अगर आप एमफ़िल ( M.Phil ) मे अपना career बनान चाहते और इसके बाद P.hd करना चाहते है और आपको m.phil से संबन्धित अनेक प्रकार के सबाल आपके मन मे है. तो आज हम mphil क्या है mphil full form क्या है इसकी तैयारी कैसे करें, के विषय मे इस पोस्ट मे जानेंगे.
इसके साथ ही हम यहाँ पर जानने वाले है कि M.phil करने के बाद हमारे लिए क्या career विकल्प हो सकते है यह कोर्स करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और M.Phil admission process,Fees क्या है. Mphil करने के बाद हमे कितनी सैलरी मिल सकती है.
तो M.phil के बारे मे सब कुछ जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत जरूर पढे ताकि आपको mphil से संबन्धित सारी जानकारी अच्छे से समझ आए.
एमफ़िल ( M.Phil ) Course क्या है
Mphil एक दो साल का post graduation course है इसके लिए आपके पास कोई भी स्ट्रीम जैसे- science, arts, commerce, humanities, law इत्यादि कोई भी कोर्स हो इससे कोई फर्क नही पड़ता है आप Mphil कर सकते है आपको Mphil मे theory पर ध्यान देकर बल्कि Practicle पर ध्यान दिया जाता है.
आपको खुद से अलग-अलग चीज़ों पर रिसर्च करना पड़ता है और जो रिसर्च करके उस study मे पाया है उसे professors के सामने present करना पड़ता है इसलिए आपको यहाँ पर किताबों का ज्ञान नही मिलता है उसे वास्तव मे खुद करके दिखाया जाता है और आपसे करवाया जाता है.
यहाँ पर ऐसा जरूरी नही है की आपको पहले mphil करना होगा उसके बाद ही आप P.hd कर सकते है दोनों ही रिसर्च आधारित प्रोग्राम है आप चाहे तो post graduation करने के बाद सीधे पीएचडी यानि doctrate की degree ले सकते है
Mphil की फुल्ल फॉर्म क्या है – Mphil full form
Mphil की full form: “master of philosophy” कहते है इसे हिन्दी मे “दर्शनशास्त्र मे मास्टर डिग्री‘ कहते है यह एक रिसर्च प्रोग्राम होता है जोकि दो साल का होता है.
Mphil full form in hindi : मास्टर ऑफ फ़िलॉसफ़ि
Mphil full form in english : Master of Philosophy
Master of Philosophy करने के लिए योग्यता
एमफ़िल करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए हम आपको Step by Step हर एक पॉइंट को बताने वाले है इन सारे पहलुओ को आप नीचे लिस्ट मे देख सकते है.
- सबसे पहले एक उम्मीदवार के पास master degree होना अनिवार्य है.
- अपने जिस विषय मे मास्टर किया है उसमे कम से कम 55% अंक होने चाहिए लेकिन यह अलग-अलग कॉलेज के अनुसार होता है.
- अगर अपने कुछ अन्य परीक्षाए जैसे NET, SET, GATE, JRF जैसी परीक्षाए पास की है तो आपको Mphil मे अलग से एक विशेष प्रकार की छूट दी जाती है.
Mphil Course Fees
Mphil करने के अलग-अलग कॉलेज की अलग fees लेकिन हम अगर roughly idea की बात करें तो mphil fees 2000 से लेकर 10,0000 रुपये प्रति वर्ष तक आपको देनी पढ़ सकती है लेकिन mphil के छात्रो को महीने का कुछ stipend भी मिलता है. कुछ universities felloship program एमफ़िल students के चलाती है.
Mphil Course का full syllabus
अगर आपको एमफ़िल के पूरा syllabus जानना है आपको जानना है कि आपके syllabus मे क्या-क्या topic है और क्या-क्या आपको पढ़ना पढ़ेगा. हम यहाँ पर हर subject का सिलैबस नही बता सकते क्योकि यह बहुत बढ़ा है इसलिए आप Shiksha.com/m-phil-master-of-philosophy के इस आर्टिक्ल को पढ़ सकते है यहाँ पर विस्तार मे प्रत्येक विषय का syllabus दिया गया है.
क्या भारत मे Mphil Course बंद कर दिया जाएगा?
new education policy 2020 के अनुसार अब mphil कोर्स आगे नही चलाया जाएगा लेकिन अभी इस पर कोई पूरी तरह से निर्णय नही हो पाया है.
निष्कर्ष – Conclusion
आज हमने Mphil course क्या होता है, mphil full form क्या है के विषय मे विस्तार से जाना है और साथ मे बताया है की आपको एमफ़िल करने के लिए क्या योग्यता है तथा mphil course की fees कितनी है. इसके बाद अंत मे हमने mphil के syllabus के विषय मे भी जानकारी प्राप्त की है.
अगर आपको computer internet, apps, technology, fullforms से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप नोटिफ़िकेशन बैल द्वाकर हमारी वैबसाइट को follow कर सकते है ताकि हमारी आने वाली न्यू पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.
ये भी पढे…
omegle से world मे कैसे किसी भी अजनबी से free video chat करें?
RIP का इस्तेमाल श्रद्धांजलि देने मे ही क्यो किया जाता है-RIP means in hindi
mobile और computer दोनों से ppt कैसे बनाए?
ok शब्द की रचना कैसे हंसी मज़ाक मे हुई- ok full form जाने?
टेलीकॉम company मे fair use policy-FUP क्या होती है>