें?
Realme Vaccume cleaner and air purifier कब लॉंच होगा पूरी जानकारी
मेड इन इंडिया कार क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे