NOC full form in hindi | NOC document क्या होता है?

आपने NOC के विषय मे जरूर सुना होगा या आपसे किसी ने NOC सर्टिफिकेट मांगा है कई बार college, organisation मे भी आपसे NOC certificate मांगा जाता है और शायद आपको NOC full form in hindi क्या है, NOC full form kya hai आपको नही मालूम है.

NOC आपके school college किसी organisation या किसी company किसी भी जगह मांगा जा सकता है इसलिए आपको NOC full form in hindi क्या है, ये पता होना चाहिए

तो आज हम NOC kya hai , NOC के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

NOC full form in hindi

NOC full form: No Objection Certificate होती है जिसकी हिन्दी मे full form अनापत्ति प्रमाणपत्र होता है अब इस प्रमाण पत्र का क्या मतलब है.

इस प्रमाण पत्र मे आप ये बताते है कि आपको इस विषय [ अपनी आवश्यकता अनुसार ] मे किसी प्रकार कि आपत्ति नही है ताकि आगे आप किसी प्रकार की आपत्ति को किसी के सामने प्रकट न कर पाये.

NO Objection certificate क्या है?

No objection certificate एक legal certificate होता है जोकि किसी agency, organisation, any institute, और किसी समय व्यक्तिगत रूप से किसी खास कारण से दिया जाता है इसमे आप इस बात को सुनिश्चित करते है कि आपको किसी प्रकार की आपत्ति नही है.

NOC certificate sample

हम यहाँ पर No Objection certificate को उधारण लेकर समझने की कोशिश करते है कि आखिर इसका इस्तेमाल हम कब करते है.

उधारण न.01: अगर आप नेपाल मे रहते है या फिर काम करते है और आप किसी दूसरी country के रहने वाले है आपको किसी काम से या किसी अन्य उद्देशय से पहली बार किसी तीसरे देश मे जाना है तो आपको Embassy द्वारा NOC document दिया जाएगा जिसको आपको भरना अनिवार्य है.

उधारण न.02: यहाँ पर आप जब किसी कंपनी को छोड़ते है या company आपको किसी कारण बाहर निकाल देती है और आपको आपकी सैलरी देने के बाद आपसे ये No Objection form पर sign करवा लेती है.

इस form के अनुसार company आपसे कहती है कि हमने आपकी सैलरी का जोभी balance है वो clear कर दिया है अब आपका भविष्य मे किसी प्रकार का दावा स्वीकार नही किया जाएगा. इस प्रकार का स्टेटमेंट company आपसे लिखवा लेती है.

ऐसा नही है ये rule सिर्फ कंपनी के लिए है आप भी कंपनी से NOC certificate की मांग कर सकते है ताकि आपको किसी अन्य कंपनी द्वारा hire किया जाता है तो पुरानी कंपनी आपसे किसी प्रकार का दावा न कर पाये.

अगर आपको NOC के विषय मे और जानना चाहते है तो आप wiki/noc पर जाकर जायेदा जानकारी प्राप्त कर सकते है.

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने NOC certificate kya hota hai, NOC का इस्तेमाल हम कब करते है NOC full form in hindi क्या है हमने इस विषय मे विस्तार पूर्वक जाना इसी के साथ हमने कुछ उदारण लेकर भी NOC के विषय मे समझा है.

अगर आपको लगता हैकि यहाँ इस आर्टिक्ल मे किसी प्रकार कि कमी रह गई है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम आपसे जल्द संपर्क करेगी.

अगर आपको इसी technology education internet, software, apps और cheap deals इत्यादि से संबन्धित जानकारी पढ़ना पसंद है तो हमारी साइट hindicrush.com की नोटिफ़िकेशन बैल द्वाकर फॉलो कर सकते है इससे हमारी नई आने वाली पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचेगी.

ये भी पढे…

OPD department क्या है- opd full form in hindi.

computer adca course क्या है- adca full form in hindi.

OTT plateforms क्या होते है- ott full form in hindi.

streaming meaning in hindi – live streaming क्या होती है?

wifi full form in hindi – wifi के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.