Mx player की downloaded videos को internal स्टोरेज में कैसे डाले (How to save Mx player downloaded videos in Internal storage) या फिर Mx player की वीडियोस को डाउनलोड कैसे करें। और Mx Player को फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में सेव कैसे करें। तो आज हम इस टॉपिक के बारे में डिटेल्स में बात करने वाले है जिसकी मदद से आप Mx Player की सारी Videos Movies, Webseries, Tv Shows को internal storage मे download कर देख पाएंगे।
Mx Player की वीडियोस, मूवीज, webseries, Songs को Download करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको कोई पैसा pay नहीं करना है जिससे आपको कोई प्रॉब्लम हो कुछ सिंपल steps है जो आपको फॉलो करने है और आप सारी Mx Player की वीडियोस को इंटरनल स्टोरेज में सेव कर पाएंगे जब चाहे आप इसको देख पाएंगे और सबसे अच्छी बात इन सारी वीडियो वेबसिरीज़ को आप किसी दूसरे को भी शेयर कर पाएंगे।
क्योकि Mx Player की वीडियोस को हम download तो कर पाते है लेकिन इसे किसी को शेयर नहीं कर सकते है अगर आप इसे शेयर करते है तो सिर्फ वेबसाइट की लिंक ही जाती है और आप पूरे डाटा को शेयर नहीं कर सकते है।
Mx Player एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप जितनी चाहे वेबसेरीज़ देख सकते है जिसके लिए कोई भी पैसा नहीं देना है ये एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है बहुत ही कम Mb data में मूवीज और webseries को डाउनलोड कर सकते है अगर हम बात करें एक मूवी डाउनलोड करने की तो लगभग आप 300 से 400 Mb में भी डाउनलोड कर पाएंगे।
Mx palyer में webseries के साइज भी काफी कम है एक webseries की एक video आपको करीब 120 से 150 Mb के साइज में आ जायगी तो ये एक बहुत बढ़िया जगह है जहां आप बहुत सारी वीडियोस,मूवीज और webseries, Songs इत्यादि देख सकते है।
तो आइये जान लेते है कुछ सिंपल स्टेप्स जिसकी मदद से आप वीडियोस को इंटरनल स्टोरेज मे डाउनलोड कर पाएंगे।
STEP.1
सबसे पहले आपको Mx प्लेयर की कोई भी वीडियो डाउनलोड कर लेना है जिसका Mx playerमें option दे रखा होता है बस आपको वहीं से डाउनलोड कर लेना है।
STEP.2
वीडियो को डाउनलोड करने के बाद आपको आपको अपने फोन के फाइल्स (Files ) या File manager App में जाना है जोकि आपके फ़ोन अलग-अलग नाम से होता है किसी का Files ,किसी का storage और किसी का मीडिया फाइल्स तो इसमें आपको थोड़ा सा समझना होगा कि आपके फ़ोन में क्या दिया है यह आपको देख लेना है।
#STEP.3
उस फाइल्स में जाकर आपको जाना है आपको अपने फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में जहां पर Android नाम का फोल्डर दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
#STEP.4
Mx प्लेयर के एंड्राइड फोल्डर में जाने के बाद आपको एक डाटा (data ) नाम का फोल्डर दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
#STEP.5
Mx Player में डाटा नाम के फोल्डर में क्लिक करने के बाद आपको कुछ [ COM.MXTECH.VIDEOPLAYER.AD ] का फोल्डर दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
#STEP.6
Mx player के स्टेप 6 में आपको फाइल्स (Files ) नाम का फोल्डर दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको कम से कम 3 से 4 फोल्डर दिखाई देंगे जिसमे से आपको क्लिक करना है [ DOTNOMEDIA ] पर। अगर आपको [ .media ] File न दिखाई दे तो Right side मे Three Dot पर क्लिक करना है.
इसके बाद Show Hidden files पर क्लिक करना करना है.
#STEP.7
इसके बाद आपको [ online_download ] फोल्डर पर क्लिक करना है.
#STEP.8
आपने जो फ़ाइल डाउनलोड को होगी वो आ जाएंगी उसके बाद आपको उस फाइल को long press करके सेलेक्ट करना है और MORE पर जाकर RENAME पर क्लिक करना है वहां पर आपको जोभी फाइल का नाम दे रखा हो उसके आगे .MKV लिख देना है.
और उसके बाद आपको okk पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जिसके बाद फिर ok पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आपकी वीडियो इंटरनल स्टोरेज में सेव हो जाएगी। अब इसके बाद आप इस फाइल को किसी दूसरी लोकेशन में move जरूर कर लेना है। और आप इस वीडियो कभी भी कही भी ऑफलाइन देख पाएंगे और किसी भी व्यक्ति को शेयर कर पाएंगे।
Mx Player videos in internal storage FAQs
उत्तर: हाँ यह बिलकुल आप Mx Player की videos को internal storage मे save कर सकते है. इसके लिए आप उपर दिये गए प्रोसैस को फॉलो करें.
उत्तर: हाँ, आप इसे इंटरनल स्टोरेज मे सेव करके आप इसे किसी को भी शेयर कर सकते है.
ये भी पढे…
वेबसेरीस क्या होती है latest free webseries download कैसे करें?
ews certificate क्या है इसके लिए कैसे अप्लाई करें?
दुनिया की सबसे महंगी कार कौनसी है?
Nice inf