MNC क्या होती है? | MNC full form in hindi

आपने शायद MNC के विषय मे कई लोगो के मुंह सुना होगा कि एमएनसी ( MNC ) मे काम करता हूँ या मै ये कोर्स करने के बाद MNC मे काम करने लगूँगा लेकिन क्या आपको MNC क्या होता है MNC full form क्या होती है मालूम है. तो आज हम इस पोस्ट मे MNC के विषय मे विस्तार से जानने वाले है.

एमएनसी मे काम करने के advantages और disadvantages क्या है mnc मे काम करने पर आपको कितनी सैलरी मिलती है. तो अगर आप इस विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढे.

MNC का full form क्या है – MNC full form

MNC की full form “Multi National Corporation” होती है जिसको हम हिन्दी मे “बहु राष्ट्रीय संगठन” कहते है. बहु राष्ट्रीय संगठन हम उस संगठन या कंपनी को कहते है जो एक देश से अधिक देशो मे काम करती हो यानि उस संगठन की संपंत्ति उसके home head office के अलावा भी कुछ अन्य देशो मे भी उसी प्रकार की फैसिलिटी दी जा रही हो.

तो यहाँ पर आपको mnc full form के बारे मे समझ मे आ गया होगा आगे हम MNC क्या होती है के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे.

MNC क्या है?

MNC एक बहु राष्ट्रीय कंपनी या कार्पोरेशन होती है जिसकी संपत्ति और उसकी facilities उसके home head office के अलावा कुछ अन्य देशो मे भी होना चाहिए. वह कार्पोरेशन अपने head office मे बैठकर अपने अन्य देशो के offices को दिशा निर्देशित करते है उसे हम Multinational Company कहते है.

इन्हे हम multinational corporation/ company के अलावा, international corporation, international company, stateless company या transnational corporate organisation कहते है.

एक multinational company अपने head office वाली जगह के अलावा भी कई अन्य देशो मे अपना माल या प्रॉडक्ट सप्लाई करते है एक multinational company के होने से उस देश पर बड़ा सकात्मक प्रभाब पड़ता है और उस देश की economic growth बढ़ती है.

चलिये हम कुछ Multinational corporation के उधारण लेते है ताकि हमको multinational companies के विषय मे और भी अच्छे से समझ आ जाये. ये निम्न है-

TCS, Amazon, apple, microsoft, coca cola, pepsi, mahindra group, IBM इत्यादि ये कुछ multinational corporation है इनके products एक देश मे सीमित न रहकर बल्कि कई देशो मे बेचे जाते है.

भारत मे पहली multinational company east india ने 17 वीं शताब्दी मे पहली बार इंडिया मे visit किया था.

Multinaional Corporationके लाभ

  • MNC देश पर काफी पैसे invest करती है ताकि technology को और बहेतर बनाया जा सके.
  • MNC से कई देश के लोगो को रोजगार के अवसर देखने को मिलते है.
  • यह अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर माल को तैयार करवाती है जिससे प्रॉडक्शन की लागत कम हो जाती है.
  • MNC से सरकार को भारी मात्रा मे income tax या GST कर मिलता है जिससे किसी देश को बहुत फायेदा होता है.

Multinational Corporation से होने वाली हानी

  • Multinational comapnies modern technology का इस्तेमाल करके कम कीमत पर अच्छा माल तैयार कर देती है और कम कीमत पर बेचती है जिससे मेजबान कंपनी के पास उन्नत तरीका न होने की वजह से कम कीमत पर माल तैयार नही हो पाता है और उनको ऊंची कीमतों पर बेचना पड़ता है.
  • इससे देश मे बनाने वाली कंपनी के माल बिकना कम हो जाता है क्योकि उनकी selling price बहुत high होता है इससे देश पर काफी असर पड़ता है.

निष्कर्ष- Conclusion

आज हमने MNC full form और MNC क्या होती है एक multinational company के क्या लाभ और हानियाँ हमने यहाँ पर विस्तार से चर्चा की है. तो उम्मीद है कि MNC full form in hindi मे अच्छे से समझ आया होगा अगर आपका कोई सबाल है तो आप हमसे comment करके पूछ सकते है.

ये भी पढे….

xoxo meaning in hindi | xoxo का इस्तेमाल sirf lovers ही क्यो करते है?

ott plateforms क्या है इस पर latest old websries और movies कैसे देखें?

mobile और computer से PPT कैसे बनाए पूरी जानकारी?

RIP means in hindi | rip का प्रयोग हम श्रद्धांजलि देने मे क्यो करते है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.