MTD का फुल्ल फॉर्म क्या है, MTD का उपयोग क्यो और किसलिये किया जाता है, MTD का फुल्ल फॉर्म air force मे, mtd फुल्ल फॉर्म banking मे, MTD फुल्ल फॉर्म sales मे. ( What is full form of mtd?, uses of MTD, MTD full form in airforce, mtd full form in banking, what is mtd meaning in sales?, what is mtd in bpo? ).
आजकल हर चीज़ का हिसाब किताब रखना बहुत जरूरी सा हो गया है. कब से कब तक हमने कितना काम किया और इतने से इतने महीने मे हमारी कंपनी का turn over क्या है. इसके लिए आज हम MTD kya hai, MTD ka full form kya hai के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे.
MTD का फुल्ल फॉर्म क्या है ( MTD ka full form )
MTD ka full form: “Month to date” होता है जिसका मतलब किसी month से लेकर आज से एक पहले का डाटा होता है.
MTD का उपयोग हम अपने काम का आंकड़ा लगाने के लिए करते है कि हमने किसी पुरानी तारीख से लेकर अब तक कितना sales की है कितने clients प्राप्त किए है, का आंकड़ा देखने के लिए किया जाता है.
MTD क्या है ( What is MTD? )
MTD stands for “Months to date” होता है यहाँ पर जब किसी चीज़ का डाटा देखा जाता है तो उस महीने के दिन से लेकर और वर्तमान के एक दिन पहले तक के डाटा को MTD कहते है. MTD मे आज वाले दिन को नही गिना जाता है.
MTD का उपयोग अपने डाटा को analyse करने के लिए किया जाता है जिससे आपको पता लग सके कि आपको कितना मुनाफा हुआ. या फिर आपने इस महीने मे कितना काम किया है. यानि MTD का ज्यादा इस्तेमाल account & finance मे किया जाता है.
या फिर आप online डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम करते है तो आपको मार्केट को analyse करने के लिए आप देखते है कि पिछले महीने इस प्रॉडक्ट का कैसा performance रहा है. क्या हमे इस प्रॉडक्ट के उपर काम करना चाहिए इसलिए MTD यानि month to date को analyse करते है.
अन्य MTD फुल्ल फॉर्म्स ( Other mtd full form )
MTD full form in software | Memory test driver |
MTD full form in account & finance | Month to date |
MTD full form in Physics | Minimum translation distance |
MTD full form in earth science | measerd total depth |
MTD full form in airport code | Mt sandford |
MTD full form in Defence | Material test Directorate |
MTD full form in Maths | Multi districbuted |
MTD full form in banking | Month to date |
MTD full form in sales | Month to date (begining to current date) |
MTD full form in BPO | Month to date (begining to current date) |
MTD Calculate कैसे करें ( How to Calculate MTD? )
mtd आप आपने हिसाब से भी calculate कर सकते है. अपने अनुसार product या फिर अपनी performance डाटा को देख सकते है. या फिर आप internet पर बहुत सारे फॉर्मूला दिये गए जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है. इंटरनेट पर दिये गए एक फोर्मूले मे से एक ये फॉर्मूला है. जिसका इस्तेमाल आप अपना month to date के data को calculate कर सकते है.
Cureent mtd sales = Calculate ( sales [ sales ] ), Month ( Sales [ Created date ] ) = Month ( Today() )
आज हमने सीखा
आज की पोस्ट मे हमने जाना MTD ka full form kya hai, MTD hota kya hai और साथ ही हमने ये भी जाना कि mtd का इस्तेमाल हम कब करते है और क्यो करते है. अगर आपको यह कुछ समझने मे दिक्कत आ रही है या आपके मन मे कोई सबाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.
अगर आपको भी कम्प्युटर internet, technology, mobile apps, deals, fullforms से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom पर नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है. इससे हमारी वैबसाइट पर आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचेगी.
ये भी पढे…
xoxo का उपयोग सिर्फ lovers ही क्यो करते है क्या है इसका मतलब?
दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है 2021 मे?
pwd officer कैसे बने- इसके क्या योग्यता है, के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी.
भारत मे कुल कितने राज्य है और उनके नाम क्या है ?