आजकल मोबाइल फोन्स के जरिये हम दुनिया मे किसी भी कोने मे बैठे व्यक्ति से किसी भी समय बात कर सकते है. चाहे वो औडियो कॉल या विडियो कॉल कर सकते है और वो भी आपके मोबाइल मे मौजूद एक सिम कार्ड की वजह से. इसी सिम के कारण हम दुनिया मे किसी से भी कहीं भी बात कर पाते है.
हम सभी जानते है कि भारत मे हमारे मोबाइल नंबर 10 डिजिट का होता है. जिसमे एक नॉर्मल आदमी का भारत मे मोबाइल नंबर 6,7,8,9 से ही क्यो शुरू होता है हमारे फोन नंबर के डिजिट 2,3,4,5 से स्टार्ट क्यो नही होते है क्या आपको मालूम है.
अगर आपके मन मे भी कुछ ऐसे ही सबाल आ रहे है कि भारत मे mobile number 6,7,8,9 se kyo shuru hote hai इसलिए आज की पोस्ट मे हम विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे की ऐसा क्यो होता है.
मोबाइल नंबर 6,7,8,9 से शुरू होने के कारण
मोबाइल का नंबर सिर्फ 6,7,8,9 से ही स्टार्ट होता है इसके कई सारे कारण है क्योकि कुछ मोबाइल नंबर गवर्नमेंट के यूज मे लिए ही किए जाते है. इन फोन्स और लैंड्लाइन के इस्तेमाल सिर्फ गवर्नमेंट दफ्तर, enquiry, agency के लिए इस्तेमाल होते है.
वहीं कुछ नंबर का इस्तेमाल मेडिकल उपयोग मे लाये जाते है इसलिए ये नंबर्स किसी भी नॉर्मल आदमी के पर्सनल इस्तेमाल मे नही दिये जा सकते है.
अब 0,1,2,3,4,5 का इस्तेमाल किन-किन जगह पर किया जाता है के विषय मे समझते है.
डिजिट 1 नंबर का उपयोग (1 Number digit use )
एक नंबर ( डिजिट 1 ) का इस्तेमाल गवर्नमेंट सर्विसेस, पुलिस (dial 100), फायर सर्विस (dial 101), एम्ब्युलेन्स (dial 102),women helpline (dial 1091) इत्यादि के उपयोग मे लाये जाते है. सिर्फ गवर्नमेंट बॉडी ही नही बल्कि प्राइवेट कंपनी जैसे एयरटेल, वीआई जियो इत्यादि मे भी इसका इस्तेमाल करते है.
आपको कंपनी की तरफ से कई बार कॉल भी आया होगा तब आपने जरूर देखा होगा कि उनका नंबर ज्यादातर (+1) से ही स्टार्ट होता है.
डिजिट 0 नंबर का उपयोग (0 Number digit use)
0 नंबर डिजिट का उपयोग मुख्य रूप से STD Landline code के लिए किया जाता है. यह भारत मे std code (+0567, +0581) के रूप मे जाना जाता है. इसके अलावा भी कुछ अन्य डिजिट जैसे 2,3,4,5 भी उपयोग मे लाये जाते है.
यानि हम कह सकते है कि ये मुख्य रूप से सिर्फ लैंड्लाइन नंबर होते है. अगर आपके यहाँ भी landline number है तो आप उसमे कॉल लगाकर अपने फोन चेक कर सकते है.
आज हमने क्या जाना
आज की इस पोस्ट मे हमने mobile number 6,7,8,9 se hi kyo shuru hote hai के विषय मे विस्तार से समझने की कोशिश की है. हमारा मोबाइल नंबर 10 डिजिट का होता है और वह हमेशा +91 (country code) से स्टार्ट होता है और उसके बाद आपने हमेशा 6,7,8,9 से मोबाइल स्टार्ट होता है.
हमने ऊपर यह विस्तार से जाना क्योकि 0 से 5 डिजिट तक के नंबर का इस्तेमाल गवर्नमेंट और प्राइवेट कंपनियो के द्वारा किया जाता है. इसी के साथ 0 का उपयोग लैंड्लाइन एसटीडी कोड के रूप मे होता है.
हमे आशा है की आपको मोबाइल नंबर 6,7,8,9 से शुरू होने का कारण समझ आया होगा.