fullform

NCR full form in hindi | NCR मे कौन-कौन से क्षेत्र आते है ?

NCR full form in hindi | NCR मे कौन-कौन से क्षेत्र आते है ?

ncr kya hai,ncr full kya hai,delhi ncr area konse hai,एनसीआर के अंतर्गत कौन कौन से राज्य आते है,NCR meaning in hindi, latest ncr area names.

अगर आपको नही मालूम NCR क्या है और NCR Region मे कौन-कौन से क्षेत्र आते है इसी के साथ NCR की full form क्या है के बारे मे जानना चाहते है तो आप हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

आपने NCR के बारे मे बहुत सुना होगा कि मै Delhi NCR मे रहता हूँ या फिर मेरा college दिल्ली NCR मे है तो आपके मन मे ये प्रश्न जरूर आया होगा कि आखिर NCR का क्या मतलब है NCR Full form क्या है.

NCR क्षेत्र सबसे विकासशील क्षेत्रो मे आते है किसी भी क्षेत्र से जायेदा, NCR जगह पर विकास हमेशा जायेदा रहेगा और वो क्षेत्र हमेशा जायेदा सुंदर दिखाई देगा. तो चलिये NCR full form in hindi के बारे मे विस्तार मे बात करते है.

NCR Area का क्या मतलब है?

आपने अक्सर news paper,media अपने आस पास के लोगो के मुह से NCR के बारे मे जरूर सुना होगा या फिर दिल्ली ncr के बारे मे तो आपने सुना ही होगा.

NCR क्षेत्र उन क्षेत्रो को कहा जाता है जो भारत की राजधानी के महानगरीय क्षेत्रो मे गिनती मे गिने जाते है NCR को हम राजधानी क्षेत्र या फिर महनगरीय क्षेत्र भी कहते है. ये दिल्ली के पूरे क्षेत्र के साथ अपने पास के राज्यो मे कुछ महत्ब्पुर्ण जिलो को कवर करता है.

Delhi भारत की राजधानी है इसलिए वहाँ पर लोग रोजगार के लिए जाने लगे जिससे दिल्ली के स्थाई निवासीओ को बहुत सारी परेशानिओ का सामना करने पड़ता था इसलिए सरकार की एक राढनीती के तहत दिल्ली के अलावा कुछ अन्य राज्य के जिलो को NCR की उपाधि से जोड़ दिया गया.

NCR full form in hindi

NCR का मतलब समझने के बाद NCR की full form जान लेना बेहद जरूरी है कि आखिर NCR की full form क्या है.

  • NCR full form in English – National capital Region
  • NCR full form in hindi – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र

NCR क्षेत्र मे आने वाले राज्यो के नाम

NCR क्षेत्र मे आने वाले राज्य जो राजधानी दिल्ली से सटे हुये है और इन्हे NCR क्षेत्र बनाया है ये निम्न है.

  • दिल्ली
  • हरियाणा
  • राजस्थान
  • उत्तरप्रदेश

ये चार राज्य ही NCR के क्षेत्र मे आते है और इन राज्यो के कुछ गिने चुने जिलो को एनसीआर क्षेत्र माना गया है और वहाँ पर भरी मात्रा मे आपको विकास देखने को मिलेगा.

हरियाणा NCR मे आने वाले जिलो के नाम 

  1. गुड़गांव
  2. झज्जर या बहादुरगढ़
  3. रोहतक
  4. पानीपत
  5. महेंद्रगढ़
  6. रेवारी
  7. सोनीपत
  8. मेवात
  9. पलवल
  10. जींद
  11. कामुक
  12. फ़रीदाबाद
  13. भिवानी

Uttar pradesh ( यूपी ) NCR मे आने वाले जिलो के नाम 

उत्तर प्रदेश मे आने वाले कुल जिलो के नाम  7 है और इनके नाम निम्न है.

  1. मुजफरनगर
  2. गाजियाबाद
  3. हापुड़
  4. बागपत
  5. मेरठ
  6. गौतम बुध नगर /ग्रेटर नोएडा/नोएडा
  7. बुलंदशहर

राजस्थान NCR मे आने वाले जिलो के नाम 

राजस्थान मे केवल दो ही जिलो NCR के अंदर आते है और इनको एनसीआर की श्रेणी मे रखा गया है और ये निम्न है.

  1. भरतपुर
  2. अलवर

निष्कर्ष

मुझे आशा है की आपको ncr full form in hindi के बारे बहुत अच्छे से समझ आया होगा और इसी के साथ एनसीआर के अंदर वाले राज्यो के बारे मे भी हमने detail मे बात की है. किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

1 COMMENTS

  1. I loved as much as you will receive carried out right here. The sketch is attractive, your authored material stylish. nonetheless, you command get got an impatience over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *