NRP क्या होता है इसकी फुल्ल फॉर्म क्या है? सम्पूर्ण जानकारी

nrp full form क्या आप एनआरपी के बारे मे गूगल मे सर्च कर रहे है आपको नही मालूम nrp kya hota hai, nrp ka full form क्या है. तो एनआरपी के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

एनआरपी का फुल्ल फॉर्म ( nrp full form )

nrp full form “Neoantal Resuscitation Program” होता है जिसका हिन्दी मे अर्थ नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम होता है. यह प्रोग्राम अमेरीकन अकादेमी Pediatricks के द्वारा संचालित किया जाता है. ताकि नवजात शिशुओ मे जीवन जीने की स्किल्स को पैदा किया जा सके.

nrp क्या होता है?

एनआरपी क्या होता है यह सबाल तो सबके मन मे आता है क्योकि इसका अमरीका मे काफी सुनने मे आता है.

एनआरपी एक अमरीकन अकादेमी ( American Academy of Pediatricks ) द्वारा संचालित किया गया एडुकेशन प्रोग्राम है जिसका एकमात्र उद्देशय नवजात बच्चो मे पुनर्जीवन स्किल्स को आधार बनाना है. इस प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य रूप से 1987 मे हुई थी. जिसे American Heart Association ( AHA ) के नाम से जाना जाता था.

इस प्रोग्राम मे नर्स, डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ सभी के हित मे रखकर बनाया गया ताकि वे पैदा होने वाले नवजात शिशुओ की अच्छे से delivery करवा सके और किसी भी क्रिटिकल स्थिति मे माँ और बच्चे का ध्यान रख सके.

इस प्रकार की स्किल्स डॉक्टर्स, नर्स को ट्रेनिंग देना American Academy of Pedistricks का एकमात्र उद्देशय है. यहाँ तक एनआरपी क्या है, nrp full form क्या है पता चल गया होगा अब इसका प्रोसैस समझने की कोशिश करते है.

प्रोग्राम सीखने के चरण

इस प्रोग्राम को सीखने के दो चरण निर्धारित किए गए है जिसमे अलग अलग प्रकार की कौशल डॉक्टरर्स और नर्स को सिखाये जाते है. आइये इन चरणों को समझते है.

प्रथम चरण: इसमे प्रहले किसी भी स्कूल या फिर कॉलेज की तरह पहले ऑनलाइन स्टडि और उसके बाद टेस्ट कराया जाएगा ताकि आपको प्रत्येक चीज़ का अच्छे से ज्ञान हो.

दितिए चरण: पहले चरण के खत्म और टेस्ट होने के बाद आपको उस टेस्ट के विषय मे आपके सामने प्रैक्टिस कराई जाएगी. उसके बाद आपको करने अकेले या फिर ग्रुप मे करने को कहा जाएगा.

nrp course काम कैसे करता है?

एनआरपी कोर्स किसी भी डॉक्टर नर्स या किसी मेडिकल स्टाफ मे किसी भी परेशानी को समझने की इतनी अच्छी जानकारी और मेडिकल स्टाफ मे एक दूसरे के साथ इतनी अच्छी relationship बनवा देता है. ताकि किसी भी क्रिटिकल कंडिशन मे कोई भी newborn baby को बचाया जा सके.

और किसी भी नवजात को बचाने और उसे अच्छा उपचार देने मे पूरा हॉस्पिटल स्टाफ एक दूसरे के साथ खड़ा हो. इस तरह से कुछ nrp course काम करता है.

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे हमने जाना कि nrp kya hai, nrp full form क्या है. इसी के साथ हमने इसके उद्देशय के बारे मे समझने की कोशिश की और हमने आपको बताया की Neoantal Resuscitation Program ( nrp ) training course कैसे काम करता है.

अगर आपको भी कम्प्युटर, इंटरनेट, मोबाइल apps, fullforms, finance, से संबन्धित जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी वैबसाइट hindicrushcom की नोटिफ़िकेशन वेल दवाकर फॉलो कर सकते है जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंचे.

ये भी पढे…

विटामिन ए से होने वाले फायदा, नुकसान इसकी कमी से होने वाले रोग और स्रोत क्या है?

एमफ़िल कोर्स क्या है, फीस, कैरियर, के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी.

multimedia messaging service क्या होती है mms कैसे भेजे?

Leave a Reply

Your email address will not be published.